हरी मिर्च की इस किस्म से होगा लाखों का मुनाफा, सरकार सस्ते में दे रही बीज

खुले बाजार में अर्का मेघना किस्म के बीज करीब 450 रुपये प्रति ग्राम की दर पर उपलब्ध हैं. वहीं, एनएससी किसानों को यह बीज 252 रुपये प्रति ग्राम की दर से उपलब्ध करा रहा है.

नोएडा | Updated On: 15 May, 2025 | 04:59 PM

हरी मिर्च भारतीय रसोई का अभिन्न हिस्सा है. हरी मिर्च के बिना खाने का स्वाद अधूरा रहता है. बाजार में हरी मिर्च की मांग सालभर रहती है. लोग हरी मिर्च का सब्जी में इस्तेमाल तो करते ही हैं , साथ ही इसका इस्तेमाल अचार बनाने में भी करते हैं. इसकी खेती सालभर होती है. यानी रबी, खरीफ और जायद तीनों ही सीजनों में किसान इसकी खेती कर सकते हैं. लेकिन इसकी खेती से पहले किसानों को सही किस्म का चुनाव करना जरूरी है ताकि उपज भी अच्छी हो और कमाई भी . हरी मिर्च की ऐसी ही एक किस्म है अर्का मेघना जो कि खेती के लिहाज से बेहद ही अच्छी है. आगे इस खबर में बात करते हैं कि किसान इसके बीज सस्ते में कहां से खरीद सकते हैं.

सस्ते दाम में खरीदें अर्का मेघना के बीज

किसान आर्थिक तौर पर खुद को मजबूत बनाने के लिए कई तरह की व्यवसायिक फसलों की खेती करते हैं. सरकार भी किसानों की हर तरह से मदद करती है. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन हरी मिर्च की हाइब्रिड किस्म – अर्का मेघना के बीज सस्ते दामों में बेच रही है. इस किस्म के बीजों को आप एनएससी (NSC) के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं. साथ ही इसे https://www.mystore.in/ पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं. बता दें कि खुले बाजार में अर्का मेघना किस्म के बीज करीब 450 रुपये प्रति ग्राम की दर पर उपलब्ध हैं वहीं एनएससी किसानों को यह बीज 252 रुपये प्रति ग्राम की दर से उपलब्ध करा रहा है.

Chilli Variety

10gm seeds packet of Arka Meghana

हरी मिर्च की इस किस्म की खासियत

अर्का मेघना हरी मिर्च की एक ऐसी किस्म है जो जल्दी पैदावार देती है. इसकी खेती से किसानों को अच्छा उत्पादन होता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टीकल्चर रिसर्च (आईआईएचआर) के अनुसार अर्का मेघना की प्रति हेक्टेयर खेती से 30 से 35 टन हरी मिर्च और करीब 5 टन सूखी मिर्च की पैदावार होती है. यह एक ऐसी किस्म जो अन्य किस्मों के मुकाबले 10 दिन पहले ही पककर तैयार हो जाती है. यह मिर्च लंबी और पतली होती है, जो पकने पर हल्की-हरी से लाल तक रंग बदलती है.

लाखों में होता है किसानों को मुनाफा

बता दें कि अर्का मेघना की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है . अगर किसान 1 हेक्टेयर जमीन पर इसकी खेती करते हैं तो किसान को करीब 35 हजार तक की लागत आती है. बाजार में इस मिर्च की कीमत 40 से 45 रुपये प्रति किलो होती है. यानी अगर कोई किसान 1 हेक्टेयर जमीन पर इसकी खेती करता है और उसे औसतन 30 टन की पैदावार होती है. 35 हजार की लागत पर किसानों को औसतन 1 लाख तक का मुनाफा होता है.

Published: 15 May, 2025 | 03:42 PM