Bihar Election 2025: JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किस सीट से किसको मिला टिकट

Bihar Assembly Election 2025: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. एनडीए में सीट बंटवारे के बाद जदयू इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सूची पर अंतिम मुहर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लगाई.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 15 Oct, 2025 | 01:19 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने इन उम्मीदवारों का ऐलान किया. इस सूची पर अंतिम मुहर खुद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाई.

उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया

जदयू के अंदर उम्मीदवारों के चयन के लिए कई दौर की चर्चाएं और बैठकों का आयोजन किया गया. पार्टी ने यह सुनिश्चित किया कि सभी सीटों पर योग्य और मजबूत उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरें. इसके अलावा एनडीए में हुए सीट बंटवारे और गठबंधन के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया.

एनडीए के साथ तालमेल

जदयू ने इस बार भी भाजपा और अन्य एनडीए घटक दलों के साथ तालमेल बनाए रखा है. एनडीए के सीट बंटवारे के अनुसार जदयू कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटों पर भाजपा और अन्य सहयोगी दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे. इस गठबंधन के चलते एनडीए की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कैंडिडेट लिस्ट की खास बातें

इस लिस्ट में कई पुराने और अनुभवी नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ नए और युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है, ताकि पार्टी का जनाधार और मजबूत हो सके. उम्मीदवारों के चयन में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

भविष्य की रणनीति और दूसरी लिस्ट

जदयू की पहली लिस्ट के बाद बाकी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा दूसरी लिस्ट में की जाएगी. पार्टी के अनुसार, दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा पार्टी अपने प्रचार और चुनाव रणनीति को और सघन बनाने पर भी काम कर रही है.

जदयू की यह पहली लिस्ट विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की तैयारी और मजबूत उम्मीदवारों को लेकर स्पष्ट संकेत देती है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी ने संतुलित और मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर एनडीए की सफलता सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई है.

BJP की केंडिडेट लिस्ट

बता दें कि इससे पहले कल यानी 14 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की थी. इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए थें जिसमें कई बड़े नेताओं के टिकट कटे हैं, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है. हालांकि लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बिहार चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज थी लेकिन पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 15 Oct, 2025 | 12:54 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?