आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गया पहुंचे हैं. यहां पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच के साथ पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्का घर दिया गया है. अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं. पीएम ने यहां पर 6,880 करोड़ रुपये के बक्सर थर्मल पावर प्लांट और अन्य परियोजनाओं के शुभारंभ किया. उन्होंने लालटेन युग में भ्रष्टाचार और अपराधों का जिक्र करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया.
बिहार का बिजली संकट खत्म करेगा पॉवर प्लांट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी जिले में 6,880 करोड़ रुपये के बक्सर थर्मल पावर प्लांट सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बक्सर थर्मल पावर प्लांट बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार करेगा और क्षेत्र की बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करेगा. इसके अलावा उन्होंने यहां पर प्रधानमंत्री ने दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई – गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन. यह ट्रेन क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगी.
डबल इंजन सरकार गयाजी का तेज विकास कर रही
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गयाजी की यह धरती अध्यात्म और शांति की धरती है, यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पावन भूमि है. यहां के लोग चाहते थे कि इस नगर का नाम गया नहीं, बल्कि गयाजी हो. मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि बिहार की डबल इंजन सरकार गयाजी के तेज विकास के लिए तेज़ी से काम कर रही है.
जरूरतमंद को पक्का घर देने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा
प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,000 से अधिक लोगों को घर प्रदान किए. उन्होंने भरोसा दिया कि हर जरूरतमंद को पक्का घर मिलने तक यह अभियान जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच के साथ पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्का घर दिया गया है. अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं. पीएम बिहार में 6,880 करोड़ रुपये के बक्सर थर्मल पावर प्लांट और अन्य परियोजनाओं के शुभारंभ अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे.
ऑपरेशन सिंदूर ने रक्षानीति की नई लकीर खींची
ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है, अब भारत में आतंकवादी भेजकर, हमले कराके, कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों ना छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेंगी.
जब-जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है. इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता. जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है — बिहार की धरती से लिया गया संकल्प पूरा हो चुका है.
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा फायदा
पीएम ने कहा कि अभी पिछले सप्ताह, 15 अगस्त से ही देशभर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हुई है. इसके तहत हमारे युवा जब निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करेंगे, तब केंद्र सरकार उन्हें अपने पास से 15,000 रुपये देगी. जो निजी कंपनियां उन्हें रोजगार देंगी, उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन देगी. इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को भी होगा. उन्होंने कहा कि बिहार का तेज विकास, केंद्र की एनडीए सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है. इसलिए आज बिहार चौतरफा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. बीते वर्षों में पुरानी समस्याओं के समाधान तलाशे गए हैं और नई प्रगति के रास्ते बनाए गए हैं.