खाद तस्करी का विदेश कनेक्शन, फिर पकड़ी गईं 4 वाहनों में भरी सैकड़ों बोरियां.. कई हिरासत में
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. सीमाई जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
एक ओर किसानों को खाद की बोरी पाने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है तो दूसरी और तस्कर विदेशों में खाद की तस्करी कर रहे हैं. खाद तस्करी के मामलों को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है. यूपी से नेपाल भेजी जा रही खाद की बड़ी खेप को पकड़ा गया है. चार वाहनों के साथ कई तस्करों को हिरासत में लिया गया है. यूपी के कृषि मंत्री ने कहा है कि सीमाई जिलों में सतर्कता और बढ़ाई जाए और ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
नेपाल भेजी जा रही खाद जब्त, चार वाहन सीज
बहराइच में उर्वरक की किल्लत की शिकायतों के बाद डीएम की सख्ती का असर दिखने लगा है. कृषि विभाग की सूचना पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा के लौकाही क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए उर्वरक तस्करी की कोशिश को नाकाम किया. लखीमपुर खीरी से लाई गई 70 बोरी उर्वरक चार ऑटो में भरकर नेपाल भेजी जा रही थी, जिसे रास्ते में ही जब्त कर लिया गया.
जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने कहा कि पकड़े गए सभी चालक लखीमपुर खीरी के निवासी हैं. चारों ऑटो को सीज़ कर लिया गया है और सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई प्रशासन की सक्रियता और कड़ी निगरानी को दर्शाती है, जिससे उर्वरक की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
पहले भी विदेश सप्लाई की जा रहीं खाद की 500 बोरियां जब्त
इससे पहले 27 जुलाई को सिद्धार्थनगर जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने पुलिस बल के साथ शहर के सिकरी बाजार स्थित शिवम ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक ट्रक से 550 बोरी यूरिया खाद की मिलीं, जिसके कोई आधिकारिक दस्तावेज भी नहीं थे. ये बोरियां अवैध तरीके से दुकान में अनलोड की गई थीं. शुरुआती जांच में कहा गया कि ट्रक भरकर यूरिया को अवैध रूप से नेपाल भेजे जाने की योजना थी.
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सख्ती के निर्देश दिए
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज महराजगंज में खाद की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजा और सख्त कार्रवाई की जाए. सीमाई जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
नकली कीटनाशकों खिलाफ अभियान चलेगा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन मध्य प्रदेश के विदिशा में कहा कि मुझे शिकायत मिली थी कि खरपतवार नाशक के उपयोग से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई है. हम अन्याय सहन नहीं करेंगे, इसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं देशभर के किसानों से कहना चाहता हूं कि अगर कहीं दवाई डालने से फसल खराब हुई है तो आप मेरे पास शिकायत भेजें. हम जांच करेंगे और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. हम नकली कीटनाशकों और खाद के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाएंगे.