देश में आज भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें चक्की के आटे की रोटी ही पसंद होती है. ऐसे लोग पैकेट के आटे की जगह चक्की का ही आटा खरीदते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि केंद्र सरकार के अधीन सहकारी समिति नेफेड (NAFED) ने अपना चक्की आटा लॉन्च किया है. जो कि स्वादिष्ट भी है और शुद्ध भी है. यह आटा उपभोक्ताओं को किफायती दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इस चक्की आटे को लॉन्च करने के बाद नाफेड अपनी उपभोक्ताओं पर अपनी पकड़ और मजबूत बना सकेगा.
ऑनलाइन मंगवा सकेंगे चक्की आटा
बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती है. नेफेड भी उसी प्रयास का एक हिस्सा है. जिसके जरिए लोगों को खाने के सामान की चीजें खुले बाजार से कम कीमतों पर उपलब्ध कराया जाता है. इसी कड़ी में नेफेड ने अब चक्की आटा लॉन्च किया है. उपभोक्ताओं के लिए यह चक्की आटा कम दाम पर उपलब्ध रहेगा. बता दें कि नेफेड पहले से हीअपने स्टोर्स और वैन के जरिए भी सब्सिडी वाले खाद्यान्न की बिक्री कर रहा है.

NAFED Atta
भारत ब्रांड नाम से बिकते हैं फूड प्रोडक्ट्स
उपभोक्ताओं को फ्रूड प्रोडक्ट्स खरादने में ज्यादा कीमत जैसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए नेफेड भारत ब्रांड नाम से बाजार भाव से कम कीमतों पर दाल, प्याज, आलू समेत कई अन्य फूड प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है. इसके साथ ही नेफेड ने समय रहते बाजार की नब्ज टटोली और खुद के स्टोर्स, वैन से बिक्री के साथ ही रिलायंस रिटेल और बिग बास्केट जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरु कर दी थी. जिसके बाद उपभोक्ता केवल नेफेड की ही साइट से ही नहीं बल्कि रिलायंस स्टोर और बिग बास्केट जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
नेफेड बेच रहा आटा, दाल, चावल
अपने चक्की आटा के लॉन्च के साथ ही वर्तमान में नेफेड भारत ब्रांड के नाम से आटा, चना दाल समेत अन्य दालों की बिक्री भी कर रहा है. इसके साथ ही नेफेड ने चावल की बिक्री भी शुरु कर दी है. बता दें की नेफेड बाजार की तुलना में करीब 40 फीसदी कम कीमत पर खाद्य सामान उपलब्ध कराता है.