Gold Price Today: ब्याज दर में कटौती का सीधा असर, सोना-चांदी फिर चढ़े… जानें आपके शहर का ताजा रेट

Gold Rate Today: फेडरल रिजर्व की 0.25% ब्याज दर कटौती के बाद भारत में सोना-चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई. मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,30,320 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,99,100 प्रति किलो हो गई. MCX पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स में भी तेजी दर्ज हुई.

नोएडा | Published: 11 Dec, 2025 | 12:17 PM

Gold Rate Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 0.25% की ब्याज दर में कटौती के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी का असर अब भारतीय सर्राफा मार्केट पर साफ दिख रहा है. गुरुवार सुबह देशभर में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं के भाव मामूली बढ़त के साथ खुले. महंगाई, वैश्विक बाजार की उथल-पुथल और डॉलर इंडेक्स में बदलाव का सीधा असर भारतीय कीमतों पर पड़ता है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला.

मुंबई में 24K गोल्ड 1,30,320 रुपये प्रति 10 ग्राम

गुरुवार को मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,30,320 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ, जबकि 22 कैरेट की कीमत ₹1,19,460 प्रति 10 ग्राम रही. इन रेट्स में अभी GST और मेकिंग चार्जेज शामिल नहीं हैं, इसलिए ज्वेलर्स के पास कीमत थोड़ी अलग हो सकती है.

चांदी 1,99,100 रुपये प्रति किलो

स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत ₹1,99,100 प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पिछले दिनों की तुलना में हल्की तेजी दर्शाती है. चांदी में यह उछाल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आई रिकॉर्ड रैली के बाद दिखाई दिया है.

फेडरल रिजर्व की पॉलिसी का असर

फेड ने ब्याज दरें घटाते समय रोजगार में गिरावट और सुस्त आर्थिक ग्रोथ को प्रमुख कारण बताया है. नई रेंज अब 3.5%–3.75% कर दी गई है. ब्याज दरों में गिरावट के बाद सोना आमतौर पर महंगा होता है, क्योंकि कम रिटर्न वाले बॉन्ड्स की जगह निवेशक सुरक्षित धातुओं में पैसा लगाना पसंद करते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड तेजी

देशभर में आज के 22K और 24K गोल्ड रेट्स (10 ग्राम)

नीचे कुछ प्रमुख शहरों के ताजा रेट:

शहर 22K गोल्ड 24K गोल्ड
दिल्ली ₹1,19,610 ₹1,30,470
जयपुर ₹1,19,610 ₹1,30,470
अहमदाबाद ₹1,19,510 ₹1,30,370
पुणे ₹1,19,510 ₹1,30,370
मुंबई ₹1,19,460 ₹1,30,320
हैदराबाद ₹1,19,460 ₹1,30,320
चेन्नई ₹1,19,460 ₹1,30,320
बेंगलुरु ₹1,19,460 ₹1,30,320
कोलकाता ₹1,19,460 ₹1,30,320

सोने की कीमतें क्यों बदलती रहती हैं?

भारत में गोल्ड रेट कई कारकों पर निर्भर करते हैं:

भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं बल्कि सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है. शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमत पर बड़ा असर पड़ता है.

क्या अभी सोना खरीदना सही है?

तेजी के इस दौर में निवेशक सावधानी से फैसले लें. कीमतें लगातार ऊपर-नीचे हो रही हैं, ऐसे में

  1. रोज रेट चेक करें
  2. शहर के हिसाब से तुलना करें
  3. फ्यूचर्स मार्केट पर नजर रखें

Topics: