अब लाइव

सेना की नौकरी छोड़कर शुरू की खेती, अब टमाटर की खेती से कमा रहे सलाना लाखों रुपये 

साल 2001 में सेना से रिटायर होने के बाद फतेहपुर के अरुण कुमार एक अनुमान के अनुसार  हर साल खेती की मदद से 25 से 30 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. 

नई दिल्ली | Updated On: 1 Jul, 2025 | 07:27 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    22 Jun 2025 06:59 AM (IST)

    ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अमेरिका का हमला, डोनाल्ड ने अपनी सेना को दी बधाई

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई. दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है! इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा 2025- हेलिकॉप्टर सेवा बंद, यात्रा मार्ग नो-फ्लाइंग जोन घोषित

    अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. इस बार 1 जुलाई से 10 अगस्त तक यात्रा मार्ग को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. यानी अब तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा तक हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें पैदल, टट्टू या पालकी से ही यात्रा करनी होगी. सरकार ने यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियातन लिया है. ड्रोन, यूएवी, और गुब्बारों जैसी सभी हवाई गतिविधियों पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है, ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    राजपुरा हाईवे पर तेल से भरे टैंकर में लगी आग, चालक की बहादुरी से बचीं कई जानें

    पंजाब के राजपुरा-अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक रिफाइंड तेल से भरे टैंकर के केबिन में अचानक भीषण आग लग गई. टैंकर तेज़ रफ्तार में था, लेकिन ड्राइवर ने बिना घबराए ट्रक रोककर सबसे पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया. चश्मदीदों के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पल भर में जलकर राख हो गया, लेकिन टैंकर में भरा तेल सुरक्षित बच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हाईवे पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    CM फडणवीस बोले – हादसे से पहले ही घोषित किया गया था इंद्रायणी नदी का पुल 'खतरनाक'

    पुणे जिले के मावल में इंद्रायणी नदी पर बना सौ साल पुराना लोहे का पैदल पुल 16 जून की रात भारी बारिश और भीड़ के दबाव से अचानक गिर गया, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत और 51 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह पुल पहले ही खतरनाक घोषित किया जा चुका था और वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे.

    हादसे वाली जगह पर नया पुल बनाने का काम पहले से ही शुरू हो चुका है. फिलहाल मौके पर NDRF की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें रत्नागिरी और रायगढ़ रेड अलर्ट पर हैं, जबकि मुंबई, पुणे, ठाणे, सतारा और नासिक समेत कई जिले ऑरेंज अलर्ट में शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    तकनीकी खराबी और एयरस्पेस बंद होने से एयर इंडिया की 9 इंटरनेशनल उड़ानें रद्द

    मंगलवार को एयर इंडिया ने कुल 9 इंटरनेशनल उड़ानों को रद्द कर दिया, जिनमें 8 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 1 बोइंग 777 पर संचालित की जाने वाली फ्लाइट शामिल थीं. अहमदाबाद से लंदन गैटविक, दिल्ली से वियना, पेरिस और दुबई, बेंगलुरु से लंदन और पेरिस से दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके अलावा, एक SFO (सैन फ्रांसिस्को) से मुंबई जा रही बोइंग 777 फ्लाइट को कोलकाता में तकनीकी समस्या के कारण ग्राउंड कर दिया गया, जिससे वापसी की मुंबई-सैन फ्रांसिस्को उड़ान भी कैंसिल हो गई.

    ड्रीमलाइनर्स की कमी और इजराइल-ईरान युद्ध के चलते एयरस्पेस बंद होने से फ्लाइट टाइम बढ़ गया है, जिससे क्रू पर भी दबाव बढ़ा है. एयर इंडिया ने DGCA से नियमों में ढील की मांग की है ताकि लंबी उड़ानों में क्रू शिफ्ट चल सके. यात्रियों को होटल, रिफंड और रीबुकिंग जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन अचानक कैंसिलेशन से भारी असुविधा हो रही है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    आगरा में आम से लदी मैक्स पलटी, भीषण हादसे में 4 की मौत, 1 की हालत नाजुक

    आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. फिरोजाबाद की ओर से आम भरकर आ रही मैक्स गाड़ी अचानक शाहदरा फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सड़क किनारे टहल रहे तीन लोग और गाड़ी का चालक बुरी तरह से दब गए. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 08:45 AM (IST)

    बिहार में मॉनसून ने दी दस्तक, पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज

    बिहार में दो दिन की देरी के बाद आखिरकार मॉनसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. खासकर पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश के साथ मौसम पूरी तरह बदल गया है. नालंदा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर से लेकर गया और बेगूसराय तक बादलों की गड़गड़ाहट, तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने लोगों को चौंका दिया है. लेकिन बारिश के इस स्वागत के बीच दुखद खबर यह है कि आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी चली गई है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज फिर बरसेंगे बादल, बागेश्वर-पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तराखंड में मानसून अब अपने पूरे तेवर में है. बीते कुछ दिनों से जहां रुक-रुककर बारिश हो रही थी, वहीं आज मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. खासकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इससे निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, देहरादून, हरिद्वार और उत्तरकाशी जैसे इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    MP में मानसून की दस्तक तेज, भोपाल और जबलपुर में आज झमाझम बारिश के आसार

    मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरे रंग में नजर आने लगा है. राजधानी भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में आज मानसून के सक्रिय होने की पूरी संभावना है. प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर राजस्थान और गुजरात से लगे जिलों में आज बादलों की गर्जना के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून समय पर पहुंचा है और अच्छी बारिश की उम्मीद है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. भोपाल, जबलपुर, विदिशा, रायसेन और राजगढ़ जैसे जिलों में आज मौसम खुशनुमा और भीगा-भीगा रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    यूपी में आज कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी 18 जून को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. खासकर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, देवरिया और गोरखपुर जैसे इलाकों में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

    बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसम तंत्र के कारण अगले 48 घंटों में यूपी के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून तक मानसून की पूरी तरह एंट्री हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और तापमान में गिरावट का भी अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 07:45 AM (IST)

    तमिलनाडु–पुडुचेरी–करैकल में 23 जून तक भारी बारिश का अलर्ट

    तमिलनाडु और उसके पड़ोसी पुडुचेरी व कैराइकाल इलाकों के लिए मौसम विभाग ने 23 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज 18 जून से 23 जून तक राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में तेज बारिश और आंधी-तूफान भी देखे जा सकते हैं. IMD के अनुसार, कोराइल, वेल्लोर, रामनाथपुरम और कुछ पठारी क्षेत्रों में विशेषकर मौसम अत्याधिक सक्रिय रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    झारखंड में मॉनसून की जबरदस्त एंट्री, 18-19 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

    झारखंड में इस बार मॉनसून ज़ोरदार अंदाज़ में पहुंचा है. मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को मॉनसून ने राज्य के 18 जिलों को कवर कर लिया और अब अगले 1-2 दिनों में पूरे झारखंड में फैलने की उम्मीद है.

    रांची मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जैसे जिलों में 18 जून को तेज बारिश हो सकती है, जबकि 19 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ और रांची में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी एहतियात अपनाने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मौसम बना सुहावना, आज भी हो सकती है बूंदाबांदी

    दिल्ली में मंगलवार शाम हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी. सड़कों पर पानी की बौछार और हवा की ठंडक ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को भी राजधानी के कई हिस्सों में बादल बरस सकते हैं. तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री तक जा सकता है. यानी आज भी दिल्ली का मौसम रिमझिम और राहत देने वाला रह सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Jun 2025 07:39 AM (IST)

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की चर्चा, CM फडणवीस ने दिया ये जवाब

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की मीडिया रिपोर्ट्स पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. ये दो पार्टियां हैं, दो भाई हैं - उन्हें अपना काम तय करना है. एक बार जब वे अपना फैसला ले लेंगे, तो हम जवाब देंगे. तब तक, मीडिया को अटकलों की पतंग उड़ाने दें. मुझे इस पर प्रतिक्रिया क्यों देनी चाहिए? एक बात मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं. हालांकि हम नहीं जानते कि उनके बीच कितनी वास्तविक बातचीत हो रही है, लेकिन मीडिया में निश्चित रूप से बहुत सारी बातें हो रही हैं. इसलिए अभी के लिए, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Jun 2025 07:35 AM (IST)

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की चर्चा, CM फडणवीस ने दिया ये जवाब

    उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की मीडिया रिपोर्ट्स पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. ये दो पार्टियां हैं, दो भाई हैं - उन्हें अपना काम तय करना है. एक बार जब वे अपना फैसला ले लेंगे, तो हम जवाब देंगे. तब तक, मीडिया को अटकलों की पतंग उड़ाने दें. मुझे इस पर प्रतिक्रिया क्यों देनी चाहिए? एक बात मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं. हालांकि हम नहीं जानते कि उनके बीच कितनी वास्तविक बातचीत हो रही है, लेकिन मीडिया में निश्चित रूप से बहुत सारी बातें हो रही हैं. इसलिए अभी के लिए, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Jun 2025 07:26 AM (IST)

    CM मोहन चरण माझी ने मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, 100 स्टूडेंट्स कर पाएंगे पढ़ाई

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने फूलबनी में 100 सीटों वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज और 650 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग भी मौजूद थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Jun 2025 07:13 AM (IST)

    CM मोहन चरण माझी ने मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, 100 स्टूडेंट्स कर पाएंगे पढ़ाई

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने फूलबनी में 100 सीटों वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज और 650 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग भी मौजूद थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Jun 2025 07:11 AM (IST)

    चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेंगे 25 लाख, CM ने बढ़ाई राशि

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश दिया है.
    इससे पहले सरकार ने प्रत्येक को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Jun 2025 07:03 AM (IST)

    मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंंद, बिष्णुपुर जिले में लगा कर्फ्यू

    मणिपुर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर, मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में 7 जून की रात 11.45 बजे से 5 दिनों के लिए वीसैट और वीपीएन सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे आदेशों का पालन करें. इन जिलों में चार या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बिष्णुपुर में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Jun 2025 07:03 AM (IST)

    अमृतसर में बढ़ाई सुरक्षा, शहर को 4 जोन में बांटा

    ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी पर अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. ADCP विशाल जीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहर को 4 जोन में बांटा गया है. सभी एंट्री प्वाइंट पर चौकियां लगाई गई हैं, ताकि कोई शरारती तत्व शहर में घुसकर माहौल खराब न कर सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Jun 2025 06:55 AM (IST)

    तेजस्वी यादव का भाजपा पर तंज

    जाति जनगणना मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इन(भाजपा) लोगों की मंशा ठीक नहीं है. हमने पहले भी कहा है कि बिहार चुनाव को देखते हुए इन लोगों ने घोषणा की है. हमारे दबाव और पुरानी मांग के कारण इन्होंने इसे कैबिनेट से पास कराया है. हम वर्गों की भी गिनती कराएंगे, जिससे पता चलेगा कि कितनी जातियां हैं और कितने OBC, EBC हैं..."

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Jun 2025 07:04 AM (IST)

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का 80 फीसदी हिस्सा केवल ऋण पर है

    अल्जीरिया में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 1980 से वे(पाकिस्तान) अपने बजट का 20-25 फीसदी रक्षा पर खर्च करते रहे हैं. IMF, सऊदी अरब और अमेरिका उन्हें ऋण देते हैं. उनकी अर्थव्यवस्था का 80 फीसदी हिस्सा केवल ऋण पर है. उनकी अर्थव्यवस्था ऐसी हालत में है कि किसी भी दिन वे अगले सोमालिया या सूडान बन सकते हैं. कोई भी देश उन्हें मदद देगा तो वह अपना पैसा खो देगा."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    31 May 2025 07:01 AM (IST)

    विदेशी छात्रों के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान

    विदेशी छात्रों के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम यहां अच्छे छात्र चाहते हैं. हम सिर्फ ऐसे छात्र नहीं चाहते जो परेशानी पैदा कर रहे हों. हम छात्र चाहते हैं, मैं यहां विदेशी छात्र चाहता हूं... हमारे देश ने हार्वर्ड को बहुत कम समय में $5 बिलियन से ज़्यादा दिया है. यह बहुत दुखद मामला है. यह ऐसा मामला है जिसे हम जीत सकते हैं. हम यह मामला नहीं हार सकते क्योंकि हमें अनुदान देने का अधिकार है. हम इस तरह का कोई अनुदान नहीं देने जा रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हार्वर्ड बहुत अच्छा काम कर रहा है." (सोर्स - व्हाइट हाउस/यूट्यूब)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    30 May 2025 07:00 AM (IST)

    अमेरिकी रक्षा उपसचिव भारत के विदेश सचिव से मिले

    अमेरिकी रक्षा उपसचिव एल्ब्रिज कोल्बी ने 'X' पर लिखा कि आज भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उप NSA पवन कपूर से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अमेरिका-भारत गठबंधन साझा हितों और आपसी सम्मान के आधार पर मौलिक रूप से मजबूत आधार पर है. हम यहां रक्षा विभाग में इस महत्वपूर्ण साझेदारी के हिस्से के रूप में रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 May 2025 07:00 AM (IST)

    शशि थरूर ने अमेरिका में 9/11 स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

    अमेरिका में 9/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम यह याद दिलाने के लिए आए हैं कि यह एक साझा समस्या है लेकिन साथ ही हम पीड़ितों के साथ एकजुटता की भावना से भी आए हैं, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं...यह एक वैश्विक समस्या है...हमें इससे एकजुट होकर लड़ना होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    24 May 2025 06:54 AM (IST)

    निशिकांत दुबे का बड़ा बयान- आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता

    भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, "जिस तरह से हम आतंकवाद से जूझ रहे हैं और जहां हम जा रहे हैं...तो उनको आतंकवाद की परिभाषा पता है क्योंकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. पहलगाम की घटना एक अलग घटना है जहां धर्म के आधार पर पहली बार मारा गया...हम इन बातों को रखेंगे..और जब हम लौट के आएंगे तो मुझे लगता है कि माहौल पूरे दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.."

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 10:05 AM (IST)

    यूपी में 1 जुलाई से शुरू होगा पौधरोपण महाभियान, लखनऊ लगाएगा सबसे ज्यादा पौधे

    उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई 2025 से विशाल पौधरोपण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. सभी सरकारी विभागों को उनके हिस्से का लक्ष्य दे दिया गया है और तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.

    पौधों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रदेश की 1901 नर्सरियों में कुल 52.33 करोड़ पौधे तैयार कर दिए गए हैं. इस बार सबसे ज्यादा पौधरोपण लखनऊ जिले में किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 May 2025 09:11 AM (IST)

    किसानों की डायरेक्ट सब्सिडी के पक्ष में उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से ‘इष्टतम परिणाम’ प्राप्त नहीं होते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के साथ बैठक में ये टिप्पणियां कीं.

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 08:50 AM (IST)

    दक्षिण भारत में अगले 7 दिनों तक बारिश का कहर, कई राज्यों में अलर्ट जारी

    दक्षिण भारत में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक तेज बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है.

    केरल और कर्नाटक में 21, 22, 25 और 26 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है. वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 21 और 22 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 08:10 AM (IST)

    उत्तर भारत में मौसम का मिज़ाज बिगड़ा: कहीं बारिश, कहीं लू का प्रकोप

    उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. 21 से 26 मई के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कभी बारिश, कभी तेज़ हवाएं और कहीं लू का असर दिख सकता है.

    उत्तराखंड में 23 और 24 मई को भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 21 से 23 मई तक लू और गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है.

    इसके अलावा 21 मई को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए ज़रूरी एहतियात बरतें.

  • Posted By: Kisan India

    21 May 2025 07:27 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज बदला-बदला रहेगा मौसम, हल्की बारिश और धूल भरी हवाओं की संभावना

    आज 21 मई को दिल्ली-एनसीआर में मौसम हल्का बदला-बदला रहेगा. दिनभर आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिन के समय गरज-चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

    अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दोपहर में हवाएं तेज़ चल सकती हैं, जबकि शाम होते-होते इनमें थोड़ी कमी आ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 May 2025 07:02 AM (IST)

    गौतम गंभीर ने परिवार के साथ तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

    भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने परिवार के साथ तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 May 2025 07:04 AM (IST)

    ISI को सूचना देने के आरोप में हरियाणा का एक शख्स गिरफ्तार

    हरियाणा के कैथल जिला स्थित गांव मस्तगढ़ चीका निवासी देवेंद्र को कैथल जिला पुलिस ने हाल ही में भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना और ISI को कथित रूप से सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. DSP कैथल वीरभान ने कहा कि कैथल जिला पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमारे विशेष डिटेक्टिव स्टाफ ने गांव मस्तगढ़ चीका निवासी देवेंद्र पुत्र नरवाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. वह ISI को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के दौरान जानकारियां और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारियां भी पाकिस्तानी सेना और ISI को देता था. साइबर थाने में हमारा स्टाफ उसके पास मिले उपकरणों की गहन जांच कर रहा है. जो भी सच सामने आएगा, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी..."

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 08:30 AM (IST)

    PM मोदी की बड़ी बैठक: डोभाल और जयशंकर के साथ जमीनी हालात की समीक्षा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर जम्मू-कश्मीर लौटकर बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अहम बैठक की. इस दौरान पीएम ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति की गहन समीक्षा की और सुरक्षा एजेंसियों को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

    बताया जा रहा है कि यह बैठक बेहद संवेदनशील थी, जिसमें न सिर्फ सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर रणनीति भी बनाई गई. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी विदेश यात्रा रद्द कर भारत लौटने का फैसला लिया है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 08:26 AM (IST)

    उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को मिलेगा सम्मान, आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल

    लखनऊ से एक सकारात्मक पहल की खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामोद्योग के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को पहचान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जुड़ी ऐसी इकाइयां, जिन्होंने उत्पादन, बिक्री और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, उन्हें चयनित कर सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार न केवल उनके कार्य को मान्यता देंगे बल्कि आगे और प्रभावी कार्य के लिए प्रेरणा भी बनेंगे. इच्छुक लाभार्थी 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 07:50 AM (IST)

    गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

    गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप रात 11:26 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र कच्छ में जमीन से 20 किलोमीटर गहराई में था. हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लोगों ने हल्के झटके महसूस किए, लेकिन स्थिति सामान्य बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 07:37 AM (IST)

    सऊदी दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिया और आज दिल्ली लौट आए हैं. इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर तुरंत जरूरी कदम उठाने को कहा. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी विदेश यात्रा अधूरी छोड़ भारत लौट रही हैं. पहलगाम की वादियों में अब सुरक्षा बलों की तैनाती और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 07:31 AM (IST)

    "पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिलना चाहिए" - राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. राहुल गांधी ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर चुके हैं और पीड़ित परिवारों को न्याय और पूरा सहयोग मिलना चाहिए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारीक कर्रा से भी बात की है.

    राहुल गांधी ने कहा कि अब सरकार को यह दिखाना होगा कि हालात वाकई सामान्य हैं या नहीं. उन्होंने लिखा, "देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ. सरकार को अब खोखले दावों की जगह जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी बर्बर घटनाएं दोबारा न हों और मासूम लोगों की जान न जाए."

    यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े "द रेजिस्टेंस फ्रंट" (TRF) ने ली है.

  • Posted By: Kisan India

    23 Apr 2025 07:24 AM (IST)

    दिल्ली में गर्मी का कहर, 43°C तक जा सकता है तापमान

    राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 23 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा, दिन में गर्म हवाएं चलेंगी. तापमान 40-42°C के बीच रहने का अनुमान है. वहीं 24 अप्रैल को लू चल सकती है और तापमान 43°C तक पहुंच सकता है. हवा की गति दिन में 20 किमी/घंटा तक हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा चुभेगी.

‘जय जवान, जय किसान,’ उत्‍तर प्रदेश के एक किसान ने इस नारे को पहले सेना और अब खेती में सच साबित कर दिखाया है. आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍होंने सेना की नौकरी छोड़कर खेती में हाथ आजमाने का फैसला किया. अब इस फैसले से न सिर्फ वह अब लाखों रुपये कमा रहे हैं बल्कि आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे. वह जब छुट्टी में घर आते तो अपने पिता के साथ खेती में हाथ बंटाते और फिर एक दिन उन्‍होंने इसी काम को करने का फैसला कर लिया. काम में तो उनका मन रमा ही, उसके साथ जिस तरहकी कामयाबी पाई, वो मिसाल है. 

किसान परिवार में हुआ जन्‍म 

यूपी के फतेहपुर जिला के तहत आने वाले मलवा के गांव बैला का पुरवा के रहने वाले अरुण कुमार का जन्‍म एक किसान परिवार में हुआ था. यूं तो वह एक किसान परिवार में पैदा हुए थे लेकिन उनका मन हमेशा नौकरी करने को कहता था. सन् 1984 में उन्‍हें इंडियन आर्मी में नौकरी में मिली. अपने नौकरी करने के सपने को पूरा करने और देश की रक्षा के लिये वह पूरा दिल लगाकर नौकरी करने लगे. लेकिन फिर उन्‍हें पोस्टिंग पर घर की याद सताती. जब उन्‍हें याद आती तो वह अक्‍सर अपने पिता को पूरे परिवार के साथ खेतों में काम करते हुये कल्‍पना करने लगते. फिर जब वह  छुट्टी पर घर आते तो पिता के साथ खेती में हाथ बटाते. 

2001 में छोड़ी आर्मी, शुरू की खेती 

धीरे-धीरे उनकी रुचि खेती की तरफ बढ़ती गई और फिर साल 2001 में उन्‍होंने सेना की नौकरी छोड़ दी. अरुण ने खेती बाड़ी को आधुनिक तरीके से करने का संकल्प लिया और गांव वापस आ गए. उन्‍होंने अपनी पोस्टिंग के दौरान देश के अलग-अलग हिस्‍सों में खेती की जितनी भी तकनीकों के बारे में सीखा, उन्‍हें अपने गांव में साकार करने का इरादा कर लिया. वह दिन रात खेतों में मेहनत करने लगे. इन आधुनिक तरीकों से उन्‍होंने गेहूं, धान, तिलहन जैसी फसलों को अंजाम दिया. लेकिन उन्‍हें उतना फायदा नहीं हो रहा था, जितना उन्‍होंने सोचा था. इसके बाद उन्‍होंने फिर बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के तौर पर नौकरी शुरू कर दी. इस नौकरी के साथ-साथ वह रोजाना खेती भी करते थे. 

केले की फसल से नुकसान 

साल 2008-2009 में उन्‍होंने फतेहपुर के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से संपर्क किया. विभाग के अधिकारियों की तरफ से जो टेक्निक उन्‍हें बताई गई, उसकी मदद से उन्‍होंने एक हेक्‍टेयर खेत पर टिशूकल्चर केला की गेण्ड नैन प्रजाति की खेती शुरू की. खेती अच्छी तरह चल रही थी और पौधे भी ठीक से बढ़ रहे थे. लेकिन जैसे ही केले आने को हुए तो नीलगाय ने फसल को नुकसान पहुंचा दिया. 15 से 20 दिनों के अंदर जो फसल तैयार हुई थी उसमें सिर्फ कुछ ही हिस्‍सा बिक पाया. उन्‍हें इस बची हुई फसल को करीब एक लाख रुपये में बेचा. अगर लागत को निकाल दें तो सिर्फ बीस से तीस हजार रुपये की ही आमदनी 15 महीनों में हो सकी. 

पानी की समस्‍या से परेशान 

इसके बाद उन्‍हें विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्‍य में सबसे अच्छी केला की खेती बाराबंकी का एक किसान कर रहा है. वह जब उस किसान से मिलने गए तो उन्‍होंने देखा कि केला के साथ-साथ टमाटर की खेती भी बेड एंड स्टेकिंग मैथेड से बाकी के किसान कर रहे हैं. बस यहां से उन्‍हें टमाटर की खेती का आइडिया मिला. साल 2010 में अरुण कुमार ने एक बीघा टमाटर की खेती की जिससे उन्‍हें करीब 27000 रुपये की आमदनी पांच महीने में हासिल हुई. इसके बाद उन्‍होंने पूरे खेतों पर धान, सरसों एवं टमाटर के फसल चक्र को अपनाया. इस तरह से उन्‍हें साल में करीब दो लाख रुपये का फायदा हुआ लेकिन मजदूरों और पानी की समस्या खेती में बनी रही. 

टमाटर की खेती से मुनाफा 

इसके बाद साल 2012-13 में अरुण कुमार ने हॉर्टीकल्‍चर डिपार्टमेंट में ड्रिप सिंचाई के लिये रिक्‍वेस्‍ट की. हलांकि उन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका क्‍योंकि लाभार्थियों का सेलेक्‍शन हो चुका था. फिर उन्‍होंने अपनी जिद पर अपने पैसे से ड्रिप सिंचाई के लिए उपकरण खरीदा. इसके बाद उसका प्रयोग टमाटर और खीरा की फसल पर किया. एक बार फिर वह अपने प्रयास में असफल रहे और कोई अच्‍छा फायदा नहीं मिल सका.  साल 2013-14 में उन्‍हें हॉर्टीकल्‍चर डिपार्टमेंट की तरफ से क्लोज स्प्रेसिंग फसल में ड्रिप लगाने के लिए सेलेक्‍शन किया गया.

उनके पास 10 बीघा जमीन है जिसमे वह  हाइब्रिड टमाटर की हिमसोना प्रजाति की खेती कर रहे हैं. जिस एक हेक्‍टेयर खेत में ड्रिप इरीगेशन से टमाटर की खेती की जा रही है उस खेत में दूसरे खेत की तुलना में डेढ़ गुना उत्पादन होता है. साथ ही वर्तमान में जो उत्पादन हो रहा है उसकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी होने के कारण बाजार में सबसे पहले बिक जाता है. एक अनुमान के अनुसार  अरुण कुमार हर साल खेती की मदद से 25 से 30 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. 

Published: 18 Feb, 2025 | 12:25 PM

Topics: