Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: शिवराज सिंह चौहान पंजाब दौरे पर, किसानों से करेंगे संवाद, चावल प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 नवंबर को सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस साल संविधान अपनाए जाने की 76वीं वर्षगांठ है. समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, सांसद और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रपति के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी. इस मौके पर संविधान के नौ भाषाओं मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओड़िया और असमिया में अनुवादित संस्करण जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही भारत के संविधान में कला और कैलिग्राफी नाम की एक स्मारक पुस्तिका भी लॉन्च की जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चावल प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 124.5 मिलियन टन पर पहुंचा आंकड़ा
कृषि मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में खत्म हुए खरीफ सीजन के दौरान देश में चावल का प्रोडक्शन रिकॉर्ड 124.5 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 1.4 परसेंट ज़्यादा है, हालांकि दालों, तिलहन और कपास का प्रोडक्शन कम हुआ है. मंत्रालय के पहले एडवांस अनुमान के मुताबिक, खरीफ 2025-26 सीजन के लिए कुल अनाज प्रोडक्शन 173.3 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 169.5 मिलियन टन था. खरीफ 2024-25 सीजन के दौरान चावल का प्रोडक्शन 122.8 मिलियन टन रहा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मुख्य खरीफ फसलों के प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का अनुमान है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां देखें लिस्ट
आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (AYUSH) डायरेक्टरेट, उत्तर प्रदेश ने UP AYUSH अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग 2025 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. UP के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) समेत UP AYUSH कोर्स के लिए अलॉटमेंट लिस्ट में कुल 98 कैंडिडेट चुने गए हैं. कैंडिडेट UP AYUSH की ऑफिशियल वेबसाइट (upayushcounseling.upsdc.gov.in) पर जाकर अलॉटमेंट लिस्ट देख सकते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अलग नॉर्थ कर्नाटक राज्य की मांग फिर उठी, इस कांग्रेस MLA ने उठाई आवाज
अलग नॉर्थ कर्नाटक राज्य की मांग एक बार फिर उठी है. इस बार मांग रूलिंग पार्टी के अंदर से उठी है. कांग्रेस MLA भरमगौड़ा (राजू) कागे ने भारत के प्रेसिडेंट, प्राइम मिनिस्टर, गवर्नर और चीफ मिनिस्टर को लेटर लिखकर 15 नॉर्थ जिलों को मिलाकर एक नया राज्य बनाने की मांग की है. उन्होंने 1956 में कर्नाटक के एक होने के बाद से दशकों की अनदेखी का जिक्र किया और एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सपोर्ट वाले सिग्नेचर कैंपेन की ओर इशारा किया. इस लेटर के पीछे एक पुरानी और असली शिकायत छिपी है. जिसे अब कल्याण-कर्नाटक कहा जाता है, वहां के जिले ह्यूमन डेवलपमेंट इंडिकेटर्स पर लगातार सबसे नीचे रैंक करते हैं. अच्छी एजुकेशन, हेल्थकेयर, इरिगेशन, इंडस्ट्री और पक्की नौकरी तक पहुंच बेंगलुरु और साउथ बेल्ट की तुलना में बहुत कमजोर है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में बनाए जाएंगे 2 नए जिले, अब कुल जिलों की संख्या होगी 29
आंध्र प्रदेश में जिलों की संख्या अभी के 26 से बढ़कर 29 हो जाएगी, क्योंकि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस बारे में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. पोलावरम, मरकापुरम और मदनपल्ले जिले जल्द ही बनाए जाएंगे. पांच नए रेवेन्यू डिवीजन बनाने का फैसला किया गया है. इनमें नक्कापल्ली (अनकापल्ली जिला), अडांकी (प्रकाशम), पिलेरू (मदनपल्ले), बनगनपल्ले (नंदयाल), और मदकसिरा (श्री सत्य साईं) शामिल हैं। कुरनूल जिले में अडोनी को बांटकर पेड्डा हरिवनम मंडल बनाया जाएगा. GoM के प्रस्तावों पर अगली स्टेट कैबिनेट मीटिंग में चर्चा की जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद, नए जिलों और रेवेन्यू डिवीजनों को बनाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में पॉल्यूशन कंट्रोल नॉर्म्स का पालन न करने पर 305 इंडस्ट्रीज को बंद करने का निर्देश
तेलंगाना पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (TGPCB) ने पॉल्यूशन कंट्रोल नॉर्म्स का पालन न करने पर 305 इंडस्ट्रीज को बंद करने का निर्देश दिया है. इस कदम का मकसद एनवायरनमेंटल कानूनों को लागू करने को मजबूत करना और पूरे राज्य में असरदार पॉल्यूशन कंट्रोल पक्का करना है. TGPCB अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) पॉल्यूशन की गंभीरता के आधार पर इंडस्ट्रीज को रेड, ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कैटेगरी में बांटता है. तेलंगाना में इन कैटेगरी में कुल 12,264 इंडस्ट्रीज हैं. इस क्लासिफिकेशन के हिसाब से, TGPCB नई और मौजूदा, दोनों तरह की इंडस्ट्रियल यूनिट्स पर करीब से नजर रख रहा है. जनवरी 2024 और अक्टूबर 2025 के बीच, बोर्ड ने 2,620 नई कंपनियों को शुरू करने की मंजूरी दी और हवा और पानी के पॉल्यूशन कंट्रोल नॉर्म्स के पालन को वेरिफाई करने के बाद 3,521 यूनिट्स को ऑपरेशन के लिए सहमति (CFO) जारी की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में 5.56 cm बारिश, कॉटन और मक्का किसानों को नुकसान
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में सोमवार को एवरेज 5.56 cm बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसमें शिवकाशी में सबसे ज्यादा 9.9 cm बारिश हुई. बाढ़ की वजह से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने भक्तों के सथुरागिरी मंदिर जाने पर रोक लगा दी है. लगातार बारिश की वजह से, सोमवार को जिले भर के स्कूल बंद रहे. कावेरी वैगई किरुथुमल गुंडारू इरिगेशन फार्मर्स फेडरेशन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राम पांडियन ने कहा कि पुलियमपट्टी और गोपालपुरम के कॉटन और मक्का किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 9 जनवरी से शुरू होगी धान की खरीदी, इतना है MSP
ओडिशा स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन (OSCSP) ने अगले साल 9 जनवरी से केंद्रपाड़ा जिले के किसानों से 81,200 मीट्रिक टन धान खरीदने का फैसला किया है. जिला सिविल सप्लाइज ऑफिसर बेनुधर पानीग्रही ने कहा कि हमने सभी 118 प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटियों (PACS) को पहले फेज में किसानों से 81,200 MT धान खरीदने का काम सौंपा है. बाद में, हम किसानों से और धान खरीदेंगे. अधिकारियों ने FAQ (फ़ेयर एवरेज क्वालिटी) धान की कीमत 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मतदाता सूची का शुद्धिकरण से ममता बनर्जी डर गई हैं- बाबूलाल मरांडी
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि SIR हो रहा है यानी मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो रहा है. उससे वे (ममता बनर्जी) हिल गई हैं. उन्हें समझ आ गया है कि उनकी कुर्सी अब बचने वाली नहीं है. क्योंकि जो लोग फर्जी मतदान करते थे वह अब नहीं कर पाएंगे. उन्हें (ममता बनर्जी) दिख रहा है कि जो लोग उनके समर्थन में थे वह तो भाग रहे हैं तो उनका विचलित होना स्वाभाविक है. लेकिन चिल्लाने से क्या होगा?
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब दौरे पर, किसानों से करेंगे संवाद
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 26-27 नवंबर 2025 को पंजाब के दौरे पर रहेंगे, जहां वे किसानों और मनरेगा सहित ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे और इनसे जुड़ी विभिन्न हितधारक संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान, जो कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के केंद्रीय मंत्री के रूप में देशभर में ग्रामीण विकास तथा विकसित कृषि, आधुनिक खेती और समृद्ध किसान का विजन लेकर काम कर रहे हैं, पंजाब के इस दौरे में जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति का आकलन करेंगे और आगे की कार्ययोजना पर दिशा-निर्देश देंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जहां मुसलमान हैं वो अपना सही किरदार निभा रहे हैं, हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है-दरख्शां अंद्राबी
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा कि मैं जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन हूं. मैं मुसलमान ही हूं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी मुसलमान ही हैं. हमारे वजीर भी मुसलमान ही हैं. हम उस रियासत में रहते हैं जहां हम हर कदम पर अपने लोग देखते हैं. हिन्दुस्तान में जहां-जहां मुसलमान हैं वो अपना सही किरदार निभा रहे हैं. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है.
#WATCH श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा, "मैं जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन हूं। मैं मुसलमान ही हूं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी मुसलमान ही हैं। हमारे वजीर भी मुसलमान ही हैं। हम उस रियासत… pic.twitter.com/XIE7apmmCA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल ओडिशा में सदन को करेंगी संबोधित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ओडिशा सरकार में मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि आज सर्वदलिय बैठक हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे. कल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा, क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन को संबोधित करेंगी. हमारा सदन 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. पूरे सत्र में हम राज्य कल्याण के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
#WATCH | भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा, "आज सर्वदलिय बैठक हुई थी... इसमें मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे। कल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन को संबोधित करेंगी। हमारा सदन 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा... पूरे… pic.twitter.com/c1DwZNkWbv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की CM ने कहा कि गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये, सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर का वादा पूरा करेंगे
नई दिल्ली: (26 नवंबर) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को आने वाले MCD उपचुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा कि उनकी सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी, जिसमें शहर की गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये की महीने की मदद और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर शामिल हैं.
बुधवार को अशोक विहार से BJP उम्मीदवार वीना असीजा के समर्थन में वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 'स्वाभिमान सभा' को संबोधित करते हुए, गुप्ता ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें पक्के घर देगी.
उन्होंने दिल्ली की पिछली AAP सरकार पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि फरवरी में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब BJP सत्ता में आई तो उसने खजाना खाली छोड़ दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कोई SIR के कारण आत्महत्या नहीं कर रहा, ये लोग झूठ बोल रहे हैं- लॉकेट चटर्जी
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि कोई SIR के कारण आत्महत्या नहीं कर रहा. ये लोग झूठ बोल रहे हैं. पूरे भारत में SIR हो रहा है. बिहार में भी SIR हुआ, कहीं कुछ नहीं हुआ फिर पश्चिम बंगाल में क्यों होगा? TMC विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर उन्होंने कहा कि सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही ये लोग ये कहते हैं. ये फिर से बाबरी मस्जिद के मुद्दे को उठा रहे हैं, मतलब ये लोग चाहते ही नहीं कि देश का विकास हो. ये बस चाहते हैं कि धर्म को लेकर राजनीति हो, इसे लेकर हिंसा हो जाए.भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब सरकार ने गन्ना रेट बढ़ाया, किसानों को होगा सीधा फायदा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरदासपुर में नई चीनी मिल के उद्घाटन के मौके पर गन्ना किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने गन्ने के खरीद मूल्य में 15 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. खास बात यह है कि इस नए खरीद मूल्य के साथ ही अब पंजाब में गन्ने का रेट 416 प्रति क्विंटल हो गया है. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से राज्य के हजारों गन्ना किसानों को सीधा फायदा होगा. उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में किसान पहले से ज्यादा रकबे में गन्ने की खेती करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन का किया स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत में 'श्वेत क्रांति' के जनक, 'पद्म विभूषण' डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती पर उनका स्मरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सहकारिता और आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ डॉ. कुरियन के नेतृत्व में शुरू हुए 'ऑपरेशन फ्लड' ने दुग्ध उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाया. महिलाओं के जीवन में समृद्धि, सम्मान और स्वावलंबन के लिए डॉ. कुरियन को सदा याद किया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकार और महकमा बदलता रहता है और आवास भी, राबड़ी देवी के आवास मामले पर बोले दिलीप जायसवाल
दिल्ली: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इस्तेमाल के लिए अलग घर देने और उनके मौजूदा घर को खाली करने के आदेश पर कहा, "...सरकार और महकमा बदलता रहता है इसलिए आवास भी अलग-अलग श्रेणी में लोगों को दिया जाता है. इसलिए सरकारी आवास से मोह-माया नहीं रखनी चाहिए. ये फैसला बहुत सोच-समझकर लिया गया है जिससे आगे भी इस तरह के नियम का पालन किया जा सके."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है, लेकिन मेरी सफलताओं को मत भूलना- आलोचनाओं से घिरे गंभीर
गुवाहाटी: (26 नवंबर) आलोचनाओं से घिरे भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद उनके भविष्य का फैसला BCCI को करना है, लेकिन उन्होंने सभी को याद दिलाया कि टीम ने उनके कार्यकाल में कितनी सफलता हासिल की है. गंभीर बुधवार को यहां दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों 408 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद बोल रहे थे, जिससे मेहमान टीम ने सीरीज 2-0 से जीत ली.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, "मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है। लेकिन मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड में आपको नतीजे दिलाए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोच था." उन्होंने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2-2 से ड्रॉ का जिक्र किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
PM मोदी ने हैदराबाद में सैफ्रन एयरक्राफ्ट इंजन फैसिलिटी लॉन्च की, कहा कि भारत इन्वेस्टर्स के लिए भरोसेमंद पार्टनर है
हैदराबाद: (26 नवंबर) भारत की इन्वेस्टमेंट क्षमता पर ज़ोर देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश एक भरोसेमंद पार्टनर है और इन्वेस्टर्स को-क्रिएटर हैं. शहर में कमर्शियल एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाले LEAP इंजन के लिए फ्रेंच कंपनी सैफ्रन की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल फैसिलिटी का वर्चुअली उद्घाटन करने के बाद, मोदी ने कहा कि यह फैसिलिटी युवाओं को नौकरी के मौके देने में भी मदद करेगी.
यह कहते हुए कि भारत ने सैकड़ों बिजनेस से जुड़े नियमों को डीक्रिमिनलाइज़ कर दिया है, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम ने कई मंज़ूरियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर ला दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
खरीफ चावल का प्रोडक्शन रिकॉर्ड ऊंचाई पर, लेकिन दालों और तिलहन में गिरावट
नई दिल्ली: (26 नवंबर) कृषि मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में खत्म हुए खरीफ सीजन के दौरान देश का चावल प्रोडक्शन रिकॉर्ड 124.5 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 1.4 परसेंट ज़्यादा है, हालांकि दालों, तिलहन और कपास का प्रोडक्शन कम हुआ है.
मंत्रालय के पहले एडवांस अनुमान के मुताबिक, खरीफ 2025-26 सीजन के लिए कुल अनाज प्रोडक्शन 173.3 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 169.5 मिलियन टन था. खरीफ 2024-25 सीजन के दौरान चावल का प्रोडक्शन 122.8 मिलियन टन रहा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मुख्य खरीफ फसलों के प्रोडक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का अनुमान है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भाजपा वाले इस देश के संविधान को जलाने और मनुस्मृति की प्रशंसा करने वाले लोग हैं - मल्लिकार्जुन खड़गे
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "ये लोग (भाजपा) इस देश के संविधान को जलाने और मनुस्मृति की प्रशंसा करने वाले लोग हैं... ये मनुस्मृति की तुलना संविधान से करते हैं. संविधान सभी के लिए है... बाबा साहब अंबेडकर और पंडित नेहरू जैसे लोगों की सोच से ही देश आगे बढ़ रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
SIR और BLO की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीखी टिप्पणी
कोलकाता: SIR और BLO की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. मेरे पास पूरा रिकॉर्ड है कि किसने आत्महत्या की है और कौन ट्रॉमा से मरा. कई लोग अभी भी आत्महत्या कर रहे हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में BLO की मौत के लिए कौन ज़िम्मेदार है? इसे इतनी जल्दी लागू करने की क्या ज़रूरत थी?.. वे BLO को धमकी देते हैं कि उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा और उनकी नौकरी छीन ली जाएगी. मैं आपसे पूछना चाहती हूं, आपकी नौकरी कब तक रहेगी? लोकतंत्र रहेगा लेकिन आपकी नौकरी नहीं रहेगी..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
घर में दूसरा वाइटवॉश: गंभीर की टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने आसानी से हार मान ली
गुवाहाटी: (26 नवंबर) एक नासमझ भारतीय टीम, जिसमें स्किल और इरादे दोनों की कमी लग रही थी, बुधवार को यहां साउथ अफ्रीका से दूसरा टेस्ट 408 रनों से हारकर रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी हार के सामने हार गई, जिससे मेहमान टीम को 25 सालों में देश में पहली बार सीरीज़ जीतने का मौका मिला.
महज 13 महीनों के गैप में यह दूसरी बार था जब इंडिया को अपने घर में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के उनके चांस को बहुत नुकसान हुआ.
हेड कोच गौतम गंभीर की लीडरशिप में, इंडिया अब न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच टेस्ट हार चुका है। यह 66 सालों में पहली बार भी है जब टीम सात महीनों के गैप में 5 टेस्ट हारी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जबलपुर में गंदे नाले के पानी से सब्जियों की सिंचाई, 4 पंप जब्त
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों पर, शहर में दूषित नाले के पानी से सब्जियों की फसल की सिंचाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है. इसी क्रम में पाटन बायपास स्थित ग्राम ओरिया में प्रशासन ने आज मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी कार्रवाई करते हुये किसानों द्वारा नाले के पानी का सिंचाई के लिये प्रयुक्त 4 मोटर पंप जब्त किये गये.
यह कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ओरिया में की गई. टीम ने नाले के किनारे छापामार कार्रवाई करते हुए कोमल चड़ार, सुंदर पटैल, सोनू भाईजान एवं शैलू विश्वकर्मा को पकड़ा जो सीधे गंदे नाले में मोटर डालकर पानी खींचकर अपनी सब्जी की फसलों की सिंचाई कर रहे थे.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए की जा रही है. दूषित और जहरीले नाले के पानी से उगाई गई सब्जियों में भारी मात्रा में हानिकारक तत्व होते हैं, जो सीधे तौर पर मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार के बक्सर जिले में अंडरट्रायल कैदी की मौत
बक्सर (बिहार): (26 नवंबर) बिहार के बक्सर जिले में एक अंडरट्रायल कैदी की कथित तौर पर बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई, अधिकारियों ने बुधवार को बताया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 60 साल के राजकुमार गोंड के रूप में हुई है, जिसने मंगलवार सुबह केंद्रीय कारा में अचानक सीने में दर्द की शिकायत की थी. उसे पहले जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के बाद, जेल अधिकारियों ने उसे सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
संविधान पर कोई हमला नहीं होने देंगे, इसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य - राहुल गांधी
नई दिल्ली: (26 नवंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोगों से वादा करने की अपील की कि वे संविधान पर "कोई हमला नहीं होने देंगे" और कहा कि इस पर किसी भी हमले के खिलाफ वह सबसे पहले खड़े होंगे. संविधान दिवस पर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्याय, समानता, स्वतंत्रता, आपसी भाईचारा, सेक्युलरिज्म और समाजवाद जैसे संविधान के बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा करने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने देश की एकता और अखंडता, प्यार और भाईचारे और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की आज़ादी को बनाए रखने का भी वादा किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड को बड़ी सौगात, राज्य में जल्द खुलेगी खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों की टेस्टिंग लैब
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य में अभी तक विदेशी बाजारों में निर्यात होने वाले उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जांच के लिए कोई उन्नत टेस्टिंग लैब उपलब्ध नहीं है. आधुनिक लैब न होने से निर्यात प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब होता है और किसानों व निर्यातकों को अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. पीयूष गोयल ने एपिडा अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया कि उत्तराखंड को आयात–निर्यात प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए टेस्टिंग लैब की स्वीकृति प्रदान की जाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तमिलनाडु में जिला अध्यक्षों को चुनने के लिए चेन्नई पहुंचे कांग्रेस नेता
चेन्नई: (26 नवंबर) अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को हुई ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की मीटिंग में चर्चा किए गए सुधारों को लागू करने के लिए, सीनियर कांग्रेस नेता ए सलीम अहमद ज़िला अध्यक्षों को चुनने के लिए चेन्नई पहुंचे. 26 नवंबर को चेन्नई के दक्षिण-पूर्व ज़िले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए, अहमद ने कहा कि वह सभी नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, फ्रंटल प्रमुखों के साथ चर्चा करने और एक अध्यक्ष चुनने के लिए यहां आए थे.
कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य ने कहा कि गुजरात में AICC की मीटिंग के दौरान ज़िला अध्यक्षों को ज़्यादा महत्व देने के लिए एक प्रस्ताव भी पास किया गया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
एरियल सर्वे से पता चला है कि कांगपोकपी में करीब 700 एकड़ में अफीम की खेती हो रही है- बीरेन सिंह
इंफाल: (26 नवंबर) मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को दावा किया कि हाल ही में किए गए एक एरियल सर्वे से पता चला है कि कांगपोकपी जिले में करीब 700 एकड़ में अफीम की गैर-कानूनी खेती हो रही है. सिंह ने यह भी कहा कि राज्य के जंगलों का विनाश और सांस्कृतिक विरासत के लिए खतरा असली है और इस पर कड़ी कार्रवाई बहुत जरूरी है.
X पर एक पोस्ट में, सिंह ने कहा, "जब हमने चेतावनी दी थी कि जानलेवा ड्रग कॉरिडोर, जिसे गोल्डन ट्राएंगल कहा जाता है, मणिपुर के रास्ते भारत की ओर बढ़ रहा है, तो बहुत से लोगों ने हमारी सरकार पर विश्वास नहीं किया. बड़े पैमाने पर अफीम की खेती के कारण जंगल के बड़े हिस्से पहले ही गायब होने लगे थे, फिर भी इन चेतावनियों को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अगर संविधान का पूरी तरह से पालन किया जाए तो 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा: ओम बिरला
नई दिल्ली: (26 नवंबर) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि अगर संविधान का पूरी तरह से पालन किया जाए तो 2047 तक भारत एक डेवलप्ड देश बन जाएगा. पुरानी संसद बिल्डिंग, जिसे अब 'संविधान सदन' कहा जाता है, के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस के एक इवेंट को संबोधित करते हुए, बिरला ने कहा कि लंबे विचार-विमर्श के बाद, संविधान बनाने वालों ने 1949 में आज ही के दिन एक अहम डॉक्यूमेंट को अपनाया, जिससे भारत के एक वाइब्रेंट डेमोक्रेसी बनने का रास्ता बना.
उन्होंने कहा, "आज, 2047 तक भारत को एक डेवलप्ड देश बनाना हमारा सामूहिक लक्ष्य है और यह लक्ष्य तभी हासिल होगा जब हम संविधान के मूल्यों और आदर्शों को अपनाएंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
संवैधानिक कर्तव्य मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं - PM मोदी
नई दिल्ली: (26 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नागरिकों से अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने की अपील की और कहा कि ये एक मज़बूत लोकतंत्र की नींव हैं. संविधान दिवस पर नागरिकों को लिखे एक पत्र में, प्रधानमंत्री ने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करके लोकतंत्र को मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी पर भी ज़ोर दिया, और सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेज 18 साल के होने वाले पहली बार वोट देने वालों को सम्मान देकर संविधान दिवस मनाएं.
मोदी ने महात्मा गांधी के इस विश्वास को याद किया कि अधिकार कर्तव्यों को निभाने से मिलते हैं, और इस बात पर जोर दिया कि कर्तव्यों को पूरा करना सामाजिक और आर्थिक तरक्की की नींव है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज ली गई नीतियां और फ़ैसले आने वाली पीढ़ियों के जीवन को आकार देंगे, और नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को सबसे पहले अपने दिमाग में रखें क्योंकि भारत एक विकसित भारत के विज़न की ओर बढ़ रहा है.
मोदी ने X पर एक अलग पोस्ट में कहा, “हमारा संविधान इंसानी सम्मान, बराबरी और आज़ादी को बहुत ज़्यादा अहमियत देता है। यह हमें अधिकार तो देता है, लेकिन नागरिकों के तौर पर हमारे फ़र्ज़ भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें हमेशा पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. ये फर्ज एक मज़बूत लोकतंत्र की नींव हैं.”
उन्होंने संविधान बनाने वालों को भी श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा, “उनका विज़न और दूर की सोच हमें एक विकसित भारत बनाने की हमारी कोशिश में मोटिवेट करती रहती है.”
-
Posted By: रिजवान नूर खान
UP के बलिया में महिला से रेप मामले में आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
बलिया (UP): (26 नवंबर) पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां एक 38 साल की महिला के साथ उसके एक जान-पहचान वाले ने कथित तौर पर रेप किया. आरोपी की पहचान रज्जू तुरहा (32) के तौर पर हुई है, जिसे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, इस दौरान उसके बाएं पैर में गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक, तुरहा मंगलवार रात करीब 9 बजे महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया.
-
Posted By: Kisan India
चक्रवात ‘सेनयार’ आज दोपहर कर सकता है लैंडफॉल, IMD ने जारी की ताजा चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मलक्का जलडमरूमध्य के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान ‘सेनयार’ में तब्दील हो चुका है और इसके आज दोपहर इंडोनेशिया के तट से टकराने की संभावना है. विभाग के अनुसार तूफान की तीव्रता लगातार बढ़ रही है. इस बीच, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण श्रीलंका के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र भी मजबूत होकर एक स्पष्ट लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया है और जल्द ही एक अवदाब बनने की आशंका है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
26/11 की 17वीं बरसी: राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, कहा-आतंकवाद से लड़ने का वादा फिर दोहराएं
मुंबई हमले की 17वीं बरसी पर आज पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित कार्यक्रम में 26/11 के वीर बलिदानियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश उन बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा और हमें सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर शांति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने की अपील भी की.
-
Posted By: Kisan India
शादी के बाद भी दूसरे राज्यों की एससी महिलाएं नहीं पाएंगी रिजर्वेशन का लाभ
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि दूसरे राज्यों की एससी श्रेणी की महिलाएं, जिनकी शादी उत्तराखंड के एससी पुरुषों से होती है, उन्हें राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. अदालत ने कहा कि एससी/एसटी का आरक्षण "राज्य-विशिष्ट अधिकार" है, जो विवाह या निवास बदलने से स्वतः लागू नहीं हो जाता. यह फैसला अंशु सागर सहित कई महिलाओं की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिया गया, जिनका जन्म दूसरे राज्य में एससी समुदाय में हुआ था लेकिन विवाह के बाद उत्तराखंड में उन्हें स्थानीय जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि विवाह के आधार पर किसी भी राज्य की आरक्षण नीति बदली नहीं जा सकती.
-
Posted By: Kisan India
मोगा में चलते ट्रक से धान की बोरी चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार
मोगा के बाघापुराना इलाके में चलती ट्रक से धान की बोरी चोरी करने का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तेज कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना बाघापुराना के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में हरमनदीप सिंह और बूटा सिंह उर्फ बूटा, दोनों निवासी राजेआना, जिला मोगा, की पहचान हुई. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल और धान की दो बोरियां भी बरामद की हैं. दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि यह भी पता चल सके कि क्या ये लोग अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल थे.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली बम ब्लास्ट केस: एनआईए ने उमर को पनाह देने वाले शोएब को फरीदाबाद से दबोचा
दिल्ली में हुए कार बम धमाके की जांच लगातार आगे बढ़ रही है और इसी कड़ी में एनआईए ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है. एजेंसी ने फरीदाबाद के धौज इलाके से शोएब नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने आतंकी उमर उन नबी को धमाके से ठीक पहले पनाह दी और उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया. शोएब इस मामले में पकड़ा गया सातवां आरोपी है. एनआईए की जांच में सामने आया कि 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले उमर की गतिविधियों में शोएब की भूमिका अहम थी. इस धमाके में कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे. इससे पहले एनआईए इस केस से जुड़े उमर के छह अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. जांच एजेंसी अब शोएब से पूछताछ कर आगे की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.
-
Posted By: Kisan India
Char Dham Yatra 2025: इस साल टूटा सभी रिकॉर्ड, पिछले साल से 4.35 लाख अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा 2025 ने इस बार नया इतिहास रच दिया है. बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होते ही यात्रा के आंकड़ों ने साफ कर दिया कि श्रद्धालुओं की आस्था हर चुनौती से मजबूत है. इस साल कुल 51 लाख से अधिक भक्तों ने चारधाम के दर्शन किए—जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.35 लाख ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में उमड़ी जहां 17.68 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे. बदरीनाथ में 16.60 लाख, गंगोत्री में 7.57 लाख और यमुनोत्री में 6.44 लाख भक्त पहुंचे. खास बात यह रही कि हेमकुंड साहिब ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां पहली बार 2.74 लाख श्रद्धालु पहुंचे. प्राकृतिक चुनौतियों और कठिन रास्तों के बावजूद इस साल की यात्रा ने दिखा दिया कि चारधाम के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह हर साल बढ़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
एमपी में पशु चिकित्सा सेवाओं को मिलेगी नई रफ्तार- 700 नई नियुक्तियां
मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में पशु चिकित्सा सेवाओं को तत्काल मजबूत किया जाए. सर्दी के मौसम में पशुओं में बीमारियों का खतरा बढ़ने के चलते सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर फोकस कर रही है. फिलहाल प्रदेश में 1,065 पशु चिकित्सालय संचालित हो रहे हैं, लेकिन बढ़ते पशुधन के अनुसार सेवाओं का विस्तार बेहद जरूरी माना जा रहा है. इसी दिशा में 700 से अधिक पदों पर भर्ती अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिसमें 200 नए पशु चिकित्सक और 500 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी शामिल हैं. सरकार का कहना है कि नई नियुक्तियां होते ही गांवों में टीकाकरण, इलाज और आपातकालीन पशु सेवाओं की उपलब्धता तेजी से बढ़ेगी, जिससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी और डेयरी उत्पादन में भी सुधार आएगा.
-
Posted By: Kisan India
नारायणपुर में शांति की बड़ी खबर- 28 नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को शांति की दिशा में बड़ा कदम देखा गया. यहां 28 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है. इनमें से 22 नक्सलियों पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जो इसे और भी महत्वपूर्ण बना देता है.
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में 19 महिलाएं भी शामिल हैं. यह सभी माओवादी राज्य सरकार की नियाद नेल्लनार, नई सरेंडर नीति और “पूना मरघम” जैसे पुनर्वास कार्यक्रमों से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने को तैयार हुए.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड बढ़ी, 26 नवंबर से शुरू होंगी स्कूलों की विंटर वेकेशन
जम्मू-कश्मीर में ठंड अपने चरम पर पहुंचने लगी है, इसी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. कश्मीर घाटी और जम्मू के विंटर जोन में आने वाले सभी स्कूलों में छुट्टियां चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी. प्री-प्राइमरी के बच्चों के लिए छुट्टियां 26 नवंबर से शुरू हो जाएंगी, जबकि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 1 दिसंबर से बंद रहेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 11 दिसंबर से बंद की जाएंगी. सरकार ने यह फैसला बढ़ती ठंड और सुबह-शाम गिरते तापमान को देखते हुए लिया है, ताकि बच्चों को सर्द हवाओं और बीमारी के खतरे से बचाया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
SKM का आज देशभर में प्रदर्शन, MSP कानून की फिर उठी मांग
किसान आंदोलन के पांच साल पूरे होने पर आज देशभर में एक बार फिर किसानों की आवाज बुलंद होती दिख रही है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज व्यापक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रदर्शन से पहले SKM ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन तैयार किया है, जिसमें सबसे बड़ी मांग है—MSP को कानूनी दर्जा दिया जाए. किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले पर आधारित MSP ही कृषि को लाभकारी बनाएगी और किसानों को स्थायी सुरक्षा देगी.
SKM के अनुसार, आंदोलन के समय जिन कानूनों को वापस लिया गया था, उसके बाद भी किसानों की कई मूलभूत चिंताएं आज तक अनसुलझी हैं. इसी वजह से आज देश के हर राज्य और जिले में किसान संगठन ज्ञापन सौंपेंगे. MSP कानून के साथ-साथ किसान ऋण माफी, बिजली विधेयक 2025 को वापस लेने और नए श्रम कानूनों को रद्द करने की भी मांग की जा रही है. किसानों का कहना है कि सरकार ने कई वादों पर अमल नहीं किया है, इसलिए यह प्रदर्शन उन्हें फिर उनकी जिम्मेदारी याद दिलाने का प्रयास है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात के तटीय इलाकों में मछली अर्थव्यवस्था का बूम, उत्पादन और निर्यात ने बदली मछुआरों की तस्वीर
गुजरात के समुद्री इलाकों में इन दिनों खूब रौनक देखने को मिल रही है. तट पर सैकड़ों नावों की आवाजाही, बाजारों में बढ़ती मांग और मछलियों की भारी आमद यह साफ दिखा रही है कि राज्य की मछली अर्थव्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी है. जहां कभी मछुआरे अनिश्चित आमदनी से जूझते थे, वहीं आज बढ़ते उत्पादन और रिकॉर्ड निर्यात ने उनकी जिंदगी में नई उम्मीद और आर्थिक स्थिरता भर दी है. ढोलाई बंदरगाह जैसे बड़े केंद्रों पर रोजाना सैकड़ों नावें लौटती हैं और तटीय गांवों की महिलाएं भी इस बढ़ते व्यापार से आय कमा रही हैं. सरकार के 1,622 करोड़ के निवेश और नई सुविधाओं के चलते यह सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहा है, जिससे गुजरात का समुद्री कारोबार अब देश ही नहीं, दुनिया के बाजारों में भी अपनी खास जगह बना रहा है.
-
Posted By: Kisan India
1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को सफर से पहले जरूरी चेक की सलाह
सर्दी बढ़ने के साथ उत्तर रेलवे ने घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की है. 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक दिल्ली, यूपी और हरियाणा के कई महत्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली 60 से ज्यादा ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा. इनमें रोज आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी कई पैसेंजर, मेमू और ईएमयू सेवाएं भी शामिल हैं. रेलवे ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज़ से ट्रेनों का संचालन इस अवधि में बेहद मुश्किल होता है, इसलिए यह कदम उठाया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन की अपडेटेड स्थिति जरूर चेक करें ताकि परेशानी से बचा जा सके.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर बंगाल में बढ़ी ठंड, दार्जिलिंग 7.6°C के साथ सबसे ठंडा शहर
उत्तर बंगाल में ठंड की दस्तक तेज होती जा रही है. मंगलवार को कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 2–3 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ गई है. दार्जिलिंग 7.6°C के साथ पूरे पश्चिम बंगाल का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि कलिम्पोंग भी 11°C पर सिमट गया. मैदानी इलाकों की बात करें तो नादिया जिले का कल्याणी 12.8°C तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. तापमान में इस गिरावट के बाद लोगों ने सुबह-सुबह अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
-
Posted By: Kisan India
ताबो में कड़ाके की ठंड, तापमान माइनस 7° तक गिरा
हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. लाहौल–स्पीति के ताबो में पारा शून्य से 7 डिग्री नीचे पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. ताबो की सड़कों, पानी के पाइपों और खुले स्थानों पर बर्फ जमने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने मैदानी जिलों के लिए 27 नवंबर तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि सुबह-सुबह विज़िबिलिटी कम होने से यात्रा में परेशानी हो सकती है.
शिमला में भी ठंड अपने चरम पर है और यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, जबकि तापमान में भी बड़े बदलाव की गुंजाइश नहीं है. हल्की बढ़त के साथ अधिकतम तापमान 2–3 डिग्री तक बढ़ सकता है, लेकिन रातें ठंडी ही रहेंगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की हवा फिर ‘जहरीली’, रोहिणी में AQI 380 और वजीरपुर 377
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब बनी हुई है. सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में घना स्मॉग छाया रहा, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी में AQI 380 और वजीरपुर में 377 तक पहुंच गया, जबकि विवेक विहार, बवाना, डीटीयू और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है. एम्स के आसपास भी जहरीले धुएं की मोटी परत छाई है, जहां AQI 348 दर्ज किया गया. खराब हवा से स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों के लिए.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र में 18 बागवानी फसलों को बढ़ावा, किसानों को मिलेगी सीएम नायडू से बड़ी मदद
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रायलसीमा और प्रकाशम जिले के किसानों को उन 18 खास बागवानी फसलों से अधिक फायदा दिलाया जाए, जिनकी दुनिया भर में सबसे ज्यादा मांग है. नायडू ने कहा कि किसानों को इन फसलों की बेहतर खेती के लिए जरूरी सुविधाएं, संसाधन और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए. सरकार का लक्ष्य है कि इन क्षेत्रों के किसानों की आय बढ़े और उन्हें वैश्विक बाजार में बड़ा अवसर मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
भारत में बागवानी उत्पादन 4 फीसदी बढ़ा, फल-सब्जियों ने दिलाई रिकॉर्ड बढ़त
भारत के बागवानी क्षेत्र से इस साल अच्छी खबर आई है. 2024-25 के नए अनुमानों के मुताबिक देश का कुल बागवानी उत्पादन 4 फीसदी बढ़कर 369 मिलियन टन पहुंच गया है. फलों और सब्जियों की बेहतर पैदावार ने इस बढ़त में बड़ी भूमिका निभाई है. यह सफलता किसानों की मेहनत, आधुनिक तकनीक और सरकार की कृषि योजनाओं के सही लागू होने का नतीजा मानी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बढ़ेगी सर्दी: तापमान 2 डिग्री और गिर सकता है, तेज हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में राज्यभर में तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. इससे सुबह के समय शीतलहर का असर और भी तेज महसूस होगा. खासकर ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाएं ठिठुरन को और बढ़ा देंगी. मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि अचानक गिरते तापमान और तेज हवाओं से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में ठंड बढ़ी, कोहरे की चादर और गिरता तापमान; अगले दो दिन अलर्ट जारी
बिहार में ठंड ने एक बार फिर पूरी रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज होने से दिन और रात दोनों समय तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई. धूप निकली जरूर, लेकिन उसका असर ठंड पर बिल्कुल नहीं दिखा और लोगों ने पूरे दिन सिहरन महसूस की. देर रात से लेकर सुबह तक कई जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. पूर्णिया में दृश्यता सबसे कम 600 मीटर तक पहुंच गई. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक कोहरा छाने का सिलसिला जारी रह सकता है. हवा की तेज रफ्तार के कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिसका मतलब है कि राज्य में ठंड और ज्यादा तीखी होती जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बादल, हल्की बारिश और बढ़ेगी ठंड
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 27 और 28 नवंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से राज्य के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं, ठंड पहले ही तेज हो चुकी है, सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5°C तक गिर जाने से सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में मौसम अलर्ट: तमिलनाडु, केरल, आंध्र और अंडमान में अगले दिनों भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 26 से 30 नवंबर के बीच तमिलनाडु में लगातार तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. केरल और माहे में भी 26 नवंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं लक्षद्वीप में आज यानी 24 नवंबर को जोरदार बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 26 से 28 नवंबर तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इसी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 29 नवंबर को भारी बारिश और 30 नवंबर को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों तक अंडमान क्षेत्र में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी. विभाग ने लोगों और मछुआरों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.