छोटी जोत वाले किसानों को लाभकारी खेती की तकनीकियां और बारीकियां कृषि वैज्ञानिक बताएंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कम खेत वाले किसानों को नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के जरिए किसानों को खेती की नई विधियां, उन्नत बीज और आधुनिक खेती का तरीका सिखाया गया है. अब किसानों की जिम्मेदारी बनती है कि वे आधुनिक विधियों को अपनाकर पारंपरिक फसलों की खेती कर उत्पादन बढ़ाएं.
राजस्थान के बीकानेर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए सरकार काम कर रही. कृषि वैज्ञानिकों को निर्देशित किया गया है कि जलवायु अनुकूल उन्नत किस्मों को विकसित करें, ताकि कम लागत में ज्यादा उत्पादन हासिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि किसानों को कमाई बढ़ाने के लिए एकीकृत खेती मॉडल को अपनाना चाहिए.
छोटे खेतों को लाभकारी बनाने पर जोर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम मिलकर छोटे खेतों में लाभकारी खेती करने पर जोर दे रहे हैं. किसानों को फसलों के साथ पशुपालन करना चाहिए. बकरी-भेड़ और मधुमक्खी पालन जैसे रोजगारों को भी किसान अपनाएं, जिससे उनकी दोहरी कमाई हो सके. एकीकृत खेती के जरिए 12 महीनें खेत से उत्पादन और बाजार में बिक्री कर कमाई कर सकें.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
ICAR के वैज्ञानिक किसानों को आधुनिक खेती विधियां बताएंगे
कृषि मंत्री ने कहा किसान अन्नदाता है, जीवनदाता है, और कृषि मंत्री के रूप में उसकी सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज मैं छह ICAR संस्थानों के साथ बैठक कर बीकानेर–मारवाड़ अंचल के लिए खेती की विशेष योजना तय करूंगा और आवश्यक निर्देश देकर जाऊंगा. ICAR संस्थानों के वैज्ञानिकों को उन्नत किस्में विकसित करने और किसानों को आधुनिक विधियों को अपनाकर खेती के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं.
3 करोड़ महिलाओं की कमाई 1 लाख से ज्यादा कराना टारगेट
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना तो मैंने तय किया कि, मध्यप्रदेश की बेटियों की शादी सरकार करेगी. और आज लाखों शादियां हर साल हो रही हैं- कन्या विवाह कोई साधारण कार्यक्रम नहीं, यह तो महायज्ञ है, जिसमें अखंड ज्योति जल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में महिला कल्याण का एक महायज्ञ चल रहा है. आज हिंदुस्तान में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदियाँ बन चुकी हैं, और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से यह संख्या जल्द ही 3 करोड़ के पार जाएगी.