Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर

शहर और गांवों में होम गार्डनिंग का क्रेज बढ़ रहा है. बागवानी एक्सपर्ट हेमलाल पटेल के अनुसार डच रोज, आबारा का डाबरा और डबल डिवाइन गुलाब ठंड में भी खूब खिलते हैं. सही गमला, उपजाऊ मिट्टी और मल्टीविटामिन खाद से पौधे लंबे समय तक रंग-बिरंगे और सुगंधित फूल देते हैं.

नोएडा | Updated On: 9 Jan, 2026 | 03:02 PM

Home Gardening: अब शहरों के साथ-साथ गांवों में भी होम गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग घर की छत पर तरह-तरह के फूल उगा रहे हैं. इससे घर की खूबसूरती बढ़ती है और साथ में पूजा-पाठ करने के लिए ताजे-ताजे फूल भी मिलते हैं. लेकिन कई लोगों का कहना है कि इन घर की बालकनी या छात पर लगाए गए पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं. अगर आते भी हैंं, तो फूल पूरी तरह से खिलते नहीं हैं. पर अब ऐसे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज मैं गुलाब की ऐसी किस्मों के बारे में चर्चा करने जा रहा हूं, जिसकी रोपाई करने पर कड़ाके की ठंड में भी खूब फूल खिलेंगे.

दरअसल, अब बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित लगभग पूरे देश में लोग सब्जी या फलदार पौधे ही नहीं, बल्कि खुशबूदार और रंग-बिरंगे फूलों से अपने घर और गार्डन की सुंदरता  बढ़ा रहे हैं. ऐसे में बागवानी एक्सपर्ट का कहना है कि गुलाब की कुछ ऐसे किस्में है, जिसे लगाने पर घर की सुन्दरता बढ़ जाएगी. एक्सपर्ट का कहना है कि पहली किस्म डच रोज है, जो दिखने में बहुत आकर्षक होती है. इसके फूल बड़े और रंगीन होते हैं, हालांकि इसकी खुशबू नहीं होती, लेकिन गार्डन सजाने के लिए यह बहुत पसंद की जाती है.

आबारा का डाबरा गुलाब की खासियत

दूसरी किस्म आबारा का डाबरा गुलाब है, जिसे इसकी अनोखी चितकबरी बनावट के लिए जाना जाता है. इसके फूल खूबसूरत और अलग अंदाज के होते हैं. तीसरी और सबसे खास किस्म है पुणे वाला डबल डिवाइन गुलाब, जिसकी खुशबू बेहद मनमोहक है. इसके फूल बड़े और कई रंगों में उपलब्ध हैं, जिससे घर और गार्डन की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

12- 14 इंच के गमले में पौधे लगाना चाहिए

एक्सपर्ट के मुताबिक गुलाब के पौधों  की कीमत उनकी किस्म पर निर्भर करती है. स्थानीय नर्सरी में ये पौधे 50 से 80 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं, जिससे आम लोग भी इन्हें घर या गार्डन में लगा सकते हैं. कम लागत में सुंदर और खुशबूदार फूल मिलने के कारण ये किस्में लोगों की पहली पसंद बन रही हैं. बागवानी एक्सपर्ट का कहना है कि कम से कम 12- 14 इंच के गमले में पौधे लगाना चाहिए, ताकि जड़ें अच्छी तरह फैल सकें. मिट्टी उपजाऊ हो और उसमें वर्मीकम्पोस्ट मिलाया जाए. समय-समय पर मिट्टी की गुड़ाई करना जरूरी है और मल्टीविटामिन खाद डालने से पौधे स्वस्थ रहते हैं और फूल बड़े, ताजे और लंबे समय तक खिलते हैं.

ठंड का मौसम गुलाब के लिए सबसे अनुकूल होता है

एक्सपर्ट के अनुसार ठंड का मौसम गुलाब के लिए सबसे अनुकूल होता है. इस समय आबारा का डाबरा और डबल डिवाइन गुलाब की मांग सबसे ज्यादा रहती है, क्योंकि ठंड में फूलों की संख्या और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं. सही देखभाल से गुलाब के पौधे लंबे समय तक रंग-बिरंगे और सुगंधित फूल देते हैं.

Published: 9 Jan, 2026 | 02:55 PM

Topics: