फ्रेंचबीन की इस किस्म से 120 क्विंटल तक होगी पैदावार, रस्ट और बैक्टीरियल ब्लाइट जैसे रोगों से लड़ने में सक्षम

फ्रेचबीन अर्का कोमल एक उन्नत क्वालिटी की किस्म है जिसकी खेती से किसानों को बंपर पैदावार मिलती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये रस्ट (Rust) और बैक्टीरीयल ब्लाइट जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता रखती है.

नोएडा | Updated On: 14 Aug, 2025 | 09:43 PM

आज के किसानों की कोशिश रहती है कि वे अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा फसल उगा सकें ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके. इसी के चलते किसान ऐसी फसलों का चुनाव करने लगे हैं जो कि जल्दी पकती हैं. किसानों को ऐसी फसलों की खेती से दोहरा मुनाफा होता है, उनकी फसल जल्दी तैयार हो जाती है और साथ ही अगली फसल के लिए खेत जल्दी तैयार हो जाता है. ऐसा ही जल्दी पकने वाली एक सब्जी है फ्रेंचबीन जिसे हरी फली भी कहा जाता है. फ्रेंचबीन एक व्यावसायिक फसल है जिसकी खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि किसान इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. ऐसी ही एक उन्नत किस्म है फ्रेंचबीन अर्का कोमल जो कि रस्ट (जंग) और बैक्टीरियल ब्लाइट जैसे रोगों से लड़ने में सक्षम है.

यहां से खरीदें बीज

किसानों को सरकार की तरफ से व्यावसायिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि देश के कृषि क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ किसानों का भी बेहतर विकास हो सके. इसके लिए किसानों को हर तरह की सहूलियत भी दी जाती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation)किसानों को फसलों के बीज कम और किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है. फ्रेचबीन अर्का कोमल के 100 ग्राम बीज का पैकेट बीज निगम मात्र 85 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

किसान ऐसे कर सकतें हैं ऑर्डर

120 क्विंटल तक होगी पैदावार

फ्रेचबीन अर्का कोमल एक उन्नत क्वालिटी की किस्म है जिसकी खेती से किसानों को बंपर पैदावार मिलती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये रस्ट (Rust) और बैक्टीरीयल ब्लाइट जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता रखती है. इसके फल कोमल, मुलायम और रेशारहित होते हैं जिसके कारण इसकी खेती किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. बात करें इस किस्म का पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसानों को 120 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है.

Published: 14 Aug, 2025 | 11:30 PM

Topics: