Gold Rate Today: सोना खरीदना हो गया मुश्किल! 10 ग्राम की कीमत 1.26 लाख के पार, जानें आपके शहर में क्या है रेट!

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार उछाल ने ग्राहकों की जेब पर बड़ा बोझ डाल दिया है. देश के प्रमुख महानगरों—दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल और विजयवाड़ा में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं. कई शहरों में 10 ग्राम सोने की कीमत 1.26 लाख रुपये के करीब पहुंच चुकी है.

नोएडा | Published: 2 Dec, 2025 | 11:15 AM

Gold Rate Today: भारत में सोने की कीमतें एक बार फिर तेजी पकड़ चुकी हैं. शादी का सीजन चल रहा है और इसी बीच गोल्ड रेट्स में लगातार बढ़ोतरी आम ग्राहकों की जेब पर सीधा असर डाल रही है. जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे थे, उनके लिए बढ़ती कीमतें चिंता बढ़ाने वाली हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कीमतें ऐसे ही ऊपर जाती रहीं, तो आने वाले दिनों में 10 ग्राम सोना और महंगा हो सकता है.

सोने की मांग बढ़ने, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठापटक और डॉलर-रुपये की चाल में बदलाव ये सभी कारक भारतीय बाजार में गोल्ड रेट को लगातार ऊपर धकेल रहे हैं. ऐसे माहौल में, जो लोग अब भी खरीदारी टाल रहे हैं, वे आगे चलकर ज़्यादा कीमत चुकाने की स्थिति में आ सकते हैं.

महानगरों में 10 ग्राम सोने के ताजा रेट

देश के विभिन्न बड़े शहरों में आज 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में स्पष्ट बढ़त देखी गई. आइए देखते हैं ताजा रेट:

चेन्नई

चेन्नई में सोने की कीमतों में सबसे तेज उछाल देखा गया है. तमिलनाडु के बाजारों में सोने की खरीदारी अब पहले से अधिक महंगी हो गई है.

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में भी कीमतें ऊपर गईं. त्योहारों का सीजन खत्म होने के बावजूद मांग स्थिर बनी हुई है, जिसके चलते रेट ऊपर टिके हुए हैं.

मुंबई

मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कीमतें स्थिरता के साथ धीरे-धीरे चढ़ रही हैं. ज्वेलरी शोरूम में भीड़ लगातार बनी हुई है.

बैंगलोर

दक्षिण भारत में बैंगलोर वह शहर है जहां कीमतें चेन्नई के समान स्तर पर बनी हुई हैं. आईटी हब में गोल्ड इन्वेस्टमेंट का चलन बढ़ रहा है.

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी में कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. यहां निवेशक गोल्ड को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.

विजयवाड़ा

विजयवाड़ा में भी कीमतों का रुझान दक्षिण भारत के अन्य शहरों जैसा ही है.

मिस्ड कॉल से जानें तत्काल गोल्ड रेट

इस सुविधा से ग्राहकों को सही और रियल-टाइम दरें मिलती हैं, जिससे खरीदारी में किसी तरह का भ्रम नहीं रहता.

Topics: