क्या आप जानते हैं? ये जेलीफिश मौत को मात देकर हमेशा रहती है जिंदा

सामान्य जेलीफिश के जीवन का एक निश्चित अंत होता है, जिसके बाद वह मर जाती है. लेकिन अमर जेलीफिश की क्षमता इसे इस नियम से अलग बनाती है. जब यह खतरे में होती है, जैसे कि बीमारी, चोट या अन्य बाहरी दबाव, तब यह अपने शरीर को युवा अवस्था में बदल लेती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 4 Oct, 2025 | 10:29 AM

Immortal Jellyfish: समुद्र की गहराइयों में कई ऐसे जीव रहते हैं, जो हमारी कल्पना से भी परे हैं. उनमें से एक जीव है अमर जेलीफिश, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Turritopsis dohrnii कहा जाता है. यह जेलीफिश अपनी उम्र को पलटने की अद्भुत क्षमता रखती है और जब उसे जरूरत होती है, तो वह अपनी जिंदगी को फिर से शुरू कर सकती है. यह प्राकृतिक चमत्कार न सिर्फ वैज्ञानिकों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी बेहद रोचक है. 

अमर जेलीफिश क्या है?

अमर जेलीफिश एक छोटी और पारदर्शी समुद्री जीव है. यह मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय और ठंडे समुद्री पानी में पाई जाती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह अपनी उम्र को सामान्य जेलीफिश की तरह समाप्त होने नहीं देती. जबकि अन्य जेलीफिश एक निश्चित जीवन चक्र के बाद मर जाती हैं, अमर जेलीफिश इस चक्र को उलट सकती है. इसका मतलब है कि जब यह उम्र के अंतिम चरण में पहुंचती है, तब भी यह युवा अवस्था में वापस लौट सकती है और जीवन का नया दौर शुरू कर सकती है.

उम्र को पलटने की प्रक्रिया

सामान्य जेलीफिश के जीवन का एक निश्चित अंत होता है, जिसके बाद वह मर जाती है. लेकिन अमर जेलीफिश की क्षमता इसे इस नियम से अलग बनाती है. जब यह खतरे में होती है, जैसे कि बीमारी, चोट या अन्य बाहरी दबाव, तब यह अपने शरीर को युवा अवस्था में बदल लेती है. इसे ऐसे समझा जा सकता है जैसे कोई वृद्ध व्यक्ति अचानक फिर से जवान हो जाए. यही अमर जेलीफिश की सबसे बड़ी अनोखी विशेषता है.

इस प्रक्रिया को वैज्ञानिक भाषा में ट्रांसडिफ्रेंशिएशन कहा जाता है. इसमें जेलीफिश की कोशिकाएं एक प्रकार से दूसरे प्रकार में बदल जाती हैं. यानी यह अपने शरीर के ढांचे को पूरी तरह से बदल कर फिर से बच्चे जैसे रूप में लौट जाती है. इस कारण इसे “अमर जेलीफिश” कहा जाता है. यह प्रक्रिया न केवल अद्भुत है, बल्कि जीवन और कोशिकाओं के अध्ययन के लिए वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भी है.

क्या यह वास्तव में अमर है?

हालांकि इसे अमर कहा जाता है, यह पूरी तरह अमर नहीं है. अमर जेलीफिश उम्र को उलट सकती है और जीवन को नया रूप दे सकती है, लेकिन यह शिकार, बीमारी या किसी बाहरी खतरे से मर सकती है. इसका मतलब है कि यह जीवन का चक्र लंबा खींच सकती है और कई बार फिर से शुरू कर सकती है, लेकिन पूरी तरह मृत्यु से बची नहीं रहती.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण और महत्व

अमर जेलीफिश वैज्ञानिकों के लिए भी एक रहस्य और अध्ययन का विषय है. इसके जीवन चक्र और उम्र उलटने की क्षमता से कोशिकाओं के विकास और जीवन विज्ञान में कई नए शोध संभव हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी कोशिकाओं पर अध्ययन करके भविष्य में मनुष्य और अन्य जीवों के स्वास्थ्य और उम्र बढ़ाने के नए रास्ते खोजे जा सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%