नितिन गडकरी की पत्नी ने मल्चिंग विधि से उगाई जैविक प्याज, एक गांठ का वजन 1 किलो तक
केंद्रीय मंत्री की पत्नी कंचन गडकरी ने मल्चिंग तकनीक और डबल ड्रिप इरिगेशन से 1 किलो तक वजन वाली जैविक प्याज उगाकर खेती में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उनका यह प्रयोग किसानों के लिए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की प्रेरणा बन रहा है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मार्ग मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी ने नागपुर के धापेवाड़ा में प्याज की जैविक खेती करते हुए 1 किलो वजन तक की कंद (गांठे) उगाने में सफलता पाई है. मल्चिंग पेपर तकनीक और डबल ड्रिप इरिगेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने 1 किलो तक वजन वाले ऑर्गेनिक प्याज का सफलतापूर्वक उत्पादन किया है. ये प्रयोग खेती की उर्वरता बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. एक तकनीक जो बताती है कि खेती सिर्फ उम्मीद नहीं, विज्ञान भी है. इसमें बायो-ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग यह बताता है कि खेती को अब रासायनिक दवाओं से बाहर निकालना कितना जरूरी हो चुका है.
खास बीजों से शुरू हुआ कमाल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी ने नीदरलैंड की सेमिनस क्लॉज कंपनी से खास प्याज के बीज मंगाए थे, जिनसे करीब ढाई किलो बीज लेकर एक एकड़ में खेती की गई. शुरुआत में पौधों की नर्सरी 45 दिन तक तैयार की गई और फिर रीजी बेड्स पर ट्रांसप्लांट किया गया. हर बेड पर डबल ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाया गया, जिसमें बायो-ऑर्गेनिक फर्टीलाइजर भी डाला गया ताकि पौधे स्वस्थ और मजबूत हों.
मल्चिंग पेपर से मिट्टी को फायदा
मल्चिंग पेपर एक 25 माइक्रोन मोटी प्लास्टिक फिल्म होती है, जिसमें एक तरफ काला और दूसरी तरफ सिल्वर जैसा रंग होता है. इसे जमीन पर बिछाया गया और पौधों के लिए होल बनाए गए. इस तकनीक की खास बात यह है कि इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है, खरपतवार नहीं उगते और मिट्टी का तापमान नियंत्रित रहता है. इतना ही नहीं इससे उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है और खेती में कम लागत लगती है.
भारी उत्पादन, कम नुकसान
कुल 24,000 पौधे ट्रांसप्लांट किए गए, जिनमें 7 से 10 फीसदी पौधों की हानि दर रही. वहीं, हर प्याज का वजन औसतन 400 ग्राम से 800 ग्राम के बीच रहा और कुछ प्याज 1 किलो तक भी पहुंचे. इतना ही नहीं एक एकड़ में कुल 12 से 13 टन प्याज का उत्पादन हुआ, जो ऑर्गेनिक खेती के लिहाज से शानदार परिणाम है.
किसानों के लिए प्रेरणा और समर्थन
परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने एक्स पर साझा हुए वीडियो में बताया गया कि जो किसान ऑर्गेनिक खेती अपनाना चाहते हैं, उनके लिए वो पूरी तरह से मदद करेंगे. यह सफलता किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है कि तकनीक और आधुनिक विधियों के साथ खेती में नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है.