Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड! चांदी 3 लाख पार, नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना

Gold Silver Rate: विश्व भर में बढ़ते तनाव और आर्थिक अस्थिरता के बीच सोना और चांदी निवेशकों की पहली पसंद बन गए हैं. चांदी ने पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो पार किए हैं और सोना भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है. ये तेजी दिखती है कि सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं (सोना-चांदी) की मांग लगातार बढ़ रही है.

नोएडा | Published: 19 Jan, 2026 | 12:57 PM

Gold-Silver Rate Today: वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोना और चांदी निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प बन गए हैं. यही वजह है कि इनकी कीमतों में लगातार रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. कई विशेषज्ञ गिरावट की भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन बाजार ने उन्हें गलत साबित कर दिया. ऐसे में सबसे खास बात यह है कि चांदी पहली बार तीन लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है और सोना भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.

चांदी ने छुआ 3 लाख रुपये का ऐतिहासिक स्तर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. एमसीएक्स (MCX) पर मार्च वायदा चांदी करीब 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ₹3,01,315 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. यह पहला मौका है जब चांदी ने तीन लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया हो. निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए यह किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है.

नए साल की शुरुआत से ही रफ्तार में चांदी

2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद चांदी ने 2026 की शुरुआत भी तूफानी अंदाज में की है. सिर्फ जनवरी महीने में ही चांदी की कीमतों में ₹65,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. जहां साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2025 को चांदी ₹2,35,701 प्रति किलो पर थी, वहीं अब यह सीधे ₹3 लाख के पार निकल चुकी है. यह तेजी साफ दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा चांदी पर तेजी से बढ़ा है.

नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोने का भाव

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों ने भी बाजार में धमाल मचा दिया. एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोना पिछले सत्र में ₹1,42,517 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार को कारोबार शुरू होते ही इसमें करीब ₹3,000 की छलांग लग गई. सोना ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में करीब ₹9,700 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. 31 दिसंबर 2025 को जहां सोना ₹1,35,804 प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह निवेशकों के लिए और भी महंगा हो चुका है.

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर दी गई टैरिफ धमकियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ा दिया है. ऐसे हालात में निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे विकल्पों से दूरी बनाकर सुरक्षित निवेश यानी ‘सेफ हेवन’ की ओर रुख कर रहे हैं.

सोना और चांदी सदियों से संकट के समय सबसे भरोसेमंद संपत्ति मानी जाती रही हैं. यही कारण है कि जैसे-जैसे अनिश्चितता बढ़ रही है, इन दोनों धातुओं की मांग भी आसमान छू रही है और कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं.

आगे क्या?

अगर वैश्विक हालात इसी तरह से तनावपूर्ण बने रहते हैं, तो जानकारों का मानना है कि सोना-चांदी की चमक अभी और बढ़ सकती है. हालांकि निवेश से पहले बाजार की चाल और जोखिम को समझना बेहद जरूरी है.

Topics: