वर्मी कंपोस्ट यूनिट और गोबर गैस प्लांट लगाने का शानदार मौका, बिहार सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी

किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में सरकार राज्य के सभी जिलों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने के लिए किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है.

नोएडा | Updated On: 12 Jul, 2025 | 12:12 PM

आज के समय में किसान या ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग कमाई के लिए केवल खेती पर ही निर्भर नहीं रहते हैं, बल्कि अलग-अलग व्यवसाय भी करते हैं. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को लेकर ग्रामीण इलाके के लोग सुचारू रूप से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर पाते हैं और अच्छी कमाई भी करते हैं. सरकार द्वार मुहैया कराई जाने वाली सब्सिडी इसमें अहम भूमिका निभाती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार की तरफ से वर्मी कंपोस्ट यूनिट और गोबर गैस प्लांट लगाने पर 50 फीसदी से अधिक सब्सिडी दी जा रही है. अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-2026 से राज्य के सभी 38 जिलों में पक्का वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, गोबर गैस प्लांट और कमर्शियल वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनाने का मौका दे रही है.

वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये

किसानों की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए और प्रदेश में नेचुरल खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में सरकार राज्य के सभी जिलों में वर्मीकम्पोस्ट यूनिट सेटअप करने के लिए किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है. बिहार के कृषि विभाग के अनुसार, किसानों को 75 घन फीट क्षमता के पक्के वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन यूनिट बनाने पर आने वाली कुल लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 5 हजार (दोनों में से जो कम हो) सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे.

प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत उन किसानों को खास सब्सिडी देने की बात कही गई है जो खेती तो करते हीं है लेकिन उनके पास पशुधन भी है. यानी ऐसे किसानों को अधिकतम 3 यूनिट्स तक ऐक्सट्रा सब्सिडी मिलेगाी. आपको बता दें कि सरकार इस योजना के तहत चौथे कृषि रोड मैप 2023-2028 के तहत वितीय वर्ष 2025-2026 के लिए 20 हजार वर्मी कम्पोस्ट यूनिट्स सेटअप करने के लिए 10 करोड़ रुपए की मंजूरी दे चुकी है.

बायो गैस प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई अपने घर में बायो गैस प्लांट लगाना चाहता है तो 2 घन मीटर उत्पादन क्षमता वाले बायो गैस प्लांट को लगाने में आने वाली कुल लागत का 50 फीसदी खर्च या अधिकतम 21 हजार रुपये सब्सिडी और 1,500 रुपए टर्न की राशि जोड़ दें तो कुल मिलाकर 22 हजार 500 प्रति यूनिट दर के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी. आपको बता दें कि सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 100 बायो गैस प्लांट्स सेटअप करने के लिए 22.50 लाख रुपए सब्सिडी का लक्ष्य तय किया गया है.

कमर्शिल वर्मी कंपोस्ट पर भी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार ने कमर्शियल वर्मी कंपोस्ट यूनीट्स लगाने के लिए भी योजना बनाई हैं, जिसके तहत एफपीओ(FPO), किसान उत्पादक समूह, गैर सरकारी संगठन और कृषि विज्ञान केंद्रों को सब्सिडी दी जाएगी.बता दें कि एफपीओ (FPO) की 1000 मीट्रीक टन उत्पादन क्षमता वाली यूनीट्स पर 6.40 लाख रुपए की दर से 40 फीसदी सब्सिडी. स्टार्टअप और गैर सरकारी संगठनों की 2000 मीट्रीक टन उत्पादन क्षमता वाली यूनीट्स पर 12.80 लाख रुपए की दर से 40 फीसदी सब्सिडी.कृषि विज्ञान केन्द्रों की 3000 मीट्रीक टन उत्पादक क्षमता वाली यूनीट्स पर 20 लाख रुपए की दर से 40 फीसदी सब्सिडी शामिल है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत कमर्शियल वर्मी कम्पोस्ट के 10 यूनीट्स लगाने के लिए सरकार की ओर से 2 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.

 

Published: 12 Jul, 2025 | 12:09 PM

Topics: