किसानों के लिए खुशखबरी! अब 80 फीसदी सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, 21 जनवरी से पहले करें ऑनलाइन बुकिंग
Agriculture Machinery Subsidy: कृषि विभाग ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. किसान 21 जनवरी 2026 तक सरकारी पोर्टल पर जाकर यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं. इस योजना के तहत 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. खासतौर पर छोटे और मध्यम किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक से बड़ा फायदा होगा.
Subsidy On Agriculture Machines: उत्तर देश के किसानों के लिए खेती को आसान, आधुनिक और कम खर्चीला बनाने के लिए कृषि विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब किसान सरकारी योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इस सुविधा से किसानों को न सिर्फ आधुनिक मशीनें मिलेंगी, बल्कि भारी-भरकम लागत से भी राहत मिलेगी. कृषि विभाग के अनुसार यह बुकिंग 21 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक की जा सकती है.
किन योजनाओं के तहत मिल रहा है लाभ?
यह सुविधा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन सहित कई सरकारी योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही है. इन योजनाओं में फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन, एकल कृषि यंत्र और फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़े उपकरण शामिल हैं. इसके अलावा, फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए चलाई जा रही खास योजना के तहत भी जरूरी यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मक्का किसानों के लिए खास सुविधा
कृषि विभाग ने मक्का किसानों के लिए भी खास इंतजाम किए हैं. त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत किसानों को बैच ड्रायर, मक्का सेलर और पॉपिंग मशीन अनुदान पर दी जा रही है. इसका मकसद मक्का उत्पादन को बढ़ाना और किसानों की आमदनी में इजाफा करना है. आधुनिक मशीनों से मक्का की प्रोसेसिंग आसान होगी और बाजार में बेहतर दाम मिल सकेंगे.
ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें किसान?
जो किसान पहले से कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर जाकर आसानी से कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. पोर्टल पर यंत्रों की पूरी सूची, अनुदान की शर्तें और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध है. किसान अपनी जरूरत के हिसाब से यंत्र चुनकर बुकिंग कर सकते हैं.
कितना मिलेगा अनुदान और टोकन मनी कितनी?
इस योजना के तहत किसानों को यंत्रों की कीमत का 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा या फिर कार्ययोजना में तय अधिकतम सीमा तक सहायता मिलेगी. ऑनलाइन बुकिंग के समय किसानों को टोकन मनी भी जमा करनी होगी. जिन यंत्रों पर अनुदान 10 हजार से 1 लाख रुपये तक है, उनके लिए 2500 रुपये टोकन मनी देनी होगी. वहीं, जिन यंत्रों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा अनुदान मिलता है, उनके लिए 5000 रुपये प्रति यंत्र टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी.
छोटे किसानों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
कृषि विभाग का कहना है कि इस पहल से खेती में मशीनों का इस्तेमाल बढ़ेगा और किसानों का समय व मेहनत दोनों बचेंगे. खासकर छोटे और मध्यम किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक से बड़ा फायदा मिलेगा. वे महंगे यंत्र खरीदने की बजाय किराये पर इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा.
समय रहते करें आवेदन
अगर किसी किसान को ऑनलाइन प्रोसेस समझने में परेशानी हो रही है, तो वे कभी भी कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह योजना किसानों के लिए एक सुनहरा मौका है. समय रहते बुकिंग कर किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठा सकते हैं और अपनी खेती को ज्यादा उन्नत और मुनाफे वाली बना सकते हैं.