अब लाइव

हवा की क्वालिटी में सुधार के बाद दिल्ली NCR में GRAP 3 की पाबंदियां हटाई गईं

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर-पूर्व भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पंजाब, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्‍थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.

Agriculture News in Hindi: प्रदूषण के लेवल में मामूली सुधार के बावजूद दिल्ली की हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी रही, शहर में 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 रिकॉर्ड किया गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के डेटा के अनुसार, बुधवार शाम तक राष्ट्रीय राजधानी के ज़्यादातर हिस्सों में हवा की क्वालिटी खराब रही, जिसमें 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'बहुत खराब' हवा की क्वालिटी रिकॉर्ड की और नौ स्टेशन 'खराब' कैटेगरी में रहे.

नोएडा | Updated On: 22 Jan, 2026 | 06:45 PM
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 06:58 PM (IST)

    चावल से भरे एक ट्रक से टकराई गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन, यातायात बाधित

    झारखंड: जसीडीह और मधुपुर के बीच रोहिणी-नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन चावल से भरे एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए डाउन और अप दोनों लाइनों पर ट्रेन संचालन बाधित रहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 06:48 PM (IST)

    पीएम मोदी शुक्रवार को केरल, तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित करेंगे

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु में दो चुनावी राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करके बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. मोदी तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने और नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया, "सरकारी कार्यक्रम के बाद, प्रधानमंत्री केरल के तिरुवनंतपुरम और तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 06:30 PM (IST)

    हवा की क्वालिटी में सुधार के बाद दिल्ली NCR में GRAP 3 की पाबंदियां हटाई गईं

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) हवा की क्वालिटी में सुधार के बाद गुरुवार को दिल्ली-NCR में GRAP 3 की पाबंदियां हटा दी गईं. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने एक आदेश में कहा कि गुरुवार को दिल्ली का AQI 332 हो गया था, जिसके बाद पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इसमें कहा गया कि मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में AQI 'मीडियम' से 'खराब' कैटेगरी में रहने की संभावना है. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 06:14 PM (IST)

    भाषण के दौरान महिलाओं के जाने पर नीतीश को आया गुस्सा

    सीवान (बिहार): (22 जनवरी) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को उस समय गुस्से में आ गए, जब उन्होंने देखा कि महिलाओं का एक ग्रुप उनके भाषण के दौरान जा रहा है, जबकि वह अपनी सरकार द्वारा उनके लिए उठाए गए कदमों के बारे में बता रहे थे.

    "आप सभी महिलाएं क्यों भाग रही हैं? अगर आप रुककर सुनेंगी नहीं, तो आपको कैसे पता चलेगा कि आपके लिए क्या किया जा रहा है?" राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा, जो दो महीने से भी कम समय में 76 साल के हो जाएंगे.

    वह सीवान जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां वह एक हफ़्ते पहले शुरू हुई राज्यव्यापी 'समृद्धि यात्रा' के तहत गए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 05:58 PM (IST)

    ICMR ने असम सरकार को मोबाइल स्ट्रोक यूनिट सौंपा

    भारत में स्ट्रोक मृत्यु और दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस गंभीर समस्या में कमी लाने के लिए असम सरकार को दो मोबाइल स्ट्रोक यूनिट सौंपी हैं. मोबाइल स्ट्रोक यूनिट से ग्रामीण, दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों तक जीवन रक्षक स्ट्रोक उपचार सुगमता से पहुंचेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 05:45 PM (IST)

    CM सुक्खू ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र की योग्य महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

    शिमला: (22 जनवरी) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को घोषणा की कि कांगड़ा जिले के सुलाह विधानसभा क्षेत्र की सभी योग्य महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

    विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान, सुक्खू ने क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कई कल्याणकारी, विकास और रोजगार पहलों की भी घोषणा की.

    उन्होंने कहा कि सुलाह में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड (HPSEB) का एक डिवीजन खोला जाएगा और भवारना शहर को नगर पंचायत में अपग्रेड किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 05:30 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में मत्स्य बीज उत्पादन को दोगुना करने की तैयारी

    हिमाचल प्रदेश में मत्स्य बीज उत्पादन को सुदृढ़, आधुनिक एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मत्स्य पालन विभाग द्वारा निदेशालय बिलासपुर में “बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज एवं टेक्नोलॉजी इन्फ्यूजन के माध्यम से प्रदेश में फिश सीड प्रोडक्शन को बढ़ावा देने” विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 05:14 PM (IST)

    आरसेटी ने 28 महिलाओं को दी क्रिएटिव ज्यूलरी की ट्रेनिंग

    पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया. इस शिविर में लगभग 28 महिलाओं ने क्रिएटिव ज्यूलरी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 04:58 PM (IST)

    किरारी एक साल के अंदर जलभराव से मुक्त हो जाएगा, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को पिछली आम आदमी पार्टी सरकार की किरारी विधानसभा क्षेत्र में ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में नाकाम रहने के लिए आलोचना की, और वादा किया कि यह इलाका एक साल के अंदर जलभराव से मुक्त हो जाएगा.

    यह बयान तब आया है जब हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए थे, जिनमें किरारी के कुछ हिस्सों, जिसमें शर्मा कॉलोनी भी शामिल है, में सीवर के गंदे पानी से बाढ़ जैसी स्थिति दिखाई दे रही थी.

    वर्मा ने कहा, "किरारी में जलभराव की समस्या नई नहीं है। पिछली AAP सरकार इसे हल करने में नाकाम रही। कुछ प्रोजेक्ट शुरू किए गए थे लेकिन कभी पूरे नहीं हुए। अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), लोक निर्माण विभाग (PWD) और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) सभी अलग-अलग ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और यह समस्या एक साल के अंदर हल हो जाएगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 04:45 PM (IST)

    झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में आठ माओवादी मारे गए

    चाइबासा: (22 जनवरी) पुलिस ने बताया कि गुरुवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में आठ माओवादी मारे गए, जिनमें से एक पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि गोलीबारी किरीबुरु पुलिस स्टेशन इलाके के सारंडा जंगल के कुमडी में हुई.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "कम से कम आठ माओवादी मारे गए हैं। गोलीबारी रुकने के बाद तलाशी अभियान जारी है. मरने वालों की अंतिम संख्या बाद में बताई जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 04:30 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरने से 10 जवान शहीद, 11 घायल

    भदरवाह/जम्मू: (22 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे 10 जवान शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा दोपहर के आसपास भदरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर 9000 फीट ऊंचे खन्नी टॉप पर हुआ, जब एक ऊंचे पोस्ट की ओर जा रहे बुलेटप्रूफ सेना के वाहन के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गया.

    अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस द्वारा तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया और चार जवानों के शव मौके पर ही मिले और 11 अन्य को घायल हालत में बचाया गया। खाई में गिरने के बाद सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 04:14 PM (IST)

    वैगन बनाने वाली कंपनियां नए ऑर्डर का इंतजार कर रहीं, रेल मंत्रालय रेल प्लान की समीक्षा कर रहा

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) प्राइवेट वैगन बनाने वाली कंपनियां, जिन्होंने पिछले तीन सालों में रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी फ्रेट विस्तार रोडमैप के हिसाब से अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में काफी बढ़ोतरी की थी, अब अनिश्चितता का सामना कर रही हैं, क्योंकि उनका कहना है कि पहले फेज के पूरा होने के बाद कोई नए खरीद ऑर्डर नहीं दिए गए हैं.

    हालांकि, रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्लान के तहत वैगन की ज़रूरतों का आकलन एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और ज़रूरत के हिसाब से ऑर्डर दिए जाएंगे। मंत्रालय 2024-25 में अपने फ्रेट परफॉर्मेंस को लेकर उत्साहित है, क्योंकि इंडियन रेलवे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी माल ढोने वाली रेलवे बन गई है, जिसने 1,617 मिलियन टन माल की लोडिंग दर्ज की है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 03:58 PM (IST)

    किसानों ने मजदूरों को रास्ता दिखाया है, MGNREGA को वापस लाने के लिए गरीबों को एकजुट होना होगा: राहुल

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि MGNREGA को खत्म करने में मोदी सरकार के मकसद वही हैं जो "तीन काले कृषि कानूनों" को लाने में थे, और मजदूरों से किसानों से सीख लेकर एकजुट होने और MGNREGA एक्ट को वापस लेने की मांग करने का आग्रह किया.

    रचनात्मक कांग्रेस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय MGNREGA मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि MGNREGA का मकसद गरीबों को अधिकार देना था.

    देश भर से मजदूरों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया, और अपने काम की जगहों से मुट्ठी भर मिट्टी लाए, जिसे गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में एक प्रतीकात्मक संकेत के तौर पर पौधों में डाला गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 03:45 PM (IST)

    MNS का शिवसेना को समर्थन 2019 चुनावों के बाद फडणवीस के साथ उद्धव के 'धोखे' जैसा: BJP नेता

    मुंबई: (22 जनवरी) कल्याण-डोंबिवली नगर निकाय में MNS के शिवसेना को समर्थन देने के साथ, शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ 2019 के "धोखे" का नतीजा भुगत रहे हैं, BJP ने गुरुवार को कहा.

    राज्य BJP मीडिया प्रभारी नवनाथ बान ने दावा किया कि शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाया है, उन्होंने 2017 के चुनाव की तुलना में गठबंधन के बावजूद मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी के पार्षदों की संख्या में कमी का हवाला दिया. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 03:33 PM (IST)

    ओवैसी ने विदेश मंत्री से म्यांमार-थाईलैंड बॉर्डर पर गुलाम बनाए गए 16 भारतीयों को बचाने की अपील की

    हैदराबाद: (22 जनवरी) AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की कि वे करीब 16 भारतीयों को बचाने का इंतज़ाम करें, जिनमें हैदराबाद के तीन लोग भी शामिल हैं, जिन्हें नौकरी का वादा करके म्यांमार-थाईलैंड बॉर्डर पर गुलाम बना लिया गया है.

    ओवैसी ने बताया कि उन्हें हैदराबाद के उस्मान नगर के रहने वाले मीर सज्जाद अली के बारे में जानकारी मिली है, जो अभी म्यांमार-थाईलैंड बॉर्डर पर कैद हैं. AIMIM प्रमुख ने कहा, "उनके (मीर सज्जाद अली) साथ दो और लोग मौला अली और बंजारा हिल्स (हैदराबाद में) के हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 03:14 PM (IST)

    सड़क हादसे में मारे गए UP पुलिस कांस्टेबल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया गया

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) यहां एक ट्रिब्यूनल ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया है, जिसकी पिछले साल अलीगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

    बीमा कंपनी को पूरी मुआवज़े की रकम देने के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए, ट्रिब्यूनल ने कहा कि दुर्घटना की तारीख को दोषी वाहन का विधिवत बीमा किया गया था और बीमा कंपनी कोई कानूनी बचाव साबित करने में विफल रही.

    दिल्ली में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण की पीठासीन अधिकारी पूजा अग्रवाल दिनेश कुमार की पत्नी, माता-पिता और नाबालिग बच्चों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थीं, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 03:14 PM (IST)

    विजिलेंस कोर्ट ने सबरीमाला तांत्री कंडरारू राजीव को सोने के नुकसान के मामले में SIT हिरासत में भेजा

    कोल्लम (केरल): (22 जनवरी) यहां एक विजिलेंस कोर्ट ने गुरुवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को पहाड़ी मंदिर में सोने के नुकसान की घटना की जांच के सिलसिले में सबरीमाला तांत्री कंडरारू राजीव को एक दिन की हिरासत में दे दिया.

    कोल्लम विजिलेंस कोर्ट के जज मोहित सी एस ने SIT की याचिका मंजूर कर ली और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाज़े के फ्रेम से सोने के नुकसान से जुड़े मामले में राजीव को हिरासत में दे दिया. राजीव इस मामले में 13वें आरोपी हैं। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए तिरुवनंतपुरम में SIT ऑफिस ले जाया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 02:58 PM (IST)

    1984 सिख विरोधी दंगे: दिल्ली कोर्ट ने जनकपुरी हिंसा मामले में सज्जन कुमार को बरी किया

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) दिल्ली की एक कोर्ट ने गुरुवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी इलाके में हिंसा भड़काने से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को उचित संदेह से परे साबित करने में विफल रहा.

    स्पेशल जज डिग विनय सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हालांकि कोर्ट पीड़ितों और उनके परिवारों द्वारा झेले गए सदमे को समझता है, लेकिन उसका फैसला "भावनाओं से परे" होना चाहिए.

    जज ने कहा, "इस मामले में आरोपी के दोषी होने का फैसला पूरी तरह से इस मामले में पेश किए गए सबूतों के आधार पर किया जाना चाहिए। दुर्भाग्य से, इस मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा जांचे गए ज़्यादातर गवाह सुनी-सुनाई बातों पर आधारित हैं, और/या वे गवाह जो तीन दशकों तक आरोपी का नाम बताने में विफल रहे. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 02:45 PM (IST)

    ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 11 वर्ष हुए पूरे

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक्स पर एक विडियो सांझा कर प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह अभियान आज नारी सशक्तिकरण का एक सशक्त राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल ने बेटियों को शिक्षा, सम्मान और समान अवसर दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 02:14 PM (IST)

    पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में ठंड का मौसम जारी, होशियारपुर 3.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा

    चंडीगढ़: (22 जनवरी) गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में ठंड का मौसम बना रहा, होशियारपुर में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां मौसम विभाग के अनुसार, होशियारपुर पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा. अमृतसर में भी कड़ाके की ठंड पड़ी, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 01:58 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बजट सत्र से पहले CM उमर अब्दुल्ला ने कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की

    जम्मू: (22 जनवरी) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर विधानसभा के आने वाले बजट सत्र से पहले यहां एक कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की. यह सत्र 2 फरवरी को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के भाषण के साथ शुरू होगा,

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री ने आज जम्मू में सिविल सचिवालय में एक कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें सार्वजनिक और प्रशासनिक महत्व के मुख्य मामलों पर विचार किया गया." सभी कैबिनेट फैसले लेफ्टिनेंट गवर्नर की मंजूरी मिलने के बाद लागू होंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 01:45 PM (IST)

    कर्नाटक बीजेपी ने राज्यपाल गहलोत के भाषण में बदलाव का समर्थन किया, कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया

    बेंगलुरु: (22 जनवरी) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के संयुक्त विधायी सत्र में अपने संबोधन के दौरान सरकार द्वारा तैयार भाषण से अलग बोलने के फैसले का जोरदार बचाव किया, और सत्ताधारी कांग्रेस पर केंद्र के खिलाफ जनता में गुस्सा भड़काने के लिए सदन का "दुरुपयोग" करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सत्ताधारी पार्टी के विधायकों, एमएलसी के खिलाफ "राज्यपाल पर हमला करने की कोशिश" के लिए कार्रवाई करें.

    "आज महामहिम राज्यपाल ने जो किया वह सही है. उन्होंने सही फैसला लिया है. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है जबकि सत्ताधारी कांग्रेस सरकार द्वारा राज्यपाल का अपमान करना सही नहीं है. सत्ताधारी पार्टी के विधायकों, एमएलसी द्वारा महामहिम पर हमला करने की कोशिश करना पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसलिए, मैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मांग करता हूं कि वे सत्ताधारी विधायकों और एमएलसी के रवैये के लिए माफी मांगें... उन्हें सख्त कार्रवाई भी करनी चाहिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 01:30 PM (IST)

    पर्यावरण प्रदूषण कानूनों का उल्लंघन करने पर बिल्डरों के खिलाफ नई FIR

    नोएडा: (22 जनवरी) सेक्टर 150 में एक बड़े पानी से भरे गड्ढे के सिलसिले में पर्यावरण और प्रदूषण कानूनों के कथित उल्लंघन के लिए लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और MZ विज़टाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के पांच बिल्डरों के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है, जिससे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया. यह FIR ऐसे समय में दर्ज की गई है जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच टीम (SIT) गुरुवार को तीसरे दिन भी मामले की जांच जारी रखे हुए है.

    घटनाक्रम से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि SIT ने नोएडा अथॉरिटी के विभिन्न विभागों, जिनमें सिविल, प्रोजेक्ट्स और ट्रैफिक सेल शामिल हैं, से सेक्टर 150 में किए गए कामों के बारे में जानकारी मांगी है, खासकर उस जगह के आसपास जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हुई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 01:14 PM (IST)

    दिल्ली HC ने नाबालिग बेटी से रेप के लिए पिता की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) दिल्ली हाई कोर्ट ने एक ऐसे व्यक्ति को दी गई उम्रकैद की सज़ा को बरकरार रखा है, जिसने अपनी नाबालिग बेटी का रेप किया और उसे प्रेग्नेंट कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि एक पिता, जिसका फर्ज़ अपने बच्चे की सुरक्षा करना है, उसे कोई रियायत नहीं दी जा सकती.

    जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और मधु जैन की बेंच ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के खिलाफ पिता की अपील पर उसे कोई राहत देने से इनकार कर दिया, जबकि ट्रायल के दौरान पीड़िता और उसकी मां दोनों अपने बयान से पलट गई थीं.

    बेंच ने भ्रूण के DNA टेस्ट के नतीजों को ध्यान में रखते हुए यह निष्कर्ष निकाला कि अपीलकर्ता ने अपनी ही बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, जो उनके रिश्ते को देखते हुए एक "भयानक अपराध" था. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 12:58 PM (IST)

    सरकार मजदूरों के साथ वही करना चाहती है जो उसने किसानों के साथ किया- MGNREGA पर बोले राहुल गांधी

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि MGNREGA को खत्म करने में मोदी सरकार के मकसद वही हैं जो "तीन काले कृषि कानूनों" को लाने में थे, और उन्होंने गरीब लोगों से VB G RAM G एक्ट लाने के कदम के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

    रचनात्मक कांग्रेस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय MGNREGA मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि MGNREGA का कॉन्सेप्ट गरीबों को अधिकार देना था.

    "सोच यह थी कि जिन्हें काम की ज़रूरत है, उन्हें काम दिया जाए। यह योजना सरकार के तीसरे स्तर – पंचायती राज के ज़रिए चलाई जानी थी. अधिकार शब्द महत्वपूर्ण था। सभी गरीब लोगों को MGNREGA के तहत काम का अधिकार था और PM मोदी-BJP उस कॉन्सेप्ट को खत्म करना चाहते हैं," गांधी ने कहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 12:45 PM (IST)

    माघ मेला प्रशासन ने मौनी अमावस्या की घटना को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस जारी किया

    प्रयागराज: (22 जनवरी) माघ मेला अधिकारियों और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बीच नए विवाद में, प्रशासन ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके संस्थान को यहां आवंटित जमीन और सुविधाएं क्यों रद्द नहीं की जानी चाहिए और उन्हें मेले में आने से स्थायी रूप से क्यों नहीं रोका जाना चाहिए.

    यह विवाद रविवार को तब शुरू हुआ जब सरस्वती कथित तौर पर 'मौनी अमावस्या' (पवित्र स्नान के लिए शुभ दिन) पर घोड़े की बग्घी में यात्रा करते समय आरक्षित पुल नंबर 2 पर बैरिकेड तोड़कर भीड़ के साथ आगे बढ़ गए, जबकि उस समय भारी भीड़ थी और केवल पैदल चलने वालों को ही अनुमति थी. प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इस कृत्य से मेला पुलिस और प्रशासन को भीड़ प्रबंधन में गंभीर कठिनाइयां हुईं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 12:30 PM (IST)

    SC ने लाल किला मामले में मौत की सजा के खिलाफ LeT आतंकवादी की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया

    नई दिल्ली: (22 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी मोहम्मद आरिफ की उस क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई, जिसमें उसे 2000 के लाल किला हमले के मामले में दी गई मौत की सजा को चुनौती दी गई है. इस हमले में तीन सेना के जवान मारे गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने 3 नवंबर, 2022 को इस मामले में आरिफ की रिव्यू याचिका खारिज कर दी थी. आरिफ उर्फ ​​अशफाक को अक्टूबर 2005 में एक ट्रायल कोर्ट ने मौत की सज़ा सुनाई थी और दिल्ली हाई कोर्ट ने सितंबर 2007 में ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    22 Jan 2026 12:13 PM (IST)

    गुजरात सरकार ने 2025 में बेमौसम बारिश से प्रभावित 32 लाख किसानों को 9,000 करोड़ रुपये की मदद दी

    अहमदाबाद: (21 जनवरी) गुजरात सरकार ने अब तक 2025 में बेमौसम बारिश से प्रभावित 32 लाख से ज़्यादा किसानों को 9,466 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है, यह बात राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को कही. गांधीनगर में हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सितंबर और अक्टूबर 2025 में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए कुछ महीने पहले घोषित राहत पैकेज के तहत सहायता बांटने की प्रगति की समीक्षा की, राज्य के प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने पत्रकारों को बताया. कृषि मंत्री ने कहा कि अब तक 32.49 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 9,466 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 12:00 PM (IST)

    अमृतसर एयरपोर्ट पर वन्यजीव तस्करी का पर्दाफाश, मोर की असली ट्रॉफी के साथ आरोपी गिरफ्तार

    अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने वन्यजीव तस्करी के एक गंभीर मामले का खुलासा किया है. बैंकॉक से आई फ्लाइट से उतरे एक यात्री के बैग से राष्ट्रीय पक्षी मोर की असली टैक्सीडर्मी ट्रॉफी बरामद की गई. शुरुआती जांच में ट्रॉफी के असली होने की पुष्टि हुई है, हालांकि आरोपी ने इसे नकली बताने की कोशिश की. अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है. इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी नेटवर्क के सामने आने की संभावना जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 11:45 AM (IST)

    कायमपुराबास में खनन के खिलाफ उबाल, 480 दिन से धरने पर ग्रामीण

    कोटपूतली-बहरोड़ के कायमपुराबास गांव में पहाड़ी पर हो रहे खनन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण पिछले 480 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उनकी शिकायतों के बावजूद खनन रोका नहीं गया. ब्लास्टिंग के कारण मकानों में दरारें पड़ गई हैं और हर धमाके के साथ लोगों में डर बना रहता है. हाल ही में ब्लास्टिंग के दौरान एक मजदूर की मौत के बाद आक्रोश और गहरा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एनजीटी और जिला प्रशासन तक गुहार लगाई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग रात-रात भर जागकर विरोध कर रहे हैं और न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 11:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में 1 जून से घर-घर हाउस लिस्टिंग, पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल

    जम्मू-कश्मीर में जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन के मुताबिक 1 जून से पूरे केंद्र शासित प्रदेश में घर-घर हाउस लिस्टिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा, जो 30 जून तक चलेगा. खास बात यह है कि इस बार जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी. हाउस लिस्टिंग से 15 दिन पहले नागरिकों को स्वयं-गणना की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि लोग अपनी जानकारी खुद ऑनलाइन दर्ज कर सकें. प्रशासन ने जिले और ब्लॉक स्तर पर टीमें बनाने, अधिकारियों की तैनाती और प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जनगणना की प्रक्रिया सही और समय पर पूरी हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 11:15 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड

    छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ने लगा है, जबकि दिन में तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है. खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. हालांकि घने कोहरे की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. मौसम में इस बदलाव से लोगों को सुबह-शाम ठंड का अहसास ज्यादा होगा.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 11:00 AM (IST)

    नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब घर बैठे होगा जीवन प्रमाणीकरण

    बिहार की नीतीश सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. अब बुजुर्गों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सरकार ने तय किया है कि हर महीने पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे और जो लाभार्थी वहां नहीं पहुंच पाएंगे, उनके घर जाकर विभाग की टीम जीवन प्रमाणीकरण करेगी. तकनीकी गड़बड़ी या कागजी त्रुटियों की वजह से अब किसी की पेंशन नहीं रोकी जाएगी. इस फैसले से प्रदेश के करोड़ों बुजुर्गों को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 10:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में भूमिहीन किसानों को मिली जमीन, 151.80 हेक्टेयर कृषि भूमि का हुआ आवंटन

    उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भूमिहीन किसानों और गरीब ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व विभाग ने अब तक 1076 किसानों को 151.80 हेक्टेयर कृषि भूमि का आवंटन कर दिया है, जो तय लक्ष्य का करीब 70 प्रतिशत है. इसके साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 3754 परिवारों को आवास के लिए जमीन भी दी गई है. सरकार का कहना है कि इस पहल से न केवल किसानों की खेती मजबूत होगी, बल्कि उनकी आय और सामाजिक स्थिति में भी सुधार आएगा. जमीन मिलने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कृषि उत्पादन बढ़ने की भी उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 10:30 AM (IST)

    ‘भारत माता’ को समर्पित होगी संस्कृति मंत्रालय की झांकी, वंदे मातरम् के 150 साल का जश्न

    गणतंत्र दिवस पर इस साल संस्कृति मंत्रालय की झांकी पूरी तरह ‘भारत माता’ और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को समर्पित रहेगी. झांकी में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव खास अंदाज़ में दिखाया जाएगा. इसमें बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित गीत की रचना यात्रा, औपनिवेशिक दौर की ऐतिहासिक रिकॉर्डिंग और आज की युवा पीढ़ी यानी ‘जेन जेड’ द्वारा इसके गायन को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा. ‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित यह झांकी कर्तव्य पथ से गुजरेगी, जहां भारत की सांस्कृतिक विविधता और देशभक्ति की भावना एक साथ देखने को मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 10:15 AM (IST)

    इटारसी वन परिक्षेत्र में मृत मिली बाघिन, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम

    मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी वन परिक्षेत्र के सोनतलाई इलाके में एक बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में हलचल मच गई. बाघिन पर पिछले दो दिनों से नजर रखी जा रही थी, लेकिन जब कोई गतिविधि नहीं दिखी तो मौके पर जांच की गई और वह मृत पाई गई. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत बाघिन का पोस्टमार्टम कराया गया. शुरुआती जांच में मौत का कारण पेट में संक्रमण बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के दौरान सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे अवैध शिकार की आशंका नहीं है. बाघिन के विसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है और अंतिम कारण लैब रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 10:00 AM (IST)

    बहादुरगढ़ में तड़के लगी आग में दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर

    हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. एमआईई पार्ट-ए इलाके में स्थित एक फैक्टरी में सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक आग भड़क उठी, जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्टरी में जूते का अपर तैयार किया जाता था. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 09:45 AM (IST)

    हिमाचल में बीपी, अल्सर समेत 50 दवाओं के सैंपल फेल, जांच तेज

    हिमाचल प्रदेश में बनी कई दवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बीपी, अल्सर, संक्रमण, खांसी और एसिडिटी जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 50 दवाओं के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं. सोलन, सिरमौर, ऊना और कांगड़ा जिलों की दवा कंपनियों से लिए गए इन नमूनों को मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया. अधिकारियों के अनुसार, जिन कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बाजार से दवाओं का स्टॉक वापस मंगवाया जाएगा. इस मामले ने दवा की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 09:30 AM (IST)

    CCI ने 2024-25 में रिकॉर्ड कारोबार कर सरकार को सौंपा 8.89 करोड़ का लाभांश

    कपास किसानों को सही दाम दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान CCI ने रिकॉर्ड कारोबार करते हुए केंद्र सरकार को 8.89 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत कपास खरीद, बाजार में स्थिरता और डिजिटल सुविधाओं के जरिए CCI ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार का कहना है कि CCI की सक्रिय भूमिका से कपास किसानों को बाजार की गिरावट से बचाव मिला है और उनकी आमदनी को मजबूती मिली है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 09:15 AM (IST)

    असंगठित कामगारों को राहत, अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रखने का फैसला

    केंद्र सरकार ने बुजुर्गों की आय सुरक्षा को मजबूत करते हुए अटल पेंशन योजना को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. इस फैसले से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों को बुढ़ापे में नियमित पेंशन का भरोसा मिलेगा. सरकार योजना के प्रचार-प्रसार और विस्तार के लिए वित्तीय सहायता भी देती रहेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें. अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद लाभार्थियों को उनके योगदान के आधार पर हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक की गारंटीशुदा पेंशन मिलती है, जिससे भविष्य की आर्थिक चिंता कुछ हद तक कम हो सकेगी.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 09:00 AM (IST)

    कांगड़ा में 25 करोड़ की आधुनिक फूड टेस्टिंग लैब, बनेगी राज्य की पहली न्यूट्रिशन पॉलिसी

    हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए नई पहल करने जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि कांगड़ा जिले में 25 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक फूड टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी. इस लैब से खाने की गुणवत्ता की जांच आसान होगी और मिलावट पर भी लगाम लगेगी. इसके साथ ही राज्य की पहली पोषण नीति भी तैयार की जाएगी, जिससे बच्चों, महिलाओं और कमजोर वर्गों को बेहतर पोषण मिल सके. सरकार का उद्देश्य है कि मिड-डे मील, आईसीडीएस और पीडीएस जैसी योजनाओं को और मजबूत बनाकर हर व्यक्ति तक संतुलित और सुरक्षित भोजन पहुंचाया जाए.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 08:45 AM (IST)

    भारत का उर्वरक आयात रिकॉर्ड 18 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना

    इस वित्त वर्ष में भारत का उर्वरक आयात अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. अच्छी मानसून बारिश और किसानों द्वारा ज्यादा क्षेत्र में फसल बोने के कारण खाद की मांग तेजी से बढ़ी है. अनुमान है कि उर्वरक आयात करीब 76 प्रतिशत बढ़कर 18 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरकों की ज्यादा खपत से सरकार को आयात पर भारी खर्च करना पड़ रहा है. खासकर रबी फसलों की बुआई बढ़ने और मिट्टी में नमी अच्छी रहने से किसानों की जरूरत और बढ़ी है. इसका सीधा असर आयात पर दिख रहा है, जिससे आने वाले महीनों में और बड़ी खेप आने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 08:30 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर जहरीली: कई इलाकों में AQI 350 से ऊपर, स्मॉग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. गुरुवार सुबह शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा, जिससे हवा बेहद खराब हो गई. एम्स, आईटीओ, पांडव नगर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से ऊपर दर्ज किया गया, जो सेहत के लिए गंभीर खतरा माना जाता है. खराब हवा की वजह से लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. सुबह के समय दृश्यता भी कम रही, जिससे सड़कों पर चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार बढ़ता प्रदूषण राजधानी के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 08:15 AM (IST)

    पटना के हर वार्ड में तैनात होंगे ‘नगर मित्र’, सफाई व्यवस्था पर रखेंगे सीधी नजर

    पटना नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बड़ी पहल की है. अब पटना के हर वार्ड में एक ‘नगर मित्र’ नियुक्त किया जाएगा, जो अपने आसपास की गलियों, सड़कों और सार्वजनिक जगहों की सफाई पर नजर रखेगा. नगर मित्र का काम नालियों या खुले स्थानों में कचरा फेंके जाने की शिकायत तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाना होगा. इसके साथ ही वे लोगों को कचरा अलग-अलग करने, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने और घर-घर कचरा उठाने के नियमों के बारे में जागरूक करेंगे. नगर निगम का मानना है कि इस जनभागीदारी से सफाई व्यवस्था सुधरेगी और स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग भी बेहतर होगी.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 08:00 AM (IST)

    दिल्ली में निगम पार्षदों को मिल सकती है बड़ी राहत, विकास निधि दो करोड़ तक बढ़ाने का संकेत

    दिल्ली नगर निगम के पार्षदों के लिए राहत भरी खबर है. एमसीडी ने निगम पार्षदों की विकास निधि को बढ़ाकर दो करोड़ रुपये तक करने की तैयारी शुरू कर दी है. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को औपचारिक मंजूरी देते समय स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं. फिलहाल पार्षदों को करीब 1.55 करोड़ रुपये की निधि मिलती है, लेकिन प्रस्तावित बढ़ोतरी के बाद वे अपने वार्डों में सड़क, नाली, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्क और जलभराव जैसी समस्याओं पर तेजी से काम करा सकेंगे. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को पेश होने वाले बजट में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 07:45 AM (IST)

    यूपी में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में आज से मौसम पूरी तरह करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी की शाम से पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो धीरे-धीरे मध्य और पूर्वी यूपी तक पहुंचेगी. इस दौरान कुछ जिलों में ओले गिरने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. हालात को देखते हुए कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के असर से पहले तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के बाद ठंड फिर से बढ़ने के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 07:30 AM (IST)

    राजस्थान में मावठ की दस्तक, कई जिलों में बारिश और ठंड बढ़ने के आसार

    राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22 से 25 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में मावठ की बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर, शेखावटी, जयपुर और अजमेर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. बारिश के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाने के आसार हैं, जिससे सुबह-शाम लोगों को परेशानी हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम, बारिश और तेज हवाओं से प्रदूषण को मिल सकती है राहत

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे हवा में जमे प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 जनवरी को एनसीआर में अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम में इस बदलाव से जहां ठंड का असर बढ़ेगा, वहीं वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिल सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    22 Jan 2026 07:00 AM (IST)

    कश्मीर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट

    कश्मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे सप्ताह मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 22 से 26 जनवरी के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है. चिल्ला-ए-कलां के दौर में ठंड और तेज हो गई है, जिससे रात के तापमान लगातार माइनस में बना रहेगा. अगले 48 घंटों में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 5, शोपियां में माइनस 6 और पहलगाम में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम के इस बदले मिजाज से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है, वहीं पहाड़ी इलाकों में आवाजाही भी मुश्किल हो सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 22 Jan, 2026 | 06:42 AM