Amazing Birds : इंसानों जितना लंबा कद..सांपों का काल बना सेक्रेटरी बर्ड, जानिए क्यों कहलाता है किलर क्वीन पक्षी

सेक्रेटरी बर्ड एक अनोखा शिकारी पक्षी है, जो इंसानों जितना लंबा होता है. यह जहरीले सांपों को तेज किक मारकर शिकार करता है. अफ्रीका के घास के मैदानों में रहने वाला यह पक्षी अपनी ताकत और अलग अंदाज के कारण दुनियाभर में चर्चा में रहता है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होते रहते हैं.

नोएडा | Updated On: 29 Jan, 2026 | 07:20 PM

Secretary Bird : दुनिया में कई अजीबो-गरीब पक्षी पाए जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी खासियत जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक पक्षी है सेक्रेटरी बर्ड, जिसे उसकी ताकत और शिकारी अंदाज की वजह से किलर क्वीन कहा जाता है. यह पक्षी न सिर्फ इंसानों जितना लंबा होता है, बल्कि जहरीले सांपों को मारने में भी माहिर है. इसका शिकार करने का तरीका इतना अलग है कि देखकर किसी का भी मुंह खुला रह जाए.

अफ्रीका का रहने वाला, जमीन पर करता है शिकार

जमीन पर चलकर शिकार करते हैं.

सेक्रेटरी बर्ड अफ्रीका का मूल निवासी है और ज्यादातर खुले घास के मैदानों में पाया जाता है. ये पक्षी उन इलाकों में रहना पसंद करते हैं, जहां सांपों की संख्या ज्यादा होती है. खास बात यह है कि ये दूसरे शिकारी पक्षियों की तरह हवा में नहीं, बल्कि जमीन पर चलकर शिकार करते हैं. हालांकि जरूरत पड़ने पर ये ऊंची उड़ान भी भर सकते हैं. रात के समय ये बबूल जैसे ऊंचे पेड़ों पर घोंसला बनाकर आराम करते हैं.

इंसानों जितनी ऊंचाई, लंबी टांगें बनी सबसे बड़ी ताकत

खुले घास के मैदानों में पाया जाता है.

दिखने में सेक्रेटरी बर्ड बेहद खास होता है. इसकी ऊंचाई करीब 4 से 5 फीट तक होती है, यानी लगभग एक आम इंसान जितनी. इसके पंखों का फैलाव करीब 7 फीट तक होता है. सबसे खास इसकी लंबी और मजबूत टांगें हैं, जो इसे बाकी शिकारी पक्षियों से अलग बनाती हैं. इन्हीं टांगों की वजह से यह सांपों से सुरक्षित दूरी बनाकर हमला कर पाता है और खुद को नुकसान से बचा लेता है.

सांपों को मारने का तरीका करता है हैरान

सांपों का शिकार करता है.

सेक्रेटरी बर्ड का सबसे चौंकाने वाला पहलू है इसका शिकार करने का तरीका. यह सांप के पास जाकर उसके सिर पर इतनी तेजी से लात मारता है कि सांप को संभलने का मौका ही नहीं मिलता. बताया जाता है कि यह पक्षी एक सेकंड में कई बार किक मार सकता है और जरूरत पड़ने पर करीब 100 बार तक तेजी से वार करता है. कुछ ही पलों में जहरीला सांप ढेर हो जाता है. यही वजह है कि इसे सांपों का सबसे खतरनाक दुश्मन माना जाता है.

सिर्फ सांप ही नहीं, ये भी है इसका भोजन

किलर क्वीन सेक्रेटरी बर्ड.

हालांकि सेक्रेटरी बर्ड को सांपों का शिकारी माना जाता है, लेकिन इसका खाना सिर्फ सांप ही नहीं होते. यह छिपकलियां, चूहे, टिड्डे और छोटे जानवर भी खाता है. इन पक्षियों की औसत उम्र 10 से 15 साल होती है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जहां लोग इसकी ताकत और अंदाज को देखकर हैरान रह जाते हैं. सेक्रेटरी बर्ड वाकई प्रकृति का एक अनोखा और रोमांचक चमत्कार है.

Published: 29 Jan, 2026 | 09:20 PM

Topics: