53 हजार किसानों के खाते में पहुंचा धान का पेमेंट, बिक्री के लिए 4 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण

Paddy Purchase Updates: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद कर रही है. इस बार किसानों की सुविधा के लिए 4143 धान खरीद केंद्र बनाए हैं. 55 हजार से ज्यादा धान बिक्री करने वाले किसानों के खाते में पेमेंट भेजने की शुरूआत कर दी गई है.

नोएडा | Published: 17 Nov, 2025 | 11:54 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में धान की सरकारी खरीद को किसानों का निरंतर साथ मिल रहा है. धान खरीद की नियमित समीक्षा भी हो रही है. इसके मुताबिक धान खरीद में प्रतिदिन किसानों के पंजीकरण में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. आंकड़े इसकी गवाही भी दे रहे हैं. शनिवार दोपहर तक इस खरीद सीजन में अपनी धान की बिक्री के लिए पंजीकृत होने वाले किसानों की संख्या 3.93 लाख पार कर गई. वहीं अब तक 3.12 लाख मीट्रिक टन की भी खरीद हो चुकी है. जबकि, राज्य सरकार ने धान उठान की प्रक्रिया के साथ भुगतान भी शुरू कर दिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद कर रही है. 1 नवंबर से पूर्वी यूपी के जिलों में खरीद जारी है और अन्य जिलों में 1 अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद की जा रही है. राज्य सरकार ने इस बार किसानों की सुविधा के लिए 4143 धान खरीद केंद्र बनाए हैं. वहीं, धान लेकर पहुंच रहे किसानों के लिए क्रय केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

53330 किसानों से की जा चुकी 3.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद

उत्तर प्रदेश सरकार के खाद व रसद विभाग के मुताबिक शनिवार दोपहर तक 53,330 किसानों से 3.12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. उपज उठान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई और इसके साथ ही किसानों को धान का भुगतान भी शुरू किया गया है. सीएम योगी ने किसानों को खरीद के 48 घंटे में भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को धान के लिए सामान्य ग्रेड की धान पर न्यूतनम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2369 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है. वहीं, धान ए ग्रेड के लिए किसानों को 2389 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है.धान खरीद मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 3,93,389 किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी धान की बिक्री के लिए शनिवार तक पंजीकरण भी करा लिया है. सरकार के प्रयासों के चलते राज्य के सभी धान खरीद केंद्र सक्रिय किए जा चुके हैं.

खरीद नमी नियम और पंजीकरण कराने का पोर्टल

विभाग की ओर से किसानों को बताया गया है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी तक धान खरीद होगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 28 फरवरी 2026 तक धान की खरीद जारी रहेगी. किसानों से कहा गया है कि 17 फीसदी नमी तक का धान खरीदा जा सकता है. इसलिए किसान धान को अच्छी तरह सुखाकर, साफ करके क्रय केंद्र पर लाएं.
धान बिक्री के लिए किसान खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA पर पंजीकरण जरूर करा लें. पंजीकृत किसानों से ही धान की खरीद की जा रही है. सभी खरीद केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले हैं.

धान किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर

किसानों को मंडियों, खरीद केंद्र पर किसी भी असुविधा से बचाने के लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है. इन नंबर पर किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसान किसी भी समस्या के लिए जिला कृषि अधिकारी या तहसील और डीएम के यहां भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Topics: