Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
AAP ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, भगवंत मान, सिसौदिया, आतिशी के नाम शामिल

Agriculture News in Hindi: देशभर दीपावली की धूम है, लोगों ने घरों को रोशनी और दीपकों से सजाया है. वहीं, दिवाली और छठ के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली फायर सर्विस हाई अलर्ट पर, दिवाली से पहले स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल
नई दिल्ली: (20 अक्टूबर) दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने दिवाली से पहले अपने सभी अधिकारियों और स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं ताकि चौबीसों घंटे तैयारी पक्की हो सके, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक सीनियर DFS अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान आग से जुड़ी किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी प्लानिंग की जा रही है. अधिकारी ने कहा, "हमारे सभी फायर स्टेशन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRTs) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हमने हर टीम को बिना देर किए सभी डिस्ट्रेस कॉल पर रिस्पॉन्ड करने का निर्देश दिया है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिवाली पर का प्रदूषण लेवल बढ़ने से AQI 'बहुत खराब' की ओर बढ़ रहा है
प्रदूषण का लेवल बढ़ने से रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी "बहुत खराब" कैटेगरी के करीब पहुंच गई. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह "खराब" कैटेगरी में आ गया. 301 और 400 के बीच AQI रीडिंग "बहुत खराब" कैटेगरी में आती है. राष्ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को "बहुत खराब" रेंज में बताया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 3 साल में आम आदमी क्लीनिक में 4.20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त इलाज मिला
पंजाब सरकार के आम आदमी क्लीनिक प्रोजेक्ट ने प्राइमरी हेल्थकेयर को मज़बूत करने के लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है, जिसमें सिर्फ़ तीन साल में 4.20 करोड़ से ज़्यादा OPD विज़िट और 2.29 करोड़ लैब टेस्ट किए गए हैं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी.
एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक हैं -- शहरी इलाकों में 316 और ग्रामीण इलाकों में 565 -- जो मुफ़्त इलाज, 107 तरह की मुफ़्त दवाएँ और 47 तरह के मुफ़्त डायग्नोस्टिक टेस्ट देते हैं. सिंह ने बताया कि 15 अगस्त, 2022 से अब तक राज्य में 4.20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को 881 आम आदमी क्लीनिक से मुफ़्त इलाज मिला है. उन्होंने सभी 107 तरह की ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता पक्का करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
AAP ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, भगवंत मान, सिसौदिया, आतिशी के नाम शामिल
आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. AAP ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, सत्येन्द्र जैन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, AAP के पंजाब अध्यक्ष, मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय और इमरान हुसैन को नामित किया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जो महागठबंधन सीटों का बटवारा नहीं कर सकता है वो बिहार को नहीं चला सकता है- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "...NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टानी एकता के साथ है. दूसरी ओर महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है... राजद, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है एक-दूसरे पर आरोप लगाने में अपना समय बिता रहे हैं. जनता देख रही है, मतदाता देख रहे हैं. जो महागठबंधन सीटों का बटवारा नहीं कर सकता है वो बिहार को नहीं चला सकता है. इसलिए मतदाता ने मन बना लिया है कि भारी बहुमत से फिर NDA की सरकार बिहार में बनानी है."
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट बटवारे पर कहा, "...NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टानी एकता के साथ है। दूसरी ओर महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है... राजद, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है एक-दूसरे पर आरोप लगाने में अपना समय… pic.twitter.com/xpz4P9rFbQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में MSP से 300 रुपये कम रेट पर हो रही धान की खरीद?
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और विपक्षी नेताओं को एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हरियाणा की अनाज मंडियों में धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर होने का आरोप लगाया है. उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है और मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की मांग की है. चढूनी ने कहा कि मंडियों में सरकारी एजेंसियां सक्रिय नहीं हैं और पूरा सिस्टम राइस मिल मालिकों के हाथों में चला गया है. धान एमएसपी से 300 रुपये कम में खरीदा जा रहा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जम्हूरी किसान सभा किसानों को फ्री में बांट रही है गेहूं बीज
संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़ी जम्हूरी किसान सभा, पंजाब हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. गेहूं की बुआई अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने वाली है, लेकिन कई किसानों के बीज बाढ़ में खराब हो गए हैं. किसान नेता डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने कहा कि हाल ही में उन्होंने जैतो सर्जा स्थित प्रताप एग्रीकल्चर सीड फार्म से बीज के सैंपल लेकर उनकी अंकुरण क्षमता और गुणवत्ता की जांच करवाई थी. जांच सफल होने के बाद डॉ. अजनाला के नेतृत्व में किसान सभा की टीम ने फार्म का दौरा कर अधिक बीज खरीदे. इस टीम में जंग बहादुर सिंह मट्टिया, हरनेक सिंह नेपाल, जग्गा सिंह डल्ला और मशहूर गायक गुरपाल गिल सैदपुर भी शामिल थे। सभी ने फार्म में बीज उत्पादन और भंडारण की प्रक्रिया को देखा और जांचा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिवाली के अवसर पर मैं यहां के सभी बहनों और भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बांटने आया हूं... मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूं कि आपका मोहल्ला इतना साफ है. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय से स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया है... मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है... दिवाली के अवसर पर, आप आज शाम पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ. आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी को चोट न लगे। हर घर में एक दीया अवश्य जलना चाहिए क्योंकि वह दीया अयोध्या का भी प्रतीक बनेगा..."
#WATCH | अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिवाली के अवसर पर मैं यहां के सभी बहनों और भाइयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बाँटने आया हूँ... मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूँ कि आपका मोहल्ला इतना साफ़ है। प्रधानमंत्री ने… https://t.co/YYCwc5lGK1 pic.twitter.com/nMyivV7Im2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर लोगों को मिठाई और फल वितरित किए
उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर अयोध्या में लोगों को मिठाई और फल वितरित किए.
#WATCH | अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के अवसर पर लोगों को मिठाई और फल वितरित किए। #Diwali2025 pic.twitter.com/UNYzXeCQx5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में मक्का खरीद के लिए खुले जाएंगे 28 कलेक्शन सेंटर
प्रवक्ता ने कहा कि चंबा जिले के पांगी में आयोजित हिमाचल दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पांगी को राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उपमंडल घोषित किया, ताकि इस क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिल सके. अब किसान भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चालू खरीफ सीजन में राज्य सरकार 1,473 किसानों से 2,371.71 क्विंटल मक्का खरीदने की योजना बना रही है, जिसके लिए राज्य भर में 28 कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएंगे. साथ ही कृषि विभाग प्राकृतिक हल्दी की खरीद की तैयारी भी कर रहा है. इसके तहत 1,629 किसानों से 2,422.65 क्विंटल कच्ची हल्दी 12 कलेक्शन सेंटरों के माध्यम से खरीदी जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल में 140 क्विंटल जौ की खरीद, किसानों को 60 रुपये किलो मिला रेट
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में चंबा जिले की पांगी उपमंडल से अब तक 59 किसानों से कुल 140 क्विंटल प्राकृतिक रूप से उगाई गई जौ ₹60 प्रति किलो की दर से खरीदी गई है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हुडान के 11 किसानों से 20 क्विंटल, सुराल के 24 किसानों से 78 क्विंटल, किलाड़ के 7 किसानों से 9 क्विंटल, साच के 7 किसानों से 10 क्विंटल और सेचु पंचायत के 10 किसानों से 23 क्विंटल जौ खरीदी गई है. राज्य सरकार ने पांगी में प्राकृतिक जौ की खरीद की शुरुआत कर दी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल की सरकार सिर्फ कर्ज के सहारे चल रही है- दिलीप घोष
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार सिर्फ कर्ज के सहारे चल रही है और जब तक यह सरकार रहेगी, कर्ज बढ़ता ही रहेगा, क्योंकि जो सरकारी आमदनी होती है, वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोग खुद ही खा जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में विकास के काम ठप पड़े हैं. ममता बनर्जी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना काम करने देना चाहिए और हर बात पर राजनीति करना सही नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब के संगरूर और बरनाला जिले के धान किसान इस बार भारी नुकसान
पंजाब के संगरूर और बरनाला जिले के धान किसान इस बार भारी नुकसान की कगार पर हैं. मलवा क्षेत्र के इन कृषि प्रधान जिलों में लगातार हुई बारिश ने खेतों को बर्बाद कर दिया है. इससे फसलें न सिर्फ गिर गईं, बल्कि उन्हें फॉल्स स्मट, ड्वार्फ वायरस और दाने के बदरंग होने जैसी बीमारियों ने भी घेर लिया. किसानों ने अच्छी पैदावार की उम्मीद से मेहनत से धान बोया था, लेकिन अब फसल या तो सूख गई है या पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. फॉल्स स्मट एक फंगल बीमारी है जिसमें धान के फूलों की जगह पीले रंग की गेंदें बन जाती हैं, जिससे दाने खाने या बेचने लायक नहीं रहते. ड्वार्फ वायरस पौधे की बढ़त रोक देता है और बाद में पूरी तरह सुखा देता है. दानों के बदरंग होने से भी उनकी गुणवत्ता और बाजार में कीमत घट जाती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारतीय सेना ने ट्वीट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं
भारतीय सेना ने ट्वीट में कहा कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सभी रैंक के अधिकारी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. यह रोशनी और खुशियों का त्योहार सभी के जीवन में नए अवसर लाए और सफलता की राह खोले. सेना ने सभी से अपील की कि हम दीपावली पर अपने जवानों के साहस, वीरता और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए यह त्योहार मनाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
21 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त रहेगी हल्की धुंध
इस बार दिवाली पर उत्तर भारत में मौसम काफी बदलता हुआ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 21 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त हल्की धुंध और कोहरा रह सकता है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा. दिन में हल्की गर्मी रह सकती है, लेकिन रातें ठंडी बनी रहेंगी. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के ऊपर बना हुआ है और 22 अक्टूबर तक इसमें सुधार की संभावना नहीं है. वहीं, चक्रवाती हवाओं और उत्तर-पूर्वी मॉनसून के कारण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. पुडुचेरी और लक्षद्वीप में भी इसका असर दिखेगा. इन सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/EK7hwnYnqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025