नए साल पर ठंड से कांपेगा उत्तर भारत… जानिए दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में पहले 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके तुरंत बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की तेज गिरावट देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान भी अगले चार दिनों तक सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे बना रह सकता है. इसका असर साफ तौर पर जनजीवन, यातायात और स्वास्थ्य पर पड़ने वाला है.
Today weather: नए साल की शुरुआत उत्तर भारत के लिए कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और कहीं-कहीं बारिश व बर्फबारी के साथ होने जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में पहले 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके तुरंत बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की तेज गिरावट देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान भी अगले चार दिनों तक सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे बना रह सकता है. इसका असर साफ तौर पर जनजीवन, यातायात और स्वास्थ्य पर पड़ने वाला है.
दिल्ली-एनसीआर: बारिश और शीतलहर की आहट
दिल्ली-एनसीआर में नए साल के पहले दिन मौसम बेहद सर्द रहने वाला है. राजधानी में न्यूनतम तापमान करीब 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जो इस सर्दी की पहली बारिश हो सकती है. सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता कम रहेगी. तीन जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे जाने और शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है.
उत्तर प्रदेश: कई जिलों में कोल्ड डे का असर
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अलीगढ़ और संभल में हल्की बारिश के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
पूर्वी यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. लखनऊ में न्यूनतम तापमान करीब 11 और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.
बिहार: घना कोहरा और कंपकंपाती ठंड
बिहार में नए साल के पहले दिन भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. पटना, गया, अरवल और जहानाबाद में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है.
राजस्थान: शेखावाटी में बढ़ेगी ठिठुरन
राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अलवर जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सुबह घना कोहरा छाएगा. शेखावाटी क्षेत्र में 2 से 4 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
जम्मू-कश्मीर: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज, माछिल और पहलगाम जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास और अधिकतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है.
उत्तराखंड: मैदानों में गलन, पहाड़ों में बर्फ
उत्तराखंड के मैदानी जिलों हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में शीतलहर और घना कोहरा बना रहेगा. हल्द्वानी में न्यूनतम तापमान 10.8 और अधिकतम 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. देहरादून में तापमान 6 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है. पर्वतीय जिलों चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.