पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई होगी आसान, किसानों की मेहनत और समय की होगी बचत
पैडी ट्रांस्प्लांटर एक आधुनिक कृषि मशीन है जिसका इसतेमाल से नर्सरी में उगाए गए पौधों को खेत में रोपा जाता है. इस मशीन के इस्तेमाल से किसान खेतों में धान की रोपाई तेज, सटीक और एकसमान कर पाते हैं.
केंद्र और राज्य सरकारें लगातार किसानों को आधिनुक तकनीकों और मशीनों की मदद से खेती करने के लिए प्रोस्ताहित करती हैं. इस कड़ी में सरकार की ओर से खेती में इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिक मशीनें किफायती कीमतों पर भी उपलब्ध कराती है. इन आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल से किसान बेहतर तरीके से खेती कर पाने में सक्षम होते हैं और उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ उत्पादन की क्वालिटी भी बेहतर होती है. इसके अलावा किसानों की मजदूरी , मेहनत और समय , तीनों की बचत होती है. ऐसी ही एक आधुनिक कृषि मशीन है पैडी ट्रांस्प्लांटर (Paddy Transplanter) जिसकी मदद से किसान आसानी से धान की रोपाई कर सकते हैं वो भी कम मेहनत औक समय में.
क्या है पैडी ट्रांस्प्लांटर
पैडी ट्रांस्प्लांटर एक आधुनिक कृषि मशीन है जिसका इसतेमाल से नर्सरी में उगाए गए पौधों को खेत में रोपा जाता है. इस मशीन के इस्तेमाल से किसान खेतों में धान की रोपाई तेज, सटीक और एकसमान कर पाते हैं. ये मशीन 3 तरह की होती है. एक तो मैनुअल ट्रांस्प्लांटर यानी हाथ से चलाई जाने वाली मशीन, दूसरा पावर ट्रांस्प्लांटर यानी जो इंजन से चलाया जाता है और तीसरा ट्रैक्टर चालित ट्रांस्प्लांटर जो कि ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है, जो कि बड़े खेतों के लिए बेस्ट होता है.
कैसे काम करती है ये मशीन
धान की रोपाई से पहले इसकी नर्सरी तैयार की जाती है . पैडी ट्रांस्प्लांटर से धान की रोपाई के लिए सबसे पहले नर्सरी के पौधों को मशीन में लोड किया जाता है. इसके बाद ये मशीन एक तय दूरी और गहराई में पौधों को रोपती है. इस मशीन की मदद से धान की रोपाई कतारों में होती है और तेज गति से होती है जिससे समय की भी बचत होती है. बता दें कि कुछ ट्रांस्प्लांटर ट्रैक्टर से चलाए जाते हैं , वहीं कुछ मशीनें हाथ से या इंजन से चलाई जाती हैं.
मशीन से होने वाले फायदे
पैडी ट्रांस्प्लांटर मशीन से होने वाले फायदों की बात करें तो इसके इस्तेमाल से धान की रोपाई हाथ के मुकाबले 4 से 6 गुना ज्यादा होती है. आज के समय में मजदूर मिलने में बहुत दिक्कत आती है , इस मशीन से वो दिक्कत भी दूर हो जाती है. साथ ही इस मशीन से धान की रोपाई एक समान और सही गहराई में होती है जिसके कारण किसानों का अच्छी पैदावार मिलती है. इस मशीन की मदद से किसानों पौधों की रोपाई सटीक और सही ढंग से होती है , जिसके कारण नर्सरी से निकाल कर पौधों की रोपाई करने के दौरान पौधों को नुकसान होने का खतरा बहुत कम हो जाता है.