
दुनिया भर में इलायची का उपयोग खाने-पीने, मिठाइयों और विभिन्न प्रकार के मसालों में किया जाता है. बाजार में यह काफी महंगी कीमत में मिलती है. इसे घर पर आसानी से उगा सकते है.

top state in cardamom production

इसके नियमित सेवन से तनाव कम होता है और सांसो की दुर्गंध को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही यह पेट की समस्या को दूर कर पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है.

आमतौर पर इलायची की खेती पहाड़ी इलाकों में होती है, लेकिन आप इसे अपने घर के आंगन या बालकनी में भी उगा सकते हैं. घर पर इलायची का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले सही गमला या कंटेनर चुनें.

इलायची के पौधे को गर्म और नम जलवायु की जरूरत होती है, इसलिए इसे ऐसे स्थान पर उगाएं जहां पर्याप्त धूप मिले लेकिन ध्यान रहे कि पौधे को सीधी धूप की बजाय छायादार धूप मिले.

इस पौधे के लिए नम और हल्की उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है. इसके अलावा आप चाहें तो गमले में पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें 50 प्रतिशत कोको पीट और 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट होता है.

अब इसके बीजों को गमले में अच्छे से फैला कर मिट्टी से ढक दें और हल्के हाथों से इन पौधों में पानी डालें. बीजों को अंकुरित होने में 2-3 दिनों का समय लग सकता है.

मालाबार इलायची की खेती से 12 साल तक कमाए मुनाफा, फोटो क्रेडिट- pexels