बाढ़ पीड़ित 28 हजार किसानों को मुआवजा जारी, खाते में पहुंचे 30 करोड़ रुपये
प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की और पीड़ितों से बातचीत भी की. राज्य की ओर से 28 हजार पीड़ित किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर की गई है.
किसानों को बाढ़ और बारिश के चलते चौपट हुई फसल का मुआवजा जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की और पीड़ितों से बातचीत भी की. राज्य की ओर से 28 हजार पीड़ित किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर की गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बाढ़-बारिश से 1685 पशुओं की मौत हुई है. जबकि, राज्य में 4 हजार से ज्यादा ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा है.
37 फीसदी अधिक बारिश से भारी नुकसान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों से कहा कि संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह हमारे संस्कार ही हैं कि कष्ट की इस घड़ी में भी ग्रामीणजन अपनी बात विनम्रता के साथ कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून काल में अब तक 37 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है, जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी. उन्होंने स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया.
28 हजार किसानों को मुआवजा राशि भेजी
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावितों से चर्चा कर 28 हजार से अधिक प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को 30 करोड़ की राहत राशि सिंगल क्लिक से उनके खाते में ट्रांसफर कर दी है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि जरूर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी कुछ इलाकों में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं.
बाढ़ में फंसे पीड़ितों से सीएम ने बात की
मुख्यमंत्री ने शिवपुरी, गुना, दमोह, रायसेन, छिंदवाड़ा के बाढ़ प्रभावितों से वर्चुअली बातचीत की. किसानों ने बताया कि इस बार में जैसी बाढ़ आयी है वैसी पहले कभी नहीं आयी थी. सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान मिले अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि शिवपुरी में दो व्यक्ति बाढ़ में 36 घंटे घिरे रहे और उन्हें प्रशासन ने बाढ़ से बाहर निकाला. इन व्यक्तियों का कहना था कि वे प्रशासन के प्रयासों से ही से बाढ़ से बाहर निकल सके. इसी प्रकार गुना में बाढ़ प्रभावित महिलाओं से मिलने के दौरान सबसे पहले बहनों ने राखी भेंट की.
पीड़ितों को पहले जारी हो चुके 28 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों को 28 करोड़ रूपए की राशि पहले दी जा चुकी है, 30 करोड़ की राशि आज जारी की गई है. उन्होंने कहा कि यह राशि फसल की क्षति को छोड़कर है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का सर्वे किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि वर्ष 2025-26 में राहत के विभिन्न मदों में अब तक 123 करोड़ की राहत राशि प्रभावितों को वितरित की गई है.
1685 पशु बाढ़ की भेंट चढ़े
प्रदेश में अब तक 729.1 एमएम वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा है, जो बहुत कम समय में तेजी से हुई. गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, मंडला एवं अशोकनगर में सर्वाधिक वर्षा दर्ज हुई. इस मानसून में अभी तक कुल 296 जनहानि तथा लगभग 1685 पशुहानि हुई है. साथ ही लगभग 4114 मकानों में क्षति हुई है. बाढ़ की स्थिति में सहायता के लिए टोल फ्री नं-1079 पर सम्पर्क करें.