कृषि मंत्री शिवराज ने 1.34 करोड़ किसानों से सीखे तीन सबक, जल्द लागू होंगे 10 बड़े बदलाव

देशभर में चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 2,170 विशेषज्ञों की टीमें करीब 42,934 गांवों तक पहुंचीं. इस दौरान 1.34 करोड़ से ज्यादा किसानों से सीधे बातचीत की गई. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान में 8,280 कृषि वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया और यह अभियान किसानों के साथ सीधा जुड़ाव बनाने में बेहद असरदार रहा.

नई दिल्ली | Updated On: 18 Jun, 2025 | 01:57 PM

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस अभियान के जरिए किसानों से सीधे संवाद करने पर कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ दिल्ली में बैठकर किसानों के लिए रणनीतियां नहीं बनाई जा सकतीं, बल्कि जमीन पर उतरकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझना जरूरी है. करीब 1.34 करोड़ किसानों से मिले अनुभवों के आधार पर तीन बड़े सबक सीखने को मिले हैं, जिनके आधार पर अब नई योजना तैयार की जाएगी. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या-क्या बड़े फैसले लिए गए.

किसानों से सीखे तीन महत्वपूर्ण सबक

जमीनी स्तर पर संवाद जरूरी
कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं को समझे बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती. दिल्ली में बैठकर सिर्फ कागजों में योजनाएं बनाना अब काम नहीं करेगा. किसानों से मिलकर उनकी जरूरतों को समझना और उसी के हिसाब से काम करना होगा.

किसान भी हैं वैज्ञानिक और नवप्रवर्तनकारी
कई किसान खुद अपने इलाके और परिस्थितियों के अनुसार नई तकनीकें और इनोवेशन करते हैं. इन्हें पहचान कर वैज्ञानिकों को इन नवाचारों को आगे बढ़ाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा मिल सके.

किसानों की चुनौतियों को समझना जरूरी
किसानों ने कई समस्याएं बताईं, जैसे बदलती जलवायु के कारण फसल चक्र में बदलाव की जरूरत, नई किस्मों की मांग, प्राकृतिक खेती के लिए बेहतर इनपुट्स, और जंगली जानवरों के प्रबंधन के लिए तकनीकी समाधान. इन सभी मुद्दों पर काम करना आवश्यक है.

कृषि मंत्री के 10 बड़े फैसले

किसानों की समस्याएं और सुझाव

Published: 18 Jun, 2025 | 01:55 PM

Topics: