अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम निपटाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
जब बैंक बंद हों, तब भी आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और UPI जैसे डिजिटल तरीकों से लेनदेन कर सकते हैं. एटीएम से पैसे निकालना भी संभव है.
अगर आप अगस्त में बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए! पहले यह जान लीजिए कि अगस्त 2025 में बैंकों की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं. इसमें राष्ट्रीय छुट्टियां जैसे स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और हर रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं. हफ्ते के तय अवकाश मिलाकर इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
ऐसे में अगर आपने पहले से योजना नहीं बनाई, तो जरूरी काम अटक सकता है या फिर आपको बंद गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ सकता है. इसलिए आगे की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालना बेहद जरूरी है.
अगस्त 2025 की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
3 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
8 अगस्त (शुक्रवार) – गंगटोक (सिक्किम) में तेंडोंग ल्हो रुम फात त्योहार
9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन, झूला पूर्णिमा (कई राज्यों में) + दूसरा शनिवार
10 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
13 अगस्त (बुधवार) – इम्फाल (मणिपुर) में पैट्रियट्स डे
15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, जन्माष्टमी (कुछ राज्यों में)
16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी (कई राज्यों में)
17 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
19 अगस्त (मंगलवार) – अगरतला (त्रिपुरा) में महाराजा वीर बिक्रम किशोर माणिक्य की जयंती
23 अगस्त (शनिवार) – चौथा शनिवार
24 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
25 अगस्त (सोमवार) – गुवाहाटी (असम) में श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि
27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी (कई राज्यों में)
28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन और नुआखाई (ओडिशा और गोवा में)
31 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
क्या करें जब बैंक बंद हों?
जब बैंक बंद हों, तब भी आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और UPI जैसे डिजिटल तरीकों से लेनदेन कर सकते हैं. एटीएम से पैसे निकालना भी संभव है. लेकिन चेक क्लियरेंस जैसे कुछ काम इन छुट्टियों में नहीं हो पाते, इसलिए पहले से योजना बनाना बेहतर रहेगा.
छुट्टियों में भिन्नता हो सकती है
ध्यान रखें कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में समान नहीं होतीं. कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार होती हैं, इसलिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से भी छुट्टियों की पुष्टि जरूर करें.