बिहार, उत्तराखंड और एमपी में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले चार दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस समय पश्चिम मध्य भारत और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसम तंत्र कई इलाकों में लगातार बारिश करा रहा है.

नई दिल्ली | Published: 14 Aug, 2025 | 07:21 AM

देश में मॉनसून एक बार फिर पूरी रफ्तार पकड़ चुका है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आसमान बादलों से ढका है और कई जगह झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले चार दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस समय पश्चिम मध्य भारत और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसम तंत्र कई इलाकों में लगातार बारिश करा रहा है.

दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. विभाग के मुताबिक, 14 और 15 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और आसमान ज्यादातर बादलों से घिरा रहेगा.

उत्तर प्रदेश में दो दिन का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है. कहीं-कहीं पर तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है.

बिहार में मूसलाधार बारिश का अनुमान

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के असर से बिहार में आज से बारिश तेज हो गई है. 14 और 15 अगस्त को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यहां मानसून का जोर बना रहेगा.

उत्तराखंड में लगातार बरसात से बढ़ी परेशानी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और सड़क बाधाओं जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. विभाग ने अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि आज के लिए कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है.

मध्य प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय

मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर और पचमढ़ी में झमाझम बारिश हुई, जबकि राजधानी भोपाल में भी शाम होते-होते तेज बारिश ने दस्तक दी. पिछले 24 घंटे में उमरिया जिले में 122.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले 48 घंटों में दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

बारिश से जहां राहत, वहीं सतर्कता जरूरी

लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई जगह जलभराव, बिजली गिरने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियां भी बन रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें.

Topics: