न नौकरी की चिंता, न डिग्री की झंझट… बस 10 बकरियों से शुरू करें ये बिजनेस, महीने का मुनाफा देख उड़ जाएंगे होश!

Bakri Palan Me Munafa: आज गांव से लेकर शहर तक, बकरी पालन एक ऐसा कारोबार बन चुका है जो कम निवेश में लाखों की कमाई का जरिया बन रहा है. ये न सिर्फ किसानों को आर्थिक मजबूती दे रहा है, बल्कि बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए भी नई उम्मीद बनकर उभरा है. बस जरूरत है सही जानकारी, देखभाल और थोड़ा धैर्य रखने की. फिर देखिए कैसे “मे-मे” की आवाज आपको लाखों की मुस्कान दे जाती है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 29 Oct, 2025 | 09:24 PM
1 / 7Bakri Palan: बकरी पालन ऐसा व्यवसाय है जो छोटे स्तर पर भी आसानी से शुरू किया जा सकता है. सिर्फ 8–10 बकरियों से शुरुआत कर किसान सालभर स्थायी आय कमा सकते हैं. इसमें ज्यादा जमीन, महंगा शेड या मशीनों की जरूरत नहीं होती.

Bakri Palan: बकरी पालन ऐसा व्यवसाय है जो छोटे स्तर पर भी आसानी से शुरू किया जा सकता है. सिर्फ 8–10 बकरियों से शुरुआत कर किसान सालभर स्थायी आय कमा सकते हैं. इसमें ज्यादा जमीन, महंगा शेड या मशीनों की जरूरत नहीं होती.

2 / 7Rural Business Ideas: यह ऐसा धंधा है जिसे खेती के साथ जोड़ा जा सकता है. खेतों में बचा हुआ डंठल, पत्तियां और झाड़ियां बकरियों के लिए चारा का काम करती हैं, जिससे किसानों का खर्च घटता है और मुनाफा बढ़ता है. इससे सालाना 3 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

Rural Business Ideas: यह ऐसा धंधा है जिसे खेती के साथ जोड़ा जा सकता है. खेतों में बचा हुआ डंठल, पत्तियां और झाड़ियां बकरियों के लिए चारा का काम करती हैं, जिससे किसानों का खर्च घटता है और मुनाफा बढ़ता है. इससे सालाना 3 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

3 / 7Best Goat Breeds: भारत में जमुनापारी, सिरोही, बरबरी, बीटल और ब्लैक बंगाल नस्लें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. जमुनापारी: “बकरियों की रानी” कहलाती है, मटन महंगा बिकता है. सिरोही: गर्म और सूखे इलाकों में टिकाऊ. बरबरी: छोटे कद की लेकिन दूध उत्पादन में बेहतर. ब्लैक बंगाल: स्वादिष्ट मांस के लिए प्रसिद्ध.

Best Goat Breeds: भारत में जमुनापारी, सिरोही, बरबरी, बीटल और ब्लैक बंगाल नस्लें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. जमुनापारी: “बकरियों की रानी” कहलाती है, मटन महंगा बिकता है. सिरोही: गर्म और सूखे इलाकों में टिकाऊ. बरबरी: छोटे कद की लेकिन दूध उत्पादन में बेहतर. ब्लैक बंगाल: स्वादिष्ट मांस के लिए प्रसिद्ध.

4 / 7Bakri Palan Kaise kare: एक बकरी को रोजाना केवल 2–3 किलो चारा और साफ पानी चाहिए. बकरी पालन के लिए महंगे शेड की जरूरत नहीं, मिट्टी और बांस से बना साधारण बाड़ा ही काफी है. सफाई और नियमित जांच पर ध्यान देने से नुकसान की संभावना न के बराबर रहती है.

Bakri Palan Kaise kare: एक बकरी को रोजाना केवल 2–3 किलो चारा और साफ पानी चाहिए. बकरी पालन के लिए महंगे शेड की जरूरत नहीं, मिट्टी और बांस से बना साधारण बाड़ा ही काफी है. सफाई और नियमित जांच पर ध्यान देने से नुकसान की संभावना न के बराबर रहती है.

5 / 7बरबरी नस्ल की बकरी  आकार में छोटी होती है, लेकिन दूध उत्पादन में बेहतरीन है. (फोटो क्रेडिट- Canva)

बरबरी नस्ल की बकरी  आकार में छोटी होती है, लेकिन दूध उत्पादन में बेहतरीन है. (फोटो क्रेडिट- Canva)

6 / 7Goat Farming Subsidy: राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के तहत किसानों को बकरी खरीदने पर 35–50% तक की सब्सिडी दी जाती है. साथ ही मुफ्त प्रशिक्षण, टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी मिलती है.

Goat Farming Subsidy: राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के तहत किसानों को बकरी खरीदने पर 35–50% तक की सब्सिडी दी जाती है. साथ ही मुफ्त प्रशिक्षण, टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी मिलती है.

7 / 7Goat Farming Business: कई राज्यों में महिलाएं भी बकरी पालन से आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह कम पूंजी और आसान देखभाल वाला व्यवसाय है, जो घर की सीमाओं में रहते हुए भी महिलाओं को स्थायी आय का जरिया प्रदान करता है.

Goat Farming Business: कई राज्यों में महिलाएं भी बकरी पालन से आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह कम पूंजी और आसान देखभाल वाला व्यवसाय है, जो घर की सीमाओं में रहते हुए भी महिलाओं को स्थायी आय का जरिया प्रदान करता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Oct, 2025 | 09:24 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?