अब मवेशी नहीं करेंगे फसल बर्बाद, खेत में लगाइए ये सस्ती झटका मशीन
खेतों को मवेशियों और जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसान झटका मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सस्ती, सुरक्षित और प्रभावी तकनीक है, जो कम लागत में फसलों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
खरीफ सीजन में किसान धान, मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द और अरहर जैसी फसलों की खेती कर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ बारिश से फसलें डूबने का खतरा है, वहीं दूसरी ओर आवारा मवेशी और जंगली जानवर रातों-रात मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. कई किसानों की फसलें इन जानवरों की वजह से बर्बाद हो गई हैं. ऐसे में सागर के किसानों ने एक स्मार्ट उपाय अपनाया है- झटका मशीन. यह मशीन फसल को जानवरों से बचाने का एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार तरीका है.
क्या है झटका मशीन और कैसे काम करती है?
झटका मशीन एक बिजली से चलने वाली डिवाइस है जिसे खेत के चारों ओर तारों के साथ जोड़ा जाता है. मशीन में लगे लोहे के सिंगल या डबल जीआई तारों से करंट दौड़ता है. करंट का संचार एक-एक सेकंड छोड़कर होता है, जिससे कोई भी जानवर तार को छूने पर हल्का झटका महसूस करता है. इस झटके से जानवर डर जाते हैं और अगली बार खेत के पास नहीं आते. इंसानों के लिए यह करंट खतरनाक नहीं होता, लेकिन चेतावनी जरूर देता है. इस तकनीक को अपनाकर किसान अपनी फसल को जानवरों से आसानी से बचा पा रहे हैं.
कम लागत में बड़ी सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस झटका मशीन की सबसे खास बात इसकी कम कीमत है. यह मशीन 2500 रुपये से 4000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाती है. इसे खेत की सीमा पर लकड़ियों के सहारे प्लास्टिक की मदद से तारों के साथ जोड़ दिया जाता है. इस तरह पूरा खेत चारों ओर से कवर हो जाता है. मशीन 240 वोल्ट पर काम करती है और एक बार लगाने पर 60 एकड़ तक की जमीन को सुरक्षा देती है. तारों में ही करंट दौड़ता है, जमीन या लकड़ियों पर नहीं, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
जानवरों के लिए बनती है डर की दीवार
यह झटका मशीन सिर्फ सुरक्षा ही नहीं देती, बल्कि जानवरों के मन में खेत के प्रति डर भी बैठा देती है. मवेशी या जंगली जानवर जब पहली या दूसरी बार तार से छूते हैं तो उन्हें हल्का झटका लगता है. इसके बाद वे दोबारा पास जाने की हिम्मत नहीं करते. किसानों का कहना है कि यह तरीका बहुत कारगर है, क्योंकि एक बार जानवरों को झटका लग जाए तो वे उस खेत से दूर रहना ही बेहतर समझते हैं.
किसान हो रहे हैं फायदे में
सागर जिले के कई किसानों ने बताया कि उन्होंने यह झटका मशीन अपने खेतों में लगाई है और अब उनकी फसल पूरी तरह सुरक्षित है. बारिश की समस्या तो बनी हुई है, लेकिन कम से कम मवेशियों और जानवरों से फसल को बचा लिया गया है. यह मशीन न केवल फसल की सुरक्षा करती है, बल्कि किसान की मेहनत और लागत को भी बचा लेती है. किसान इसे एक बार खरीदकर कई सीजन तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यह एक बार का निवेश बनकर लाभदायक साबित होती है.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ