धान की अच्छी पैदावार चाहिए? बुवाई से पहले अपनाएं ये 4 जरूरी टिप्स

अगर आप अच्छी धान की पैदावार चाहते हैं तो खेत की सही तैयारी बेहद जरूरी है. ये चार आसान टिप्स धान की पैदावार बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे.

नोएडा | Updated On: 8 Jul, 2025 | 10:15 PM

अगर आप चाहते हैं कि आपकी धान की फसल खेत में लहराए तो सबसे जरूरी काम है खेत की सही तैयारी. क्योंकि, अच्छी शुरुआत ही आधी जीत होती है. खेत अगर ठीक से तैयार नहीं हुआ तो चाहे आप बीज कितना भी अच्छा डालें या खाद-पानी भरपूर दें, फसल का उत्पादन कम हो सकता है. खासकर उन किसानों के लिए जो बरसात के बाद धान की रोपाई की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये 4 टिप्स बहुत काम की हैं.

1. सबसे पहले करें गहरी जुताई

धान की खेती  के लिए मिट्टी का भुरभुरा और मुलायम होना बहुत जरूरी है. इसलिए पहली और सबसे जरूरी प्रक्रिया है खेत की गहरी जुताई. इससे मिट्टी के नीचे छिपे कीड़े-मकोड़े खत्म हो जाते हैं और खेत में हवा का अच्छा संचार होता है. इसके अलावा, मिट्टी का ढांचा भी सुधरता है, जिससे जड़ें आसानी से फैल पाती हैं.

2. खेत को समतल करना न भूलें

जुताई के बाद खेत में पानी भरकर पाड़ (लेवलिंग) करना जरूरी होता है. पाड़ का मतलब है खेत को समतल करना ताकि पानी रुके और बराबर फैले. पाड़ करने से दो फायदे होते हैं. पहला ये कि एक, खेत में नमी लंबे समय तक बनी रहती है, दूसरा, खरपतवार यानी अनचाही घासें आसानी से नष्ट हो जाती हैं. इससे धान के पौधों को पोषक तत्वों की पूरी मात्रा मिलती है.

3. बीज क्यारी से शुरुआत करें

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धान की खेती में सीधे खेत में बीज बोने की बजाय बीज क्यारी बनाना एक परंपरागत और प्रभावी तरीका है. सबसे पहले बीजों को क्यारी में बोया जाता है. जब पौधे थोड़े बड़े और मजबूत हो जाते हैं (करीब 20-25 दिन के बाद), तब उन्हें मुख्य खेत में रोपाई के लिए निकाला जाता है. इससे पौधे जमीन में अच्छे से जमते हैं और पैदावार बढ़ने की संभावना अधिक होती है.

4. निराई-गुड़ाई समय पर करें

धान की खेती में खरपतवार बहुत बड़ी समस्या होती है. ये न केवल खाद और पानी चुराते हैं, बल्कि फसल को बीमारियों का शिकार भी बना सकते हैं. इसलिए खेत में समय-समय पर निराई-गुड़ाई करना जरूरी है. इससे खेत साफ-सुथरा रहता है और धान के पौधों को पूरी जगह, पोषण और धूप मिलती है. कुछ किसान जरूरत पड़ने पर खरपतवारनाशक का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन इसमें सावधानी बरतनी चाहिए.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेहनत का फल मीठा हो और धान की पैदावार ज्यदा मिले तो बोने से पहले ये 4 तैयारी जरूर करें.  इन चार स्टेप धान की खेती की रीढ़ माना जाता है. शुरुआत सही होगी तो कटाई के समय खुशी और मुनाफा दोनों भरपूर मिलेगा.

Published: 9 Jul, 2025 | 06:00 AM

Topics: