Gold Rate Today: सोने और चांदी में निवेश करने वालों के लिए आज की खबर काफी अहम है. पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रही सोने की कीमतों में 11 अक्टूबर को थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव अब 1,23,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,13,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
सोने की कीमतों में मामूली गिरावट
देश के अन्य बड़े शहरों में भी सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 1,23,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 1,13,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने का भाव दिल्ली के समान 1,23,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट 1,13,540 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
भोपाल और अहमदाबाद में सोने का रेट
भोपाल और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने का रेट 1,23,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, और 22 कैरेट 1,13,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. हैदराबाद में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 1,23,700 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 1,13,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोने की कीमतें केवल घरेलू मांग और आपूर्ति से नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट की स्थिति, डॉलर की मजबूती, अंतरराष्ट्रीय सोने के दाम और बैंकिंग नीतियों से भी प्रभावित होती हैं. इस वजह से निवेशकों को हमेशा बाजार की हलचल पर नजर रखनी चाहिए.
चांदी के भाव में तेजी
जहां सोने की कीमतों में गिरावट आई है, वहीं चांदी के भाव (Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली है. 11 अक्टूबर को चांदी का रिटेल रेट बढ़कर 1,74,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव भी बढ़कर 1,48,549 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया, जो 2,225 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत अधिक है.
सोने और चांदी में निवेश
यदि आप सोने और चांदी में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो यह समय थोड़ी सतर्कता का है. सोने के भाव में गिरावट निवेश के लिए अवसर भी हो सकती है, जबकि चांदी के बढ़ते रेट उसे आकर्षक विकल्प बनाते हैं.
आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है, जबकि चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें लगभग समान हैं. निवेशक और खरीदार दोनों ही बाजार की लगातार अपडेट लेते रहें ताकि सही समय पर निवेश या खरीदारी की जा सके.