Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: देशभर में दीपावली की धूम, राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई, रोशनी से नहाए घर-दफ्तर और मंदिर, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: देशभर दीपावली की धूम है, लोगों ने घरों को रोशनी और दीपकों से सजाया है. वहीं, दिवाली और छठ के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तमिलनाडु: कई इलाकों में बारिश, 4 दिन तक आंधी-बारिश के आसार
दिवाली से ठीक पहले तमिलनाडु में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश और आंधी की आशंका जताई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिन के दौरे पर मंगलवार को केरल आएंगी
तिरुवनंतपुरम: (20 अक्टूबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिन के ऑफिशियल दौरे पर मंगलवार को केरल आएंगी. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की एक रिलीज़ के मुताबिक, राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान सबरीमाला मंदिर जाएंगी और राज्य में कई इवेंट्स में शामिल होंगी. रिलीज में कहा गया है कि मुर्मू मंगलवार शाम को यहां पहुंचेंगी और बुधवार को सबरीमाला मंदिर जाकर दर्शन और आरती करेंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मिजोरम में अलग-अलग ऑपरेशन में विस्फोटक, पोस्ता और सुपारी जब्त, 2 लोग पकड़े गए
आइजोल: (20 अक्टूबर) असम राइफल्स के जवानों ने एक बयान में कहा कि पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास दो अलग-अलग ऑपरेशन में विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया और पोस्ता और सुपारी ज़ब्त की. बताया गया कि विस्फोटक ले जाने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया है.
असम राइफल्स के रविवार को जारी बयान में कहा गया कि बड़ी मात्रा में विस्फोटक ले जाने की खास खुफिया जानकारी के आधार पर, पैरामिलिट्री फोर्स ने 18 अक्टूबर को वफाई गांव में एक ऑपरेशन शुरू किया और एक गाड़ी को रोकने की कोशिश की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जालना में आवारा कुत्तों ने 3 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला
जालना: (20 अक्टूबर) पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के जालना शहर में सोमवार तड़के आवारा कुत्तों के झुंड ने तीन साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यशवंत नगर इलाके में हुई जब बच्ची सुबह करीब 3.30 बजे अपने घर से बाहर निकली थी. पुलिस के मुताबिक, बच्ची, जिसका नाम परी गोस्वामी है, रविवार को अपनी मां और बड़ी बहन के साथ बिहार में अपने घर जाने वाली थी, लेकिन उसने अपने पिता के साथ ही रहने का फैसला किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल की छपरा से सियासी एंट्री
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक खेसारी लाल यादव बिहार की छपरा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रुपया US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 87.93 पर बंद हुआ
मुंबई: (20 अक्टूबर) सोमवार को विदेशी फंड के आने और कच्चे तेल की कम कीमतों से रुपया US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 87.93 (प्रोविजनल) पर बंद हु. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, घरेलू इक्विटी मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट से लोकल यूनिट को और सपोर्ट मिला. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया US डॉलर के मुकाबले 87.94 पर खुला और दिन भर 87.74-87.94 की रेंज में ट्रेड करता रहा, फिर 87.93 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे ज़्यादा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
J-K में अचानक आई बाढ़ ने हाइडल पावर प्रोजेक्ट्स की आखिरी तारीख 3 से 5 महीने आगे बढ़ा दी
श्रीनगर: (20 अक्टूबर) जम्मू और कश्मीर बैंक के MD और CEO अमिताव चटर्जी ने सोमवार को कहा कि कुछ महीने पहले भारी बारिश के कारण आई अचानक आई बाढ़ ने केंद्र शासित प्रदेश में हाइडल पावर प्रोजेक्ट्स के पूरा होने में तीन से पांच महीने की देरी कर दी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक बैंक पर इसका कोई सीधा असर नहीं पड़ा है, लेकिन इन प्रोजेक्ट्स में लागत बढ़ने की संभावना है.
जम्मू और कश्मीर पिछले कुछ महीनों में बादल फटने, बहुत भारी बारिश और बड़े लैंडस्लाइड जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है, जिससे कई लोगों की मौत हो गई, इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रेलवे ने दिवाली-छठ पर चलाई 12 हजार स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. इसका उद्देश्य लोगों को त्योहारों में अपने परिवार के पास पहुंचाना और बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बंगाल के LoP सुवेंदु अधिकारी ने सुंदरबन में गुंडों के हमले का आरोप लगाया
कोलकाता: (20 अक्टूबर) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके में जब वह काली पूजा और दीपावली त्योहार में शामिल होने गए थे, तो गुंडों ने उन पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सत्ताधारी TMC की साजिश थी. अधिकारी ने कहा कि उनके वकील ने संबंधित लोकल पुलिस स्टेशनों में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनकी कॉपी उन्होंने X पर एक पोस्ट में शेयर की हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सूती कपड़े पहनकर पटाखे फोड़ें, चप्पल पहनें और खुली हवा में पटाखे फोड़ें - तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री
चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने चेन्नई किलपौक मेडिकल अस्पताल में दिवाली के मद्देनजर बनाए गए एक विशेष वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने दीवाली पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिठाइयां भी बांटीं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने कहा, "हमने किलपौक मेडिकल अस्पताल में दिवाली के लिए एक विशेष वार्ड बनाया है. कल से अब तक 89 घायल मरीज आए हैं, जिनमें से 48 गंभीर रूप से घायल हैं और अन्य को छुट्टी दे दी गई है. गंभीर रूप से घायलों में से 8 की सर्जरी की जाएगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सूती कपड़े पहनकर पटाखे फोड़ें, जो सबसे अच्छा है और रेशमी या नायलॉन के कपड़े न पहनें, चप्पल पहनें और खुली हवा में पटाखे फोड़ें..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है - पूर्व सीएम
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "मेरा बेटा जेल में है. जेल में भी ईद, दिवाली या होली जैसे त्योहारों पर उन्हें अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति होती है. मुझे अपने बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा है. अन्य कैदियों के रिश्तेदारों को भी उनसे मिलने से रोका जा रहा है... कैदियों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केरल के पलक्कड़ में खेत में किसान की मौत
पलक्कड़ (केरल): (20 अक्टूबर) पुलिस ने सोमवार को बताया कि 53 साल का एक किसान, जो अपने घर से लापता था, उत्तरी केरल के इस जिले के अट्टापडी में अपनी खेती की ज़मीन पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. उसके परिवार ने आरोप लगाया कि कवुंदिक्कल के कृष्णस्वामी ने अधिकारियों द्वारा "उसकी तीन एकड़ ज़मीन के लिए" थंडापर (लैंड रिकॉर्ड नंबर) न देने से तंग आकर जान दे दी. उन्होंने दावा किया कि वह पिछले छह महीनों से ऑफिस के चक्कर लगा रहा था और देरी से परेशान था.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कृष्णस्वामी रविवार से लापता था और परिवार आज सुबह शिकायत दर्ज कराने वाला था. उसके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि वह लैंड रिकॉर्ड नंबर मिलने में देरी से परेशान था. लेकिन, हमें इसकी पुष्टि करनी होगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना, 24 अक्टूबर तक चेतावनी
ओडिशा: IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक अवसाद में तीव्र होने की बहुत संभावना है... ओडिशा में गरज और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है... अगले 24 घंटों के लिए ज्यादातर अलग-अलग स्थानों पर वर्षा की गतिविधि होने की संभावना है... 24 तारीख को, वर्षा की गतिविधि में और वृद्धि होने की संभावना है... हमने राजधानी शहर को भी गरज के साथ कवर किया है... किसानों और आम जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मैं आप सबसे भी आग्रह करूंगा, कम से कम एक परिवार में आपकी दीपावली की मिठाई पहुंचनी चाहिए- सीएम योगी
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगल तिकोनिया नंबर 3 में वनटांगिया समुदाय के साथ दीपावली मनाई. इस अवसर पर उन्होंने जिले की 74 ग्राम पंचायतों में 49 करोड़ रुपये की 133 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे भी आग्रह करूंगा, कम से कम एक परिवार में आपकी दीपावली की मिठाई पहुंचनी चाहिए, उसकी सेल्फी अपलोड करिए, बताइए दुनिया को कि हम अपने पर्व और त्योहार मिलकर मनाते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ये दीपावली 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' का दिग्दर्शन दुनिया को कराती है- सीएम योगी
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगल तिकोनिया नंबर 3 में वनटांगिया समुदाय के साथ दीपावली मनाई. इस अवसर पर उन्होंने जिले की 74 ग्राम पंचायतों में 49 करोड़ रुपये की 133 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ये दीपावली 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' का दिग्दर्शन दुनिया को कराती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र सरकार ऑर्गेनिक खेती के सर्टिफिकेट वेरिफाई करेगी- कृषि मंत्री
महाराष्ट्र सरकार धोखाधड़ी रोकने और असली किसानों की सुरक्षा के लिए मान्यता प्राप्त एजेंसियों द्वारा ऑर्गेनिक खेती के लिए जारी किए गए सर्टिफिकेट की जांच करेगी, राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बुधवार को कहा. गड़बड़ियों का पता चलने पर सरकार ज़िम्मेदार एजेंसियों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सही कार्रवाई के लिए देगी. एक बयान के मुताबिक, भरणे ने ऑर्गेनिक सर्टिफ़िकेशन एजेंसियों के काम करने के तरीके का आकलन करने के लिए राज्य सचिवालय में एक मीटिंग की अध्यक्षता की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कन्नौज पुलिस ने दिवाली से पहले 222 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, लोगों को मिला खुशी का तोहफा
कन्नौज पुलिस ने दिवाली से पहले खोए हुए 222 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए, जो उनके लिए एक खुशखबरी साबित हुई. इन मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से यह सफलता हासिल की. एसपी ने खुद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे. फोन लौटने पर लोग बेहद खुश हुए और कई ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी. इस साल अब तक कुल 372 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं. एसपी ने लोगों से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर UP COP ऐप या CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ट्रेस करवाएं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शिमला: 2011-2016 के 70 चालान कोर्ट में फाइल नहीं हुए, जांच जारी
शिमला: (20 अक्टूबर) एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यहां बोइल्यूगंज पुलिस स्टेशन में NDPS एक्ट, SC/ST एक्ट और महिलाओं के खिलाफ अपराधों सहित अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज FIR के करीब 70 चालान 2011 से 2016 के बीच कोर्ट में जमा नहीं किए गए. FIR दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर कोर्ट में चालान फाइल करने होते हैं, खासकर इन तीन कैटेगरी के मामलों में। इसलिए, इस चूक ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इस दौरान कई SHO पुलिस स्टेशन पर तैनात थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी इकट्ठा की जा रही है, और इस बारे में डिटेल में जांच की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत माओवादी आतंक को खत्म करने की कगार पर: PM मोदी
पणजी: (20 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत नक्सलवाद-माओवादी आतंक को खत्म करने की कगार पर है और इस बुराई से मुक्त हुए 100 से ज़्यादा ज़िले इस साल सम्मान के साथ दिवाली मनाएंगे. गोवा तट पर INS विक्रांत पर सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए, PM मोदी ने सुरक्षा बलों की बहादुरी की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने माओवादी आतंक के ख़िलाफ़ बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं और एक दशक पहले के 125 ज़िलों से उनके असर को घटाकर सिर्फ़ 11 ज़िलों तक कर दिया है.
PM मोदी ने कहा, “यह हमारे सुरक्षा बलों की बहादुरी और हिम्मत की वजह से है कि देश ने पिछले कुछ सालों में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. यह मुकाम माओवादी आतंकवाद को खत्म करने के बारे में है. देश नक्सल-माओवादी आतंक से आज़ादी की कगार पर है.”
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम ने उत्तराखंड के CM को फोन कर गंगा नदी में गिरे MP के व्यक्ति का पता लगाने में मदद मांगी
भोपाल: (20 अक्टूबर) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से बात की है और निवाड़ी ज़िले के एक आदमी का पता लगाने के लिए तेज़ी से कार्रवाई करने की मांग की है, जो ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था. निवाड़ी ज़िले के पृथ्वीपुर इलाके के एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी (30) दोस्तों के साथ ऋषिकेश गए थे और खबर है कि 16 अक्टूबर को बजरंग सेतु पुल से गिर गए. बचाव दल और स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन नदी का तेज बहाव इस कोशिश में रुकावट डाल रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रिपोर्ट में उर्वरक के नमूने अमानक पाए गए, अब प्रकरण में और धाराएं भी जोड़ी जाएंगी
मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में उर्वरक के नमूने अमानक पाए गए हैं. सितंबर माह में कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक ईश्वर वास्कले के आवेदन पर उर्वरक के अवैध भण्डारण के मामले में छैगांवमाखन पुलिस थाने में सद्दाम पठान पिता सलीम पठान निवासी छैगांवमाखन के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की गई थी. उप संचालक कृषि नीतेश यादव ने बताया कि छैगांवमाखन से जब्त की गई खाद की प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट मे जब्त किए गए सभी 13 नमूने अमानक और नकली पाए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में जिला स्तरीय निरीक्षण दल के निरीक्षण के दौरान छैगांवमाखन में इंदौर रोड स्थित एक घर से 25-25 किलो के कुल 740 बैग अवैध रूप से भण्डारित किये गए पाये गये थे. उन्होंने बताया कि सद्दाम पठान पिता सलीम पठान निवासी छैगांवमाखन के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7,8,19,35, तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 व 7 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ग्वालियर- त्योहार को देकते हुए पुलिस प्रशासन ने की है इमरजेंसी सेवाएं शुरू
ग्वालियर में आज दीपावली की धूम है। त्योहार की खुशी हर तरफ देखते ही बन रही है. पर इन सभी के बीच कुछ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड़ में आ गए हैं. पुलिस प्रशासन, जयारोग्य अस्पताल समूह, जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. फायर ब्रिगेड ने अपने मुख्य स्टेशन, सब स्टेशन के अलावा शहर के विस्तार को देखते हुए 10 से ज्यादा पॉइंट पर अलर्ट पॉजिशन में फायर ब्रिगेड व दमकल अमला तैनात किया है.
जयारोग्य अस्पताल समूह में इमरजेंसी सेवा में 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे. डॉक्टरों की आठ-आठ घंटे की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है. डेढ़ हजार जवानों के अलावा 53 पॉइंट पर DIAL 112 अलर्ट पॉजिशन में तैयार है. सभी विभागों ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं। कोई भी परेशानी होने पर इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। दावा है कि पांच से 10 मिनट में मदद पहुंचेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अगर BJP कहेगी तो 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगी, लेकिन सिर्फ झांसी सीट से- उमा भारती
भोपाल: (20 अक्टूबर) BJP की सीनियर नेता उमा भारती ने कहा है कि अगर पार्टी कहेगी तो वह 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन सिर्फ़ उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को X पर एक पोस्ट में यह बात कही, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सेंट्रल और MP लीडरशिप को टैग किया. भारती ने पोस्ट में कहा, "मैंने ललितपुर में मीडिया के दोस्तों से कहा है कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं जरूर 2029 का चुनाव लड़ूंगी, लेकिन सिर्फ झांसी लोकसभा सीट से."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कुछ महीने पहले हमने देखा कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ पैदा कर दिया - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत पर बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब दुश्मन सामने हो, जब युद्ध की आशंका हो तब जिसके पास अपने दम पर लड़ाई लड़ने की ताकत हो उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है. सेनाओं के सशक्त होने के लिए उनका आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है.
ये बीर जवान इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी मिट्टी में पले हैं. जिस मां की गोद से उन्होंने जन्म लिया है, वो मां भी इसी मिट्टी में पली-बड़ी है और इसलिए इस मिट्टी के लिए मरने के लिए, इस मिट्टी के मान-सम्मान के लिए अपने आप को खपा देने की वो प्रेरणा रखते हैं... जो ताकत आपके भारतीय होने में है, जो ताकत आपका भारत की मिट्टी से जुड़े होने में जुड़ी हुई है वैसे ही हमारा हर औजार, शस्त्र, हर पुरजा जैसे-जैसे भारतीय होते जाएगा, हमारी ताकत को चार-चांद लग जाएंगे।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "...कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ़ की लहर दौड़ा दी थी. इसकी ताकत ऐसी है - एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है. यही है INS विक्रांत की ताकत... इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव के लिए राजद ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजद ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, 143 सीटों पर उतारे उम्मीदवार। राजद नेता तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.RJD releases its list of candidates for the Bihar Assembly Election 2025, fielding candidates in 143 seats. RJD leader Tejashwi Yadav will contest from the Raghopur assembly seat in Vaishali district. pic.twitter.com/wSsMEj8gdm
— ANI (@ANI) October 20, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की CM ने लोगों से दिवाली पर सिर्फ़ ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करने की अपील की
नई दिल्ली: (20 अक्टूबर) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों से दिवाली पर सिर्फ़ ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करके शहर को प्रदूषण से बचाने की अपील की. गुप्ता ने लोगों से दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयां बांटकर पारंपरिक तरीकों से त्योहार मनाने के लिए कहा. दिल्ली के लोगों को दिए गए मैसेज में उन्होंने कहा कि रोशनी का त्योहार दिवाली शांति और भाईचारे के माहौल में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "रोशनी के इस त्योहार पर, मेरा दिल आप सभी के लिए खुशी और उल्लास से भरा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
धनतेरस पर फर्रुखाबाद बाजार में आठ करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री, जीएसटी में कमी से बढ़ी रौनक
पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस से हुई. शुभ मुहूर्त पर लोगों ने बर्तन, सोना-चाँदी, वाहन, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर खरीदारी की. भारत सरकार द्वारा जीएसटी में कमी किए जाने से इस बार बाजारों में रौनक दिखी. फर्रुखाबाद में सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही और करीब आठ करोड़ की बिक्री हुई. इसमें सबसे ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीद हुई — 20 कारें और 800 बाइकें बिकीं, जो एक रिकॉर्ड है. सांसद मुकेश राजपूत ने प्रेस वार्ता में जीएसटी में कमी के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया और बताया कि इससे बाजार में बड़ी तेजी आई है. फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध तांबे-पीतल बर्तन उद्योग, दालमोठ और कपड़ा कारोबार को भी बड़ा लाभ हुआ. बर्तन व्यापारी योगेश शुक्ला ने डिजाइनर बर्तनों की मांग बढ़ने की बात कही, जबकि टीवीएस एजेंसी के ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर और नमकीन व्यवसायी सागर भारद्वाज ने भी जीएसटी में कमी की सराहना की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रयागराज में दीपावली बाजार में बेकाबू जगुआर कार ने कई को कुचला, 1 की मौत और 8 घायल
प्रयागराज में दीपावली की शाम बड़ा हादसा हो गया. राजरूपपुर बाजार में भीड़ के बीच एक बेकाबू जगुआर कार घुस गई, चालक ने आठ लोगों को घायल कर दिया है. जबकि, कार की चपेट में आकर प्रदीप कुमार की मौत हो गई. कार ने कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए एक फास्ट फूड ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर चक्काजाम किया. सूचना पर डीसीपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. बताया गया कि कार चालक नशे में था और उसकी पहचान प्रतिष्ठित मिठाई व्यवसायी वासुदेव मध्यान के बेटे रचित मध्यान के रूप में हुई है. हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हुए हैं, जबकि प्रदीप की मौत ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, पार्टी ने अब तक 60 नाम घोषित किए
नई दिल्ली: (20 अक्टूबर) कांग्रेस ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जिससे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 60 हो गई है. कांग्रेस की लिस्ट आधी रात के बाद घोषित की गई, जबकि महागठबंधन में सीट-शेयरिंग पर औपचारिक डील का संकेत मिला है, जिसमें गठबंधन के दो मुख्य घटक, RJD और कांग्रेस, समझौता नहीं कर पाए हैं.
छह उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से आबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा (SC) से विनोद चौधरी को मैदान में उतारा है.
रविवार को बिहार में चुनाव वाले दिन INDIA ब्लॉक की कमियां साफ़ दिखीं, जहां RJD और कांग्रेस के नाराज उम्मीदवारों ने लीडरशिप पर टिकट बेचने का आरोप लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति ने देश को दीपावली की बधाई दी
उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का उत्सव है.
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश का यह त्योहार हमारे जीवन को सद्भाव, सुख और समृद्धि से आलोकित करे। हमारे चारों ओर सकारात्मकता की भावना व्याप्त रहे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, CM ने ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करने की अपील की
बेंगलुरु: (20 अक्टूबर) कर्नाटक में सोमवार को पूरे जोश के साथ दिवाली मनाई गई, लोग मंदिरों में गए, अपने घरों को फूलों और दीयों से सजाया और रोशनी के त्योहार के मौके पर पटाखे फोड़े. नए कपड़े पहने, लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, और अंधेरे पर रोशनी की जीत के प्रतीक त्योहार की भावना को अपनाया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली प्रदूषण- अगले साल से GRAP लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी - प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण का सवाल है, पिछले 10 वर्षों में प्रदूषण को लेकर दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ, जिस कारण हर साल हमें प्रदूषण की समस्या से निपटना पड़ता है और अनेक प्रकार के प्रतिबंध दिल्ली के नागरिकों के हित में लगाए जाते हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार प्रदूषण से हर स्तर पर निपट रही है. हर स्तर पर प्रावधान किए जा रहे हैं... GRAP लागू करने के लिए कुछ मानक तय है... दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए GRAP लगाया जाता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले साल से GRAP लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी... सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है तो निश्चित तौर पर ग्रीन पटाखे जलाए जाएं लेकिन एक शहरी के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रयास करें कि प्रदूषण कम से कम हो..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रदूषण पर नजर रखने वाली संस्था की पाबंदियों के बीच झारखंड में दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी
रांची: (20 अक्टूबर) अधिकारियों ने बताया कि राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की कुछ "पाबंदियों" के बीच, झारखंड सोमवार को रोशनी का त्योहार दिवाली धूमधाम से मनाने के लिए तैयार है. झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (JSPCB) के आदेश के मुताबिक, लोगों को दिवाली की रात 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के लिए पटाखे जलाने की इजाज़त है. एक अधिकारी ने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस साल सभी ज़िलों के शहरी इलाकों में हवा की क्वालिटी "अच्छी से संतोषजनक" के बीच है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली फायर सर्विस हाई अलर्ट पर, दिवाली से पहले स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल
नई दिल्ली: (20 अक्टूबर) दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने दिवाली से पहले अपने सभी अधिकारियों और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं ताकि चौबीसों घंटे तैयारी पक्की हो सके, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक सीनियर DFS अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान आग से जुड़ी किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी प्लानिंग की जा रही है. अधिकारी ने कहा, "हमारे सभी फायर स्टेशन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRTs) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हमने हर टीम को बिना देर किए सभी डिस्ट्रेस कॉल पर रिस्पॉन्ड करने का निर्देश दिया है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिवाली पर का प्रदूषण लेवल बढ़ने से AQI 'बहुत खराब' की ओर बढ़ रहा है
प्रदूषण का लेवल बढ़ने से रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी "बहुत खराब" कैटेगरी के करीब पहुंच गई. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह "खराब" कैटेगरी में आ गया. 301 और 400 के बीच AQI रीडिंग "बहुत खराब" कैटेगरी में आती है. राष्ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को "बहुत खराब" रेंज में बताया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 3 साल में आम आदमी क्लीनिक में 4.20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त इलाज मिला
पंजाब सरकार के आम आदमी क्लीनिक प्रोजेक्ट ने प्राइमरी हेल्थकेयर को मज़बूत करने के लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है, जिसमें सिर्फ़ तीन साल में 4.20 करोड़ से ज़्यादा OPD विज़िट और 2.29 करोड़ लैब टेस्ट किए गए हैं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी.
एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक हैं -- शहरी इलाकों में 316 और ग्रामीण इलाकों में 565 -- जो मुफ़्त इलाज, 107 तरह की मुफ़्त दवाएँ और 47 तरह के मुफ़्त डायग्नोस्टिक टेस्ट देते हैं. सिंह ने बताया कि 15 अगस्त, 2022 से अब तक राज्य में 4.20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को 881 आम आदमी क्लीनिक से मुफ़्त इलाज मिला है. उन्होंने सभी 107 तरह की ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता पक्का करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
AAP ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, भगवंत मान, सिसौदिया, आतिशी के नाम शामिल
आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. AAP ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, सत्येन्द्र जैन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, AAP के पंजाब अध्यक्ष, मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय और इमरान हुसैन को नामित किया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जो महागठबंधन सीटों का बटवारा नहीं कर सकता है वो बिहार को नहीं चला सकता है- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "...NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टानी एकता के साथ है. दूसरी ओर महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है... राजद, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है एक-दूसरे पर आरोप लगाने में अपना समय बिता रहे हैं. जनता देख रही है, मतदाता देख रहे हैं. जो महागठबंधन सीटों का बटवारा नहीं कर सकता है वो बिहार को नहीं चला सकता है. इसलिए मतदाता ने मन बना लिया है कि भारी बहुमत से फिर NDA की सरकार बिहार में बनानी है."
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "...NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टानी एकता के साथ है। दूसरी ओर महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है... राजद, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है एक-दूसरे पर आरोप लगाने में अपना समय… pic.twitter.com/xpz4P9rFbQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में MSP से 300 रुपये कम रेट पर हो रही धान की खरीद?
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और विपक्षी नेताओं को एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हरियाणा की अनाज मंडियों में धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर होने का आरोप लगाया है. उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है और मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की मांग की है. चढूनी ने कहा कि मंडियों में सरकारी एजेंसियां सक्रिय नहीं हैं और पूरा सिस्टम राइस मिल मालिकों के हाथों में चला गया है. धान एमएसपी से 300 रुपये कम में खरीदा जा रहा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जम्हूरी किसान सभा किसानों को फ्री में बांट रही है गेहूं बीज
संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़ी जम्हूरी किसान सभा, पंजाब हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. गेहूं की बुआई अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने वाली है, लेकिन कई किसानों के बीज बाढ़ में खराब हो गए हैं. किसान नेता डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने कहा कि हाल ही में उन्होंने जैतो सर्जा स्थित प्रताप एग्रीकल्चर सीड फार्म से बीज के सैंपल लेकर उनकी अंकुरण क्षमता और गुणवत्ता की जांच करवाई थी. जांच सफल होने के बाद डॉ. अजनाला के नेतृत्व में किसान सभा की टीम ने फार्म का दौरा कर अधिक बीज खरीदे. इस टीम में जंग बहादुर सिंह मट्टिया, हरनेक सिंह नेपाल, जग्गा सिंह डल्ला और मशहूर गायक गुरपाल गिल सैदपुर भी शामिल थे। सभी ने फार्म में बीज उत्पादन और भंडारण की प्रक्रिया को देखा और जांचा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिवाली के अवसर पर मैं यहां के सभी बहनों और भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बांटने आया हूं... मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूं कि आपका मोहल्ला इतना साफ है. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय से स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया है... मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है... दिवाली के अवसर पर, आप आज शाम पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ. आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी को चोट न लगे। हर घर में एक दीया अवश्य जलना चाहिए क्योंकि वह दीया अयोध्या का भी प्रतीक बनेगा..."
#WATCH | अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिवाली के अवसर पर मैं यहां के सभी बहनों और भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बाँटने आया हूँ... मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूँ कि आपका मोहल्ला इतना साफ़ है। प्रधानमंत्री ने… https://t.co/YYCwc5lGK1 pic.twitter.com/nMyivV7Im2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर लोगों को मिठाई और फल वितरित किए
उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर अयोध्या में लोगों को मिठाई और फल वितरित किए.
#WATCH | अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर लोगों को मिठाई और फल वितरित किए। #Diwali2025 pic.twitter.com/UNYzXeCQx5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में मक्का खरीद के लिए खुले जाएंगे 28 कलेक्शन सेंटर
प्रवक्ता ने कहा कि चंबा जिले के पांगी में आयोजित हिमाचल दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पांगी को राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उपमंडल घोषित किया, ताकि इस क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल सके. अब किसान भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चालू खरीफ सीजन में राज्य सरकार 1,473 किसानों से 2,371.71 क्विंटल मक्का खरीदने की योजना बना रही है, जिसके लिए राज्य भर में 28 कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. साथ ही कृषि विभाग प्राकृतिक हल्दी की खरीद की तैयारी भी कर रहा है. इसके तहत 1,629 किसानों से 2,422.65 क्विंटल कच्ची हल्दी 12 कलेक्शन सेंटरों के माध्यम से खरीदी जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल में 140 क्विंटल जौ की खरीद, किसानों को 60 रुपये किलो मिला रेट
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में चंबा जिले की पांगी उपमंडल से अब तक 59 किसानों से कुल 140 क्विंटल प्राकृतिक रूप से उगाई गई जौ ₹60 प्रति किलो की दर से खरीदी गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हुडान के 11 किसानों से 20 क्विंटल, सुराल के 24 किसानों से 78 क्विंटल, किलाड़ के 7 किसानों से 9 क्विंटल, साच के 7 किसानों से 10 क्विंटल और सेचु पंचायत के 10 किसानों से 23 क्विंटल जौ खरीदी गई है. राज्य सरकार ने पांगी में प्राकृतिक जौ की खरीद की शुरुआत कर दी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल की सरकार सिर्फ कर्ज के सहारे चल रही है- दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार सिर्फ कर्ज के सहारे चल रही है और जब तक यह सरकार रहेगी, कर्ज बढ़ता ही रहेगा, क्योंकि जो सरकारी आमदनी होती है, वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोग खुद ही खा जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में विकास के काम ठप पड़े हैं. ममता बनर्जी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना काम करने देना चाहिए और हर बात पर राजनीति करना सही नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब के संगरूर और बरनाला जिले के धान किसान इस बार भारी नुकसान
पंजाब के संगरूर और बरनाला जिले के धान किसान इस बार भारी नुकसान की कगार पर हैं. मलवा क्षेत्र के इन कृषि प्रधान जिलों में लगातार हुई बारिश ने खेतों को बर्बाद कर दिया है. इससे फसलें न सिर्फ गिर गईं, बल्कि उन्हें फॉल्स स्मट, ड्वार्फ वायरस और दाने के बदरंग होने जैसी बीमारियों ने भी घेर लिया. किसानों ने अच्छी पैदावार की उम्मीद से मेहनत से धान बोया था, लेकिन अब फसल या तो सूख गई है या पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. फॉल्स स्मट एक फंगल बीमारी है जिसमें धान के फूलों की जगह पीले रंग की गेंदें बन जाती हैं, जिससे दाने खाने या बेचने लायक नहीं रहते. ड्वार्फ वायरस पौधे की बढ़त रोक देता है और बाद में पूरी तरह सुखा देता है. दानों के बदरंग होने से भी उनकी गुणवत्ता और बाजार में कीमत घट जाती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारतीय सेना ने ट्वीट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं
भारतीय सेना ने ट्वीट में कहा कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सभी रैंक के अधिकारी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. यह रोशनी और खुशियों का त्योहार सभी के जीवन में नए अवसर लाए और सफलता की राह खोले. सेना ने सभी से अपील की कि हम दीपावली पर अपने जवानों के साहस, वीरता और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए यह त्योहार मनाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
21 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त रहेगी हल्की धुंध
इस बार दिवाली पर उत्तर भारत में मौसम काफी बदलता हुआ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 21 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त हल्की धुंध और कोहरा रह सकता है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा. दिन में हल्की गर्मी रह सकती है, लेकिन रातें ठंडी बनी रहेंगी. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के ऊपर बना हुआ है और 22 अक्टूबर तक इसमें सुधार की संभावना नहीं है. वहीं, चक्रवाती हवाओं और उत्तर-पूर्वी मॉनसून के कारण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. पुडुचेरी और लक्षद्वीप में भी इसका असर दिखेगा. इन सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/EK7hwnYnqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025