उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कई दिनों से प्रदेश में नकली खाद ओर उर्वरक की बिक्री और कालाबाजारी को रोकने की कोशिशें कर रही हैं. इस कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही लगातार औचक निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. प्रदेश में खाद-उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार किए जा रही कार्रवाई के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा से कृषि विभाग ने 41 बोरी खाद जब्त की है जो कि नेपाल तस्कर की जा रही थी. प्रदेश के कृषि विभाग ने एसएसबी की मदद से खाद की इन 41 बोरियों को जब्त किया है. इसके साथ ही इस तस्करी से जुड़े तारों को पता लगाने के लिए पुलिस टीम आगे की जांच में जुट गई है.
खाद छोड़कर तस्कर भागे नेपाल
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की एक टीम ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लौकाही इलाके के भीदी नदी के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कृषि विभाग की टीम को कुछ संदिग्ध लोग खाद की तस्करी करने की फिराक में दिखे, जिसके बाद टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. टीम की कार्रवाई को देखते हुए तस्कर खाद की बोरियां छोड़ बॉर्डर पार कर नेपाल भागने में सफल रहे. बता दें कि मौके से कृषि विभाग की टीम ने 41 बोरी खाद बरामद की है.
बरामद खाद को किया गया सीज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत -नेपाल सीमा से जब्त की गई खाद को सीज कर दिया गया है. लेकिन सीमा पार खाद की तस्करी करने की आशंकाएं बढ़ गई हैं. अब इस मामले की जांच करते हुअ इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किन दुकानदारों ने इन तस्करों को खाद उपलब्ध कराई जो कि बॉर्डर पार कर नेपाल पहुंचाया जा रहा है. बहराइच के जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से लगी खाद की दुकानों की जांच कर स्टॉक की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा रजिस्टर में जिन किसानों के नाम पर खाद बिक्री की ब्यौरा दिया गया है, उन किसानों की भी औचक निरीक्षण कराया जा रहा है.
स्टॉक गड़बड़ी पर दर्ज होगा मुकदमा
बहराइच के जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जांच के दौरान जिन भी दुकानदारों के स्टॉक में गड़बड़ी पाई जाएगी. उनपर सख्त एक्शन लियी जाएगा. उन्होंने बताया कि गड़बड़ी पाई जाने की स्थिति में संबंधित दुकानदारों के न केवल लाइसेंस रद्द किए जाएंगे बल्कि मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.