Gold Rate Today: सोने-चांदी के दामों में फिर आया उछाल! जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर!

Gold Rate Today: देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली है. 1 नवंबर 2025 को 24 कैरेट सोना ₹12,300 प्रति ग्राम के पार पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत ₹1,66,000 प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची.

नोएडा | Published: 1 Nov, 2025 | 12:42 PM

Gold Rate Today: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों की मामूली गिरावट के बाद आज (1 नवंबर 2025) एक बार फिर सोने-चांदी के दाम में उछाल दर्ज हुआ है. त्योहार और शादी का सीजन होने की वजह से सोना-चांदी की मांग बढ़ी है और इसी के चलते कीमतों में तेजी आई है.

लोगों के बीच यह सवाल बना हुआ है कि क्या सोने की कीमतें अब और बढ़ेंगी या फिर कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं निवेशकों की नजर भी इस वक्त गोल्ड और सिल्वर मार्केट पर टिकी हुई है.

एमसीएक्स पर सोने के ताजा रेट — आज कितना बढ़ा दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के मुताबिक, आज भारत में 24 कैरेट सोना ₹12,300 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹11,275 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹9,225 प्रति ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते सोने में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है.

आज (1 नवंबर 2025) के ताजा रेट:

देश के बड़े शहरों में आज का गोल्ड रेट (प्रति ग्राम)

शहर 24 कैरेट सोना 22 कैरेट सोना 18 कैरेट सोना
चेन्नई ₹12,338 ₹11,310 ₹9,435
मुंबई ₹12,300 ₹11,275 ₹9,225
दिल्ली ₹12,315 ₹11,290 ₹9,240
कोलकाता ₹12,300 ₹11,275 ₹9,225
बेंगलुरु ₹12,300 ₹11,275 ₹9,225
हैदराबाद ₹12,300 ₹11,275 ₹9,225
पुणे ₹12,300 ₹11,275 ₹9,225
अहमदाबाद ₹12,305 ₹11,280 ₹9,230

चांदी के रेट में भी उतार-चढ़ाव

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. कई शहरों में चांदी का भाव ₹1,66,000 प्रति किलो तक पहुंच गया है. हालांकि कुछ शहरों में रेट में हल्की गिरावट भी बनी हुई है.

शहर चांदी का आज का रेट (प्रति किलो
चेन्नई ₹1,66,000
मुंबई ₹1,52,000
दिल्ली ₹1,52,000
कोलकाता ₹1,52,000
बेंगलुरु ₹1,52,000
हैदराबाद ₹1,66,000
केरल ₹1,66,000
पुणे ₹1,52,000
वडोदरा ₹1,52,000
अहमदाबाद ₹1,52,000

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

सोने की कीमतों में यह बढ़ोतरी केवल घरेलू मांग के कारण नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के दामों में बदलाव का असर भी सोने पर दिख रहा है.

जानकारों का कहना है कि अगर डॉलर की कीमत कमजोर होती है, तो आने वाले हफ्तों में सोने के दाम और बढ़ सकते हैं. इसके अलावा, दुनिया में चल रहे तनाव, जैसे मध्य-पूर्व में बढ़ता तनाव या अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता, भी सोने की कीमतों पर सीधा असर डालती है.

निवेशकों की नजर गोल्ड पर

त्योहार और शादी के सीजन में आमतौर पर सोने की मांग बढ़ जाती है. इस वक्त बहुत से लोग निवेश के लिए गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जबकि कुछ खरीदार कीमतों के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आने वाले दिनों में सोने की कीमत ₹12,500 प्रति ग्राम तक पहुंचती है, तो यह निवेशकों के लिए एक मजबूत संकेत हो सकता है.

Topics: