देश के अन्नदाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि धान कटाई के साथ ही रबी सीजन की शुरुआत हो गई है. कई राज्यों में किसानों ने गेहूं की बुवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे में किसानों को अगर समय पर योजना की राशि मिल जाती, तो वे पैसे से खाद और बीज खरीद पाते. हालांकि, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगले हफ्ते तक पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी की जा सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
पीएम किसान योजना एक केंद्रीय योजना है, जो 1 दिसंबर 2018 से चालू है. इसका मकसद किसानों को वित्तीय मदद देना है, जिसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा फंड किया जाता है. हर किसान को सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं, जो तीन किस्तों में बांटे जाते हैं, हर किस्त 2,000 रुपए की होती है. किस्तों का समय अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च होता है. इस योजना से किसानों को खेती और उससे जुड़े कामों के लिए जरूरी खर्च में मदद मिलती है, जिससे फसल की सेहत अच्छी रहती है और पैदावार बढ़ती है.
e-KYC है अनिवार्य
PM-KISAN का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा, सरकार ने e-KYC अनिवार्य किया है, ताकि किसान अपनी किस्त आसानी से प्राप्त कर सकें. अगर आप भी पीएम किसान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन PM-KISAN योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी.
ये हैं पीएम किसान की शर्तें
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए.
- किसान की जमीन सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार खेती योग्य होनी चाहिए.
- आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है.
- आवेदनकर्ता संस्थागत भूमि धारक नहीं होना चाहिए.
- किसान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए.
- सक्रिय या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी योजना के पात्र नहीं है.
- जिनकी पेंशन 10,000 रुपए या उससे ज्यादा है, वे भी अयोग्य हैं.
- पेशेवर करदाता हैं भी योजना के तहत पात्र नहीं हैं.
पात्र किसान PM-KISAN योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वे अपने राजस्व अधिकारी, गांव के पटवारी या अन्य नियुक्त एजेंसियों की मदद ले सकते हैं और सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान खुद भी PM-Kisan पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.
PM-KISAN योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले PM-Kisan पोर्टल पर जाएं.
- ‘Farmers Corner’ में जाकर New Farmer Registration चुनें.
- ‘New Farmer Registration Form’ खुल जाएगा, जो चेक करेगा कि आप पहले से पंजीकृत हैं या नहीं.
- Rural Farmer Registration या Urban Farmer Registration चुनें, आधार नंबर डालें, राज्य चुनें और कैप्चा भरकर Search बटन दबाएं.
- अगर आपकी जानकारी डेटाबेस में नहीं है, तो पेज पर संदेश आएगा और पूछा जाएगा कि क्या आप खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं. Yes चुनें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर अपनी व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी भरें और Save करें.
- पेज पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- आप सीधे e-KYC पोर्टल पर जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं.
सूची में आपका नाम नहीं है, तो तुरंत ये कदम उठाएं
- PM-Kisan पोर्टल पर जाएं और e-KYC पूरा करें
- अपनी जमीन या व्यक्तिगत जानकारी में कोई गलती हो तो अपने स्थानीय राजस्व कार्यालय या कृषि विभाग जाकर जमीन के रिकॉर्ड सही करवाएं.
- सुधार करने के बाद फिर से पोर्टल पर जाकर अपने लाभार्थी स्टेटस की जांच करें.
- सुनिश्चित करें कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से सही लिंक है.
- साथ ही आधार और बैंक रिकॉर्ड में आपका नाम, लिंग और जन्मतिथि सही मेल खाता हो.