देश में मॉनसून का मौसम अब भी अपने चरम पर है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाके लगातार बारिश की चपेट में हैं. इस दौरान नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में फिलहाल मौसम स्थिर है, लेकिन ओडिशा में तूफानी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में 29 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी के छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, हौज खास, पालम, महरौली, आईजीआई हवाई अड्डा, इग्नू और गुरुग्राम के आसपास गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि आज शाम के समय बारिश और बिजली गिरने की संभावना अधिक है, इसलिए बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.
यूपी के जिलों में मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश से थोड़ी राहत है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश होने की संभावना है. वहीं, 1 और 2 सितंबर को पूर्वी यूपी के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. सड़कों पर जलभराव और निचले इलाकों में पानी का खतरा बना रह सकता है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.
बिहार में नदी-नालें उफान पर
बिहार के अधिकांश जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में भारी बारिश
उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में यातायात और पैदल यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है. कुछ जिलों में काले बादल छाए रहेंगे, जिससे बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा.
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश
मध्य प्रदेश के खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, बालाघाट, बुरहानपुर और मंडला जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने नागरिकों को निचले इलाकों में पानी जमा होने और नदी किनारे जाने से बचने की चेतावनी दी है.
झारखंड और ओडिशा में अलर्ट
झारखंड में 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, ओडिशा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों और ग्रामीणों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में हालात बेकाबू
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिलों में कल भारी बारिश की संभावना है. बाकी जिलों में लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इस साल अब तक हिमाचल में भारी बारिश से 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून की यह सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. लोगों को सड़क, नदी और पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.