किसानों के साथ बड़ा घोटाला, 6 करोड़ की पेमेंट के लिए 14 किसानों से लोन के नाम पर लाखों रुपये वसूले

किसानों से कई लाख रुपये का फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष ने जालसाजों के साथ मिलीभगत कर किसानों से 14 लाख रुपये से ज्यादा रकम ठग ली. सहकारी क्रेडिट सोसाइटी के जालसाज कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा | Updated On: 7 Oct, 2025 | 02:25 PM

Maharashtra Farmers Fraud Case: किसानों से कई लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने का खुलासा हुआ है. क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष ने जालसाजों के साथ मिलीभगत कर किसानों से 14 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए. जमीन खरीद के लिए 6 करोड़ रुपये के लोन के नाम पर किसानों के साथ घोटाला होने का खुलासा हुआ होने पर आरोपी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष समेत अन्य जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

महाराष्ट्र में सहकारी समिति में घोटाला

महाराष्ट्र के किसानों को सहकारी समिति ने लोन देने के नाम पर ठग लिया है. नवी मुंबई पुलिस ने एक सहकारी क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने नवी मुंबई में संयुक्त रूप से जमीन खरीदने के लिए ऋण देने का वादा करके किसानों के एक समूह से 14.59 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

14 किसानों के समूह से जमीन लोन पर धोखाधड़ी

पुलिस के अनुसार 14 किसानों के एक समूह ने मिलकर नवी मुंबई के नेवली में 3.46 करोड़ रुपये में एक जमीन का प्लॉट खरीदा था. जमीन का भुगतान पूरा करने के लिए उन्होंने ऋण के लिए सहकारी क्रेडिट सोसाइटी से संपर्क किया था. क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को 6 करोड़ रुपये के ऋण (भुगतान और प्लॉट के विकास के लिए) का आश्वासन दिया था.

बहाने से 23 लाख रुपये किसान से लिए

सीबीडी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के रूप में 24 लाख रुपये की मांग की और किसानों से 23 लाख रुपये वसूल लिए. उन्होंने बताया कि किसानों के प्रतिनिधि को ऋण स्वीकृति पत्र, डिमांड ड्राफ्ट और संबंधित दस्तावेजों के स्क्रीनशॉट दिखाए गए, लेकिन वादा किया गया लोन की राशि नहीं दी गई.

अधिकारी ने कहा कि इस बीच क्रेडिट सोसाइटी के अन्य कर्मचारियों ने भी अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे की मांग की और कथित तौर पर उनसे 4.09 लाख रुपये ले लिए. उन्होंने कहा कि जब पूछताछ की गई तो क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष ने 12.5 लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष राशि वापस नहीं की. उन्होंने कहा कि कथित धोखाधड़ी अगस्त और अक्टूबर 2024 के बीच हुई थी.

समिति अध्यक्ष समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज

किसानों के प्रतिनिधि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर रविवार को क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष और तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कथित वित्तीय धोखाधड़ी की जांच जारी है.

Published: 7 Oct, 2025 | 02:11 PM

Topics: