Top 5 News : ट्रंप ने टैरिफ प्लान पर लगाया विराम, लेकिन चीन पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

ट्रंप के टैरिफ बम से दुनिया ने 90 दिन के लिए राहत की सांस ली है. इस प्लान पर 90 दिन की रोक लगा दी गई है. लेकिन चीन पर नहीं. दिन की यह सबसे बड़ी खबर है. चार और खबरें हैं, खास आपके लिए...

Kisan India
नोएडा | Published: 10 Apr, 2025 | 12:34 AM

टैरिफ बिल से प्रभावित पूरी दुनिया के लिए बड़ी खबर है. यही दिन की पहली खबर. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया के लिए घोषित टैरिफ पर 90 दिन का विराम लिया है. यानी जो घोषणा उन्होंने की थी, उसे 90 दिन टाल दिया गया है. लेकिन ट्रंप ने चीन को बाकी दुनिया से अलग रखते हुए साफ किया है कि चीन पर लगा टैरिफ बरकरार रहेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि टैरिफ लेवल को घटाकर सभी देशों के लिए 10 फीसदी कर दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि बाकी दुनिया के लिए टैरिफ प्लान को रोक रहे हैं. लेकिन चीन के लिए इसे बढ़ाकर 125 फीसदी किया जा रहा है. चीन ने अमेरिका पर 84 फीसद टैरिफ की घोषणा की थी, जिसके बाद अमेरिका ने अपनी तरफ से टैरिफ बढ़ाकर 104 से 125 फीसद कर दिया है.

मुंबई हमलों के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को लाया जा रहा है भारत

मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड’ तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर स्पेशल फ्लाइट से भारत रवाना हुई. गुरुवार दोपहर तक उसके भारत पहुंचने की उम्मीद है. इंडिया टुडे के मुताबिक उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. उसे दिल्ली की एनआईए कोर्ट में ट्रायल के लिए पेश किया जाएगा. राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी थी. तहव्वुर ने भारत आने से बचने के लिए याचिका दायर की थी. उसने अपनी याचिका में खुद को पार्किंसन बीमारी से पीड़ित बताते हुए कहा था कि अगर भारत डिपोर्ट किया गया तो उसे प्रताड़ित किया जा सकता है.

कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुलवक्फ बिल संविधान पर हमला है

दिन की तीसरी खबर कांग्रेस अधिवेशन की. गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें अधिवेशन का समापन हो गया. अधिवेशन में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोलेकुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया. यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर हमला है. RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि अब क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं. यह एंटीरिलीजन बिल है. देश के सभी लोगों को यह बात मालूम होनी चाहिए. राहुल ने कहाबांग्लादेश के नेता भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले. लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. कहां गई 56 इंच की छाती. इससे पहले मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चार घंटे चली. 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया.

बांग्लादेश में इंटरनेशनल ब्रैंड्स की दुकानों पर लूटपाट

चौथी खबर बांग्लादेश से, जहां शांति कायम होती नहीं दिख रही. बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों का मानना ​​है कि बाटा, केएफसी, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रैंड इजराइल से जुड़े हुए हैं. हजारों लोग फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिलहट, चटगांव, खुलना, बरिशाल, कमिला और ढाका में सड़कों पर उतरे थे. यह प्रदर्शन उसके बाद लूटपाट में बदल गया. इजराइल ने 18 मार्च को गाजा पर हमला करके 19 जनवरी को हुआ सीजफायर तोड़ा था. तबसे इजराइली हमले में 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. लूटपाट की घटनाएं ऐसे समय पर हुई हैं जब बांग्लादेशी सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की मेजबानी करने की तैयारी कर रही है.

गुजरात टाइटंस ने दी राजस्थान रॉयल्स को मात

आखिर में आईपीएल की बात, जो दिन की पांचवीं खबर है. गुजरात टाइटंस ने IPL के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया. गुजरात की यह लगातार चौथी जीत है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी. गुजरात ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए. जवाब में रॉयल्स की टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ विजेता टीम के पांच मैचों में आठ अंक हैं और वह टॉप पर विराजमान है. दूसरी तरफ, राजस्थान ने पांच मैचों में दो मैच जीतकर अब तक चार अंक हासिल किए हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%