पर्यटक स्थल सोनमर्ग में हड़कंप, अचानक आए एवलांच से इमारतें ढकीं… CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

हिमस्खलन की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीमें और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. सबसे पहले यह सुनिश्चित किया गया कि किसी के दबे होने या घायल होने की स्थिति तो नहीं है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है.

नई दिल्ली | Updated On: 28 Jan, 2026 | 08:37 AM

Sonamarg avalanche: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल सोनमर्ग में मंगलवार देर रात ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद लोगों की सांसें थाम दीं. पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में बर्फ खिसकती हुई नीचे आई और कुछ ही पलों में रास्ते, इमारतें और आसपास का इलाका सफेद चादर में दबता चला गया. यह पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भयावह हिमस्खलन में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

रात 10 बजे के बाद मची अफरा-तफरी

अधिकारियों के अनुसार, हिमस्खलन मंगलवार रात करीब 10:12 बजे मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग पर्यटन क्षेत्र में हुआ. अचानक पहाड़ से टूटकर आई बर्फ की दीवार ने नीचे की ओर तेजी से रुख किया और अपने रास्ते में आने वाली कई इमारतों को घेर लिया. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बर्फ का सैलाब कुछ ही सेकेंड में पूरे इलाके को ढक लेता है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए.

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

हिमस्खलन की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीमें और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. सबसे पहले यह सुनिश्चित किया गया कि किसी के दबे होने या घायल होने की स्थिति तो नहीं है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है. प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया गया और आगे किसी खतरे की आशंका को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है.

भारी बर्फबारी से ठप हुआ जनजीवन

सोनमर्ग में हुआ यह हिमस्खलन ऐसे समय में सामने आया है, जब कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है. सोमवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. हालात ऐसे बन गए कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा, क्योंकि काजीगुंड के पास नेव्युग टनल और बनिहाल इलाके में भारी बर्फ जमा हो गई थी. इसके चलते कश्मीर का देश के बाकी हिस्सों से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया.

उड़ानें रद्द, पर्यटक फंसे

मौसम की मार का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी 58 उड़ानें रद्द कर दी गईं. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण रनवे को सुरक्षित नहीं माना गया, जिसके चलते विमानों का संचालन रोकना पड़ा. इससे सैकड़ों पर्यटक घाटी में फंस गए हैं, जो मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.

कई जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले समय को लेकर भी चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 11 जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट घोषित किया है. गांदरबल जिले में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए उच्च खतरे की चेतावनी दी गई है, जबकि अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामुला, कुलगाम, कुपवाड़ा समेत जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन में मध्यम खतरे की चेतावनी लागू की गई है.

सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें. सोनमर्ग की घटना ने एक बार फिर यह याद दिला दिया है कि पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज कितनी तेजी से बदल सकता है और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.

Published: 28 Jan, 2026 | 08:34 AM

Topics: