ऊंट पालकों की कमाई बढ़ाने के लिए सरकार उठाएगी कदम, PACS से मिलेंगे दवाई और खाद-बीज
अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे गांव में दूध उत्पादन का काम करने वाले 500 परिवारों में से 400 परिवारों को कोऑपरेटिव से जोड़ा जा सकेगा.
अंतरारष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में सहकार संवाद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता (Co-operatives) क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया. ‘सहकार संवाद’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा सरकार डेयरी के क्षेत्र में कई तरह के परिवर्तन ला रही है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में देश भर में अभी छोटे-छोटे बहुत से प्रयोग भी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे गांव में दूध उत्पादन का काम करने वाले 500 परिवारों में से 400 परिवार कोऑपरेटिव से जुड़े होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की यही कोशिश है कि पैक्स के माध्यम से किसानों को खाद, दवा और बीज भी उपलब्ध कराए जाएं.
गोबर उत्पादों से कमाई बढ़ाने पर जोर
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार डेयरी के क्षेत्र में कई तरह के बदलाव लेकर आ रही है. अमित शाह ने कहा कि आने वाले समय में सहकारी डेयरियों में गोबर के प्रबंधन, पशुओं के खानपान और स्वास्थ्य के प्रबंधन और गोबर के इस्तेमाल से किस तरह कमाई बढ़ाई जाए इस पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार की तरफ से देश भर में अभी छोटे-छोटे बहुत से प्रयोग किए जा चुके हैं. बता दें कि इन सभी प्रयोगों के नतीजों को इकट्ठा कर उन्हें हर सहकारी संस्था तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और भारत सरकार इसके लिए योजना भी बना रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में कोऑपरेटिव डेयरी में गोबर का इस्तेमाल ऑर्गेनिक खाद और गैस बनाने के लिए होगा.
सहकार संवाद में महिलाओं से बात करते हुए अमित शाह
400 परिवारों को कोऑपरेटिव से जोड़ने का लक्ष्य
सहकार संवाद के दौरान अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे गांव में दूध उत्पादन का काम करने वाले 500 परिवारों में से 400 परिवारों को कोऑपरेटिव से जोड़ा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पशुपालकों की सहूलियत के लिए पशुओं के टीकाकरण का काम भी किया जाएगा. शाह ने कहा कि आने वाले 6 महीनों में इन सारी योजनाओं को सुचारू रूप से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग इसका भरपूर फायदा उठा सकें. इस दौरान उन्होने ये भी बताया कि गुजरात सरकार राजस्थान सरकार के साथ मिलकर ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों का पता लगाने के लिए शोध का काम कर रही है. इस शोघ के पीछे प्रदेश सरकारों का उद्देश्य ऊंट पालने वाले किसानों का आमदनी को बढ़ाना है.
अहमदाबाद में सहकार संवाद में अमित शाह ने की शिरकत
पैक्स से मिलेंगे दवाई और खाद- बीज
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के अलग हिस्सों में स्थापित किए गए पैक्स के माध्यम से लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथी ही किसानों को अपनी फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए खाद और बीज भी सही समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस मौके पर अमित शाह ने किसानों से अपील भी की, कि वे अपनी धान और मक्का की फसलों को मंडी में न बेचकर सीधे सरकार को बेचें, ताकि उन्हें अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके.