मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार निरंतर प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत रहती है. प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करती है कि प्रदेश का कोई भी कोना विकास के प्रकाश से वंचित न रह जाए. रीवा जिले के सिरमौर में एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ये मध्यप्रदेश के विकास का दौर है. विकास के कामों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सीएम यादव ने किसानों के लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की. प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि सरकार प्रदेश के हर गांव में सिंचाई की उचित सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार गौपालन को भी बढ़ावा देगी. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.
501 नए खेत तालाबों का लोकार्पण
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन योजना के तहत सीएम मोहन यादव ने करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 501 खेत तालाबों का लोकार्पण किया. सीएम यादव ने कहा कि बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकास कार्य हो रहे हैं. इसी कड़ी में रीवा में जिन 501 खेत तालाबों का लोकार्पण किया गया है , उनकी मदद से जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा और फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए किए गए हर संकल्प को पूरा कर रही है.
नदी जोड़ो अभियान से मिलेगी सिंचाई की सुविधा
एमपी के सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के साथ-साथ सिंचाई सुविधाओं का विकास भी कर रही है. प्रदेश सरकार के नदी जोड़ो अभियान के तहत सरकार प्रदेश के हर गांव तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि एमपी में दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है. इसके साथ ही तीसरी नदा जोड़ो परियोजना के लिए मध्य प्रदेश सरकार महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इस अभियान की मदद से किसानों को सिंचाई का पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराया जा सकेगा. जिससे किसानों की फसल तो बढ़ेगी ही साथ में किसानों को आर्थिक तौर पर भी मदद मिल सकेगी.बता दें कि , सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जहां तीन बड़ी नदी परियोजना पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी), केन-बेतवा लिंक और तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना पर काम हो रहा है.
दुग्ध उत्पादन में 20 फीसदी बढ़त
मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 9 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है. सीएम यादव ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना के तहत प्रदेश के गौपालकों को सब्सिडी मुहैया कराएंगे. इस योजना के तहत किसान 25 गाय से लेकर अधिकतम 200 गाय तक पाल सकते हैं. जिसके लिए सरकार की ओर से उन्हें 25 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार गाय का दूध खरीदेगी.