अब वो पुराने समय की बात हो गई जब भारतीय किसी भी काम के लिए विदेशी तकनीकों पर निर्भर रहते थे. देश के कृषि क्षेत्र के विस्तार के लिए भी विदेशी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. समय बदल गया है और समय के साथ देश के किसानों की सोच भी बदल गई है. इसी की जीता जागता उदाहरण हैं जयपुर के रहने वाले किसान नरेंद्र गर्वा जो कि मोती मैन के नाम से जाने जाते हैं. नरेंद्र ने खेती में ऐसा नवाचार किया है कि उनका डंका विदेशों तक बज चुका है, और अब जयपुर के रहने वाले नरेंद्र सउदी अरब के लोगों को मोती की खेती करना सिखाएंगे.
ट्रेनिंग देने के लिए साइन किया MoU
रजस्थान के जयपुर के रहने वाले किसान नरेंद्र गर्वा एक प्रगतिशील किसान हैं जिन्होंने खेती में अपने नवाचार से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है. बता दें कि नरेंद्र गर्वा मोती मैन के नाम से जाते हैं और अब मोती मैन सउदी अरब के लोगों को मेती उगाने की यानी मोती की खेती की ट्रेनिंग देंगे. जिसके लिए उन्होंने सउदी अरब की एक एग्रीकल्चर कंसल्टिंग कंपनी से MOU भी साइन कर लिया है. इसके पहले भी नरेंद्र देश-विदेश के कई लोगों को मोती उगाने की ट्रेनिंग दे चुके हैं.
सीप से मोती निकालने में बनाया रिकॉर्ड
नरेंद्र गर्वा पिछले 10 सालों से जयपुर के किशनगढ रेनवाल में मोती की खेती करते आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने मात्र 70 लीटर पानी में 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी सीप से मोती प्राप्त करने का रिकॉर्ड भी बनाया है. बता दें कि इसके लिए नरेंद्र को कई राष्ट्रीय राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. नरेन्द्र गर्वा ने बताया की वो घर में हजारों सिपियों से मोती उगा रहे हैं. इसके लिए वे अपने घर में पानी की छोटी- छोटी टंकियों में इन सीपियों को पाल रहे हैं, साथ ही इन सीपियों से मोती हासिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे देशभर के किसानों को पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग देते हैं जिसके लिए उनके सेंटर पर देश विदेश के कोने – कोने से लोग मोती उगाने की ट्रेनिंग लेने आते हैं.

छोटी-छोटी पानी की टंकी में सीपियां पाल रहे नरेंद्र
लाखों में होती है कमाई
समचार एजेंसी प्रसार भारती के अनुसार मोती की खेती से किसान नरेंद्र गर्वा लाखों की कमाई कर रहे हैं. नरेंद्र ने बताया कि एक सीप करीब 10 से 12 रुपये में मिलती है. इन सीपियों से गोल मोती करीब 18 महीने में तैयार होने लगती है, जबकि डिजाइनर मोती बनने में 10 से 12 महीने का सम. लगता है. उन्होंने बताया कि बाजार में डिजाइनर मोती की कीमत करीब 300 से 600 रुपये तक होती है वहीं, गोल व अर्धगोल मोती की कीमत 500 से 1 हजार रुपए तक होती है.