Gold Rate Today: 9 नवंबर को सोने-चांदी के रेट में हल्की हलचल, जानिए अपने शहर का भाव!

Gold Rate Today: आज यानी 9 नवंबर को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की उतार-चढ़ाव देखी गई. 24 कैरेट सोना ₹1,21,470 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,11,348 प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है. चांदी का रेट ₹1,48,320 प्रति किलोग्राम रहा.

नोएडा | Updated On: 9 Nov, 2025 | 01:04 PM

Gold Rate Today: आज यानी 9 नवंबर 2025 को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीते शुक्रवार, 7 नवंबर को MCX पर सोने की कीमतें डॉलर की मजबूती के चलते थोड़ा नीचे बंद हुईं, जबकि चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई. MCX के दिसंबर फ्यूचर्स में सोने के 10 ग्राम का भाव ₹1,21,038 और चांदी का ₹1,47,789 प्रति किलो रहा.

इंडियन बुलियन डेटा के मुताबिक 10:55 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,21,470 और 22 कैरेट सोने का ₹1,11,348 प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया. चांदी (999 फाइन) का भाव ₹1,48,320 प्रति किलो दर्ज किया गया.

सोने का प्रदर्शन पिछले सालों में

हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन लंबी अवधि में सोने ने शानदार रिटर्न दिया है. 2005 में सोने का भाव ₹7,638 था, जो 2025 में ₹1,25,000 के पार पहुंच गया, यानी 1,200% की बढ़ोतरी. पिछले 20 वर्षों में सोने ने कुल 16 साल में लाभ दिया और इस साल की शुरुआत से अब तक 56% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मुख्य शहरों में आज का सोना और चांदी का भाव:

क्या ध्यान रखें

खुदरा खरीदारों के लिए जरूरी है कि वे सोना और चांदी खरीदते समय मेकिंग चार्ज, टैक्स और GST जोड़कर अंतिम कीमत का हिसाब रखें. कई बार ज्वेलर्स की तरफ से ये खर्च अलग से जोड़े जाते हैं, जिससे खरीदारी का खर्च बढ़ जाता है.

निवेश के लिहाज से सोना और चांदी

सोना लंबे समय से निवेशकों के लिए सुरक्षित और लाभकारी विकल्प रहा है. भले ही कभी-कभी कीमतों में उतार-चढ़ाव हो, लेकिन लंबे समय में यह पूंजी को सुरक्षित रखने और बढ़ाने का भरोसेमंद तरीका माना जाता है. चांदी में भी छोटी अवधि में लाभ और हेरफेर देखा जा सकता है, इसलिए निवेश से पहले बाजार के रेट्स का ध्यान रखना जरूरी है.

आज के रेट्स से यह स्पष्ट है कि सोना अभी भी निवेशकों और सजावटी ज्वेलरी खरीदने वालों दोनों के लिए आकर्षक विकल्प है, जबकि चांदी की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ रही है.

Published: 9 Nov, 2025 | 01:04 PM

Topics: