Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: खेती की लागत कम करने के लिए फसल की नई किस्में विकसित, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई थी, विजिबिलिटी बहुत कम थी और हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' थी, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह 8.30 बजे से 10 बजे के बीच घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 6.30 बजे पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
रामदास अठावले बोले- पहलगाम में हमारे लोगों की हत्या का जवाब दिया गया
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पहलगाम में हमारे लोगों की हत्या का जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि भारत को युद्ध नहीं, बुद्ध का मार्ग चाहिए. अठावले ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहते तो पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जा सकता था, लेकिन सरकार शांति को प्राथमिकता देती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब हमारे जीवन का कोई भी क्षेत्र डिजिटल तकनीक से दूर नहीं है- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि अब हमारे जीवन का कोई भी क्षेत्र डिजिटल तकनीक से दूर नहीं है. तकनीक आने से काम आसान हुआ है और क्षमता बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल फोकस के चलते राजस्थान ने भी डिजिटलीकरण को अपनाया है. इसी दिशा में डिजिफेस्ट TIE ग्लोबल समिट का आयोजन हुआ है. उन्होंने TIE को बधाई और धन्यवाद दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु सरकार ने सभी चावल राशन कार्डधारकों को 3,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की
तमिलनाडु सरकार ने पोंगल त्योहार से पहले सभी चावल राशन कार्डधारकों को 3,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा है कि यह राशि श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास शिविरों में रहने वाले परिवारों को भी मिलेगी. राज्य में करीब 2.23 करोड़ चावल राशन कार्डधारक हैं, जबकि लगभग 19,000 परिवार पुनर्वास शिविरों में रहते हैं. हालांकि, केवल चीनी या बिना वस्तु वाले करीब 3.8 लाख राशन कार्ड इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे. यह पोंगल पर अब तक दी गई सबसे बड़ी नकद सहायता है. इससे पहले 2014 में 100 रुपये और 2021 के चुनाव से पहले 2,500 रुपये दिए गए थे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर कही बड़ी बात
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के समापन पर देशभर में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में हुआ कार्यक्रम भी उसी का हिस्सा है. उन्होंने याद दिलाया कि 1980 में भाजपा की स्थापना के समय अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज उगेगा और कमल खिलेगा, जो सच साबित हुआ. उन्होंने कहा कि आज सभी लोग अटल जी के व्यक्तित्व और लोकतंत्र में उनके योगदान को याद करने के लिए एकत्र हुए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में भगवान राम का किया दर्शन
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वे साल 2026 की शुरुआत में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए आए हैं. उन्होंने भगवान राम और हनुमान से प्रार्थना की कि इस स्थान की मर्यादा बनी रहे, देश का विकास हो और कहीं भी अन्याय या अत्याचार न हो.
#WATCH | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मैं साल 2026 की शुरुआत में भगवान श्री राम के दर्शन करने आया हूं... मैं भगवान राम और भगवान हनुमान से प्रार्थना करता हूं कि इस जगह की मर्यादा जो विखंडित की गई है वह कायम हो। देश का विकास हो, और… pic.twitter.com/u4F0w5aiqL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सलमान खुर्शीद ने वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिकी हमले को लेकर चिंता जताई, कही ये बात
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिकी हमले को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सबसे पहले वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा हमारे लिए अहम है. जब भी किसी देश में बड़ी घटना से अस्थिरता पैदा होती है, तो स्वाभाविक रूप से प्रवासी भारतीयों की चिंता होती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी और इस मामले में जानकारी भी देगी. खुर्शीद ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका अहम रही है और वेनेजुएला में जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है, जिसे किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
खेती की लागत कम करने के लिए फसल की नई किस्में विकसित
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये नई किस्में किसानों की पैदावार बढ़ाने, खेती की लागत कम करने और जलवायु से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए विकसित की गई हैं. अलग-अलग कृषि-जलवायु क्षेत्रों के किसानों को इससे बेहतर उत्पादन और अच्छी गुणवत्ता का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन उन्नत किस्मों के बड़े पैमाने पर उपयोग से लागत घटेगी, उपज बढ़ेगी और किसानों की आय में साफ बढ़ोतरी होगी. साथ ही, बेहतर बीजों की उपलब्धता से देश की खाद्य-पोषण सुरक्षा और कृषि निर्यात क्षमता भी मजबूत होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
रामकृपाल यादव ने TMC नेता अभिषेक बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने TMC नेता अभिषेक बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने देश को आगे बढ़ाया है. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार को पश्चिम बंगाल के लिए नुकसानदेह बताया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वासी मजदूरों को बांग्लादेशी या घुसपैठिया कहकर परेशान न किया जाए-अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल के प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर कहा कि उनके एक प्रवासी मजदूर की हत्या हुई थी और वे वहां जाना चाहते थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले पुलिस ने लोगों को हटा दिया. उन्होंने मांग की कि प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी या घुसपैठिया कहकर परेशान न किया जाए और उन्हें सुरक्षित माहौल में काम करने का अधिकार मिले.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के बुलावे पर झारखंड और पूरे देश की भलाई के लिए उन्होंने यहां पूजा की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बजट तैयार करते समय सभी सेक्टर और हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बजट तैयार करते समय सभी सेक्टर और हर वर्ग की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा. बजट राज्य के हर क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार बनाया जाएगा, जैसे पिछले दो सालों में किया गया था, और यह एक बहुत अच्छा बजट होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कही बड़ी बात
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि पूरे देश ने भारत की सेनाओं की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों को खत्म करना सिर्फ उनकी सरकार ही कर सकती थी. उन्होंने पूछा कि फिर ओवैसी को उनके लिए खाना क्यों देना था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हम बाबा वैद्यनाथ धाम सपरिवार जाएंगे और वहां पूजा करेंगे- मुख्य चुनाव आयुक्त
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हम बाबा वैद्यनाथ धाम सपरिवार जाएंगे, वहां पूजा करेंगे और झारखंड और भारत के लिए प्रार्थना करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत की संस्कृति एकता पर आधारित है, यह हमें भगवान राम और कृष्ण से विरासत में मिली है- आरिफ मोहम्मद खान
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत की संस्कृति एकता पर आधारित है. यह हमें भगवान राम और कृष्ण से विरासत में मिली है और हमारी संस्कृति का मूल आधार है. हमारी संस्कृति हमें दूसरों में भी दिव्यता देखने की शिक्षा देती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, पांच महिलाएं शामिल थीं- SP किरण चव्हाण
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 3 जनवरी को DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, जिनमें पांच महिलाएं शामिल थीं. मारे गए नक्सलियों पर कुल 60 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को सही ठहराया है
ओडिशा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के उस फैसले को सही ठहराया है, जिसमें 2025-26 सत्र के लिए कुछ महिला सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स (SHGs) को धान खरीद से बाहर रखा गया. न्यायाधीश सशिकांत मिश्रा की बेंच ने सुबरनपुर जिले की 13 SHGs की याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिन्होंने दावा किया था कि उन्हें 2019 में खुले आवेदन (EOI) के जरिए चुना गया था और वे लगातार चार सालों से खरीफ और रबी की फसल खरीद में ओएससीएससी के लिए काम कर रही थीं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 2 लाख रुपये तक के कृषि लोन पर नहीं लगेगी स्टांप ड्यूटी
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों पर वित्तीय बोझ कम करने और ऋण प्रक्रिया आसान बनाने के लिए 2 लाख रुपये तक के कृषि और फसल ऋण से जुड़े दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी माफ कर दी है, यह जानकारी राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि किसानों को ऋण लेने के दौरान अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ रहा था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया था कि राजस्व कानून और नियम सरल और लोगों के अनुकूल बनाए जाएं. इसके बाद यह निर्णय लिया गया. राजस्व और वन विभाग ने इस संबंध में 1 जनवरी को सरकारी गजट नोटिफिकेशन जारी किया और यह माफ़ी उसी तारीख से लागू हो गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
खेल का मामला है इसमें राजनीति नहीं लानी चाहिए, BCCI को अपना काम करने दिया जाए- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि BCCI ने KKR से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का फैसला सोच-समझकर और देशहित में लिया है. उन्होंने कहा कि यह खेल का मामला है और इसमें राजनीति नहीं लानी चाहिए. BCCI को अपना काम करने दिया जाए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिवराज सिंह चौहान ने 25 फसलों की 184 नई उन्नत किस्मों का उद्घाटन किया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर द्वारा विकसित 25 फसलों की 184 नई उन्नत किस्मों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में 3,200 से ज्यादा नई बीज किस्में विकसित की गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश है कि किसानों के लिए शुरू की गई सभी योजनाएं अगले तीन साल में देश के हर किसान तक पहुंचें. वहीं, सरकार को उम्मीद है कि इन उन्नत किस्मों से किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अभिषेक बनर्जी को सनातन धर्म की सही समझ नहीं है-गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी को सनातन धर्म की सही समझ नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन परंपरा में भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान होते हैं और लक्ष्मण जी को शेषनाग का अवतार माना जाता है, जिन्होंने अधर्म के खिलाफ संघर्ष किया. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में असली ताकत जनता के पास होती है और बंगाल की जनता चुनाव के जरिए अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी को जवाब देगी.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में टैक्स बकाया का पहाड़, 11,968 करोड़ रुपये अटके, वसूली अब तक सिर्फ 52 करोड़
पंजाब में कारोबारियों और राइस मिलरों पर जीएसटी से पहले के करों का भारी बकाया सामने आया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वैट और केंद्रीय विक्रय कर सहित करीब 11,968 करोड़ रुपये अब भी वसूलने बाकी हैं, जबकि वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत अब तक महज 52 करोड़ रुपये ही जुट पाए हैं. सरकार ने कमजोर आर्थिक हालात को देखते हुए योजना की समय-सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है. हरपाल सिंह चीमा ने साफ किया है कि इसके बाद बकायादारों पर सख्त कार्रवाई होगी और पुरानी देनदारियों का निपटान कर राजस्व बढ़ाने पर पूरा जोर रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
टीबी मुक्त पंजाब की राह मुश्किल, हर दिन सामने आ रहे औसतन 172 नए मरीज
पंजाब को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य फिलहाल चुनौती बना हुआ है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में अब तक प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा टीबी मरीज सामने आ चुके हैं. औसतन हर दिन 172 नए केस दर्ज हो रहे हैं, जिससे हालात की गंभीरता साफ झलकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर जांच, इलाज में लापरवाही और जागरूकता की कमी टीबी के बढ़ते मामलों की बड़ी वजह है. यदि रोकथाम, समय पर दवा और जन-जागरूकता पर जोर नहीं दिया गया, तो टीबी मुक्त पंजाब का सपना और दूर हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, नेपाली नागरिक से करोड़ों की चरस बरामद
दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी महेश के पास से करीब 11 किलो हाई-ग्रेड चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नेपाल से दिल्ली तक नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था और यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
मादुरो की गिरफ्तारी पर शशि थरूर का कड़ा बयान, बोले– दुनिया में अब कानून नहीं, ताकत का राज
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक राजनीति में अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. थरूर के मुताबिक मौजूदा हालात में दुनिया “जिसकी लाठी उसकी भैंस” के सिद्धांत पर चलती दिख रही है, जहां ताकतवर देश अपने हितों के लिए नियम-कायदों को तोड़ने से नहीं हिचकते. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत बताया और कहा कि अगर कानून की जगह ताकत ने ले ली, तो इससे वैश्विक अस्थिरता और बढ़ेगी.
-
Posted By: Kisan India
बुंदेलखंड से पूर्वांचल तक नहर परियोजनाओं के लिए 6400 करोड़ मंजूर
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य की सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नाबार्ड ने बुंदेलखंड, पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी की तीन बड़ी नहर परियोजनाओं के लिए करीब 6,400 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. यह धनराशि केंद्र सरकार की दीर्घकालिक सिंचाई कोष योजना के तहत दी गई है. इन अधूरी पड़ी परियोजनाओं के पूरा होने से लाखों किसानों को नियमित सिंचाई की सुविधा मिलेगी, सूखे और जल संकट से राहत मिलेगी और खेती की पैदावार बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही बाढ़ नियंत्रण और पेयजल व्यवस्था में भी सुधार होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीधा फायदा पहुंचेगा.
-
Posted By: Kisan India
सोनालीका ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिसंबर में 12,392 ट्रैक्टर बेचकर रचा इतिहास
ट्रैक्टर बिक्री के मोर्चे पर Sonalika Tractors ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी ने दिसंबर 2025 में कुल 12,392 ट्रैक्टर बेचकर अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी का कहना है कि रबी की बुवाई का रकबा बढ़ने से किसानों का भरोसा मजबूत हुआ है और यही बिक्री में उछाल की बड़ी वजह है. सोनालीका ने भरोसा जताया कि 2026 में भी तकनीक आधारित ट्रैक्टरों और आधुनिक समाधानों के जरिए किसानों को बेहतर विकल्प दिए जाएंगे, जिससे कृषि मशीनीकरण को और गति मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
VB-G राम जी कानून के खिलाफ कांग्रेस का ऐलान, 10 जनवरी से 45 दिन चलेगा ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’
कांग्रेस ने नए VB-G राम जी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में बड़ा अभियान शुरू करने का ऐलान किया है.इस अभियान का नाम ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ रखा है, जो 10 जनवरी से 25 फरवरी तक कुल 45 दिनों तक चलेगा. पार्टी का कहना है कि यह नया कानून मनरेगा की मूल भावना और गरीबों के रोजगार अधिकार को कमजोर करता है. अभियान के तहत गांव से लेकर जिला और राज्य स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को कानून के असर के बारे में जागरूक किया जा सके और सरकार पर इसे वापस लेने का दबाव बनाया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ का आगाज, पीएम मोदी बोले– यह खेल सिखाता है टीम फर्स्ट और एकजुटता
धार्मिक नगरी काशी में आज वॉलीबॉल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ. सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहे. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वॉलीबॉल हमें “टीम फर्स्ट” का संदेश देती है, जहां जीत किसी एक की नहीं बल्कि पूरी टीम की होती है. उन्होंने कहा कि यही भावना देश को भी आगे बढ़ाती है, जब सभी मिलकर एक साथ चलते हैं. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 1022 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और काशी पहली बार इतने बड़े स्तर पर वॉलीबॉल महाकुंभ की मेजबानी कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
125 दिन काम और समय पर भुगतान से कांग्रेस को तकलीफ: शिवराज सिंह चौहान का पलटवार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले मनरेगा कर्मियों को समय पर तन्ख्वाह तक नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब 125 दिन के काम की गारंटी के साथ लोगों को समय पर भुगतान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे भी बेहतर योजना VB-G RAM G लाई गई है, लेकिन कांग्रेस को इसी बात का दर्द है. शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को लगातार दबाने की कोशिश की गई और कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि झूठे आरोप न लगाए और सच से भागने के बजाय जनता के सामने जवाब दे.
-
Posted By: Kisan India
मनरेगा बचाओ नहीं, भ्रष्टाचार बचाओ संग्राम है: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तीखा हमला
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ पर कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन मनरेगा बचाने का नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार बचाने का संग्राम है. शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार कांग्रेस की जड़ों और उसके डीएनए में है और पार्टी को राम से भी परेशानी रहती है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और मजदूरों के हित में योजनाओं को पारदर्शी बना रही है, जबकि कांग्रेस भ्रम फैलाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू बस स्टैंड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, बिना इंसुलेशन ले जाया जा रहा मांस पकड़ा गया
जम्मू के बस स्टैंड पर नियमित जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच के समय एक वाहन में गैर-शाकाहारी खाद्य पदार्थ बिना जरूरी इंसुलेशन के ले जाए जा रहे थे, जो खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई. विभाग ने साफ कहा है कि लोगों की सेहत से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे जांच अभियान जारी रहेंगे.
-
Posted By: Kisan India
90 दिन में पूरा होगा डिगडोल–खूनी नाला टनल का काम, जम्मू–श्रीनगर यात्रा होगी आसान
जम्मू–श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. डिगडोल और खूनी नाला के बीच बन रही टनल का करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्रालयने इसे अगले 90 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. करीब 3.2 किलोमीटर लंबी यह डबल लेन टनल सालभर यातायात के लिए खुली रहेगी, जिससे बर्फबारी और खराब मौसम में भी रास्ता बंद नहीं होगा. टनल के बन जाने से रामबन–बनिहाल सेक्शन पर सफर ज्यादा सुरक्षित, तेज और सुगम हो जाएगा और जम्मू से श्रीनगर की दूरी भी प्रभावी रूप से कम महसूस होगी.
-
Posted By: Kisan India
जींद–सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, 25 रुपये किराए में एक घंटे का सफर
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच चलने के लिए तैयार है. यह ट्रेन 89 किलोमीटर का सफर करीब एक घंटे में पूरा करेगी और इसका अधिकतम किराया 25 रुपये होगा. रास्ते में यह जींद जंक्शन, जींद सिटी, पांडु-पिंडारा, भंभेवा, गोहाना जंक्शन और मोहाना हरियाणा में ठहरेगी, इसके बाद सोनीपत जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन पूरी तरह प्रदूषण-मुक्त है और हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा. यात्रियों के लिए यह सफर तेज, सस्ता और सुविधाजनक होगा, खासकर नौकरीपेशा लोगों, विद्यार्थियों और व्यापारियों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा. ट्रेन के 20 जनवरी के बाद नियमित संचालन की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
मुजफ्फरनगर में BKU अराजनैतिक का जोरदार प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं ने SSP कार्यालय घेरा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने SSP कार्यालय का घेराव कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब किसान नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. बताया जा रहा है कि संगठन द्वारा लगाए गए एक बैनर को हटाने को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद कुछ नेताओं के तीखे बयान सामने आए. मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई. फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन प्रशासन हालात पर लगातार निगरानी कर रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की सड़कों पर लगेंगे QR कोड वाले साइनबोर्ड, पीडब्ल्यूडी ने जारी किए नए नियम
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर अब नए और स्मार्ट साइनबोर्ड दिखाई देंगे. Public Works Department (पीडब्ल्यूडी) ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी नए रोड साइनबोर्ड पर QR कोड लगाना अनिवार्य कर दिया है. इन QR कोड को स्कैन करने पर साइनबोर्ड बनाने वाली कंपनी का नाम, निर्माण की तारीख, रिफ्लेक्टिव शीटिंग की जानकारी और 10 साल की वारंटी से जुड़ा पूरा विवरण मिल सकेगा. अगर इस अवधि में बोर्ड की चमक कम होती है या कोई खराबी आती है, तो ठेकेदार को उसे मुफ्त में बदलना होगा. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि इससे साइनबोर्ड की गुणवत्ता सुधरेगी, एकरूपता आएगी और सड़क सुरक्षा भी मजबूत होगी. आने वाले समय में QR कोड के जरिए लोग साइनबोर्ड और सड़क से जुड़ी शिकायतें भी सीधे दर्ज कर सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया में हलचल, ट्रंप के दावे से उठे बड़े कानूनी सवाल
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की कमान संभालने के दावे ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद कई कानूनी और संवैधानिक सवाल खड़े हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि किसी संप्रभु देश के राष्ट्रपति को इस तरह गिरफ्तार करना अंतरराष्ट्रीय कानून और राष्ट्रपति की शक्तियों की सीमा से जुड़ा गंभीर मामला है. कानूनी जानकारों का मानना है कि यह कार्रवाई अमेरिका के पिछले सैन्य हस्तक्षेपों से भी आगे जाती दिख रही है और आने वाले दिनों में इस पर अमेरिका के भीतर और बाहर तीखी बहस हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिकी टैरिफ से गेरकिन उद्योग पर संकट, FY 2026 में निर्यात 10% घटने की आशंका
अचार बनाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा खीरा यानी गेरकिन इस समय आर्थिक दबाव में है. वित्त वर्ष 2026 में इसके निर्यात में करीब 10 प्रतिशत गिरावट की आशंका जताई जा रही है. इसकी मुख्य वजह अमेरिका द्वारा लगाया गया अतिरिक्त आयात शुल्क है, जिससे भारत के सबसे बड़े बाजार में मांग कमजोर हुई है. हालांकि रुपये के कमजोर होने से कीमत के स्तर पर निर्यातकों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन कुल निर्यात मात्रा घटने की संभावना बनी हुई है. अमेरिका पर ज्यादा निर्भरता, यूरोप और रूस जैसे बाजारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा और उत्पादन में कटौती के चलते कर्नाटक और तमिलनाडु के गेरकिन किसानों की आमदनी पर भी असर पड़ सकता है. निर्यातक अब सरकार से नीतिगत राहत और तेजी से जीएसटी रिफंड की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में ठंड और कोहरे का असर बरकरार, कई जिलों में दृश्यता रहेगी कम
उत्तर प्रदेश में आज भी ठंड का असर बना रहेगा और कई इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. देर रात और सुबह के समय पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में घना से बेहद घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. IMD के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान करीब 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से कम है. यहां सुबह-शाम हल्की धुंध रह सकती है, जबकि दिन में आसमान आंशिक रूप से साफ रहने की उम्मीद है. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह के समय यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
कांग्रेस 8 जनवरी से शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’, VB-G RAM G कानून को दी चुनौती
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के VB-G RAM G कानून के खिलाफ 8 जनवरी से देशभर में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ शुरू करने का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनरेगा कोई दया या चैरिटी नहीं, बल्कि गरीबों, महिलाओं और छोटे किसानों के लिए कानूनी अधिकार है. पार्टी का आरोप है कि नए कानून से पंचायतों की ताकत कम हो रही है और रोजगार का अधिकार कमजोर किया जा रहा है. कांग्रेस की मांग है कि VB-G RAM G अधिनियम को रद्द कर मनरेगा को फिर से अधिकार आधारित कानून के रूप में लागू किया जाए. यह अभियान पंचायत से लेकर जिला और राज्य स्तर तक चलाया जाएगा, जिसमें बैठकें, चौपाल और धरना-प्रदर्शन शामिल होंगे.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में बिजली महंगी होगी या नहीं, 7–8 जनवरी को जनसुनवाई के बाद होगा फैसला
हरियाणा में बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी या उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, इसका फैसला अब जल्द होने वाला है. नए वित्त वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दरों को लेकर हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग 7 और 8 जनवरी को पंचकूला में जनसुनवाई करेगा. उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने बढ़ते खर्च का हवाला देते हुए करीब 51,152 करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व आवश्यकता की मांग की है. आयोग ने इन याचिकाओं पर उपभोक्ताओं से आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं और सभी पक्षों को सुनने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि बिजली दरों में बदलाव किया जाए या नहीं. जनसुनवाई में उपभोक्ता और बिजली निगम दोनों अपने-अपने तर्क रखेंगे, जिसके आधार पर आयोग अंतिम निर्णय लेगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, एक्यूआई 300 के करीब, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का संकट आज भी बना हुआ है. हवा की दिशा बदलने और रफ्तार बढ़ने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पाई है. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 297 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी की दहलीज पर पहुंच चुका है. Central Pollution Control Board के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर चला गया है. आनंद विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी, चांदनी चौक और अशोक विहार जैसे इलाकों में हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी, कई जिलों में अति घना कोहरा अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. IMD के अनुसार 4 जनवरी 2026 को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय ठंडी हवाओं का असर मध्य प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. आज सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अति घना कोहरा और शीतल दिन की स्थिति बन सकती है. मुरैना और श्योपुर में भी घना कोहरा छाने की आशंका है. इसके अलावा शिवपुरी, रीवा, सतना, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में घना कोहरा रह सकता है, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. लोगों को सुबह के समय वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में कड़ाके की ठंड बरकरार, शीतलहर और घने कोहरे से राहत नहीं
राजस्थान में आज भी ठंड का असर तेज बना रहेगा. नए साल के पहले हफ्ते में राज्य के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है और सुबह के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटों में कई जिलों में शीतलहर दर्ज की गई, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छा सकता है. साथ ही आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
आज 25 फसलों की 184 उन्नत किस्में लॉन्च, होगा जबरदस्त फायदा
देश के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 25 अलग-अलग फसलों की 184 नई उन्नत किस्मों का शुभारंभ कर रहे हैं. ये किस्में ज्यादा पैदावार देने वाली, कीट-रोगों के प्रति मजबूत और बदलते मौसम के अनुकूल बनाई गई हैं. सरकार का कहना है कि इन नए बीजों से खेती का खर्च कम होगा और किसानों की आमदनी बढ़ेगी. अनाज, दाल, तिलहन, कपास, गन्ना और चारा फसलों से जुड़ी ये किस्में देशभर के किसानों को सीधा फायदा पहुंचाएंगी और खेती को ज्यादा मजबूत बनाएंगी.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में किसानों को बड़ी राहत, 2 लाख तक के कृषि ऋण पर स्टांप ड्यूटी खत्म
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए ₹2 लाख तक के कृषि और फसल ऋण पर स्टांप ड्यूटी पूरी तरह माफ कर दी है. इस फैसले से अब किसानों को कर्ज लेते समय अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और लोन प्रक्रिया भी पहले से आसान हो जाएगी. सरकार का कहना है कि इससे छोटे और सीमांत किसानों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा और वे समय पर खेती से जुड़े खर्च पूरे कर सकेंगे. यह नियम पूरे राज्य में सभी बैंकों और सहकारी संस्थाओं पर लागू होगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में किसानों के लिए फार्मर आईडी जरूरी, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
हिमाचल प्रदेश में अब सभी किसानों और बागवानों के लिए फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार भारत सरकार की एग्रीस्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर रही है, ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे, पारदर्शी और समय पर मिल सके. फार्मर आईडी बनने के बाद किसान पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, बीज-उर्वरक, सिंचाई और अन्य कृषि व बागवानी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट ले सकेंगे. किसान आधार आधारित डिजिटल प्रक्रिया के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि जिन लोगों को दिक्कत हो, वे नजदीकी लोकमित्र केंद्र से मुफ्त में फार्मर आईडी बनवा सकते हैं. सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण कराएं, ताकि भविष्य में किसी भी योजना से वंचित न रहना पड़े.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में अगले 72 घंटे बेहद कठिन, भीषण शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
बिहार में ठंड का प्रकोप और तेज होने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 72 घंटे के लिए पूरे राज्य में भीषण शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार सुबह और रात के समय कोहरा इतना घना हो सकता है कि दृश्यता बेहद कम रह जाएगी, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. उत्तरी बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि दिन में धूप कमजोर रहने से ठंड और ज्यादा महसूस होगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो वार्निंग
हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम बेहद ठंडा बना रहेगा. राज्य शीतलहर की चपेट में है और IMD ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में येलो वार्निंग जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में दर्ज किया गया, जहां पारा शून्य से करीब 7 डिग्री नीचे चला गया है. ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री और कल्पा में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. विभाग का अनुमान है कि 6 जनवरी को किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं 4 से 7 जनवरी के बीच ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. ठंड और कोहरे को देखते हुए लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज भी ठंड और कोहरे का असर, यलो अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में आज मौसम ठंडा बना रहने वाला है और सुबह व देर रात मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी में हवा की गुणवत्ता भी चिंता बढ़ा रही है, जहां 24 घंटे का औसत AQI 267 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. अलग-अलग इलाकों में तापमान में हल्का फर्क देखा जा रहा है, लेकिन ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो सकती है.