मेथी की इस बेहतरीन किस्म से 3 बार कर सकेंगे कटाई, किसान घर बैठे मंगवाएं बीज

CT-114 मेथी की एक खास किस्म है जिसकी पत्तियां काफी चौड़ी होती हैं. इस किस्म की खासियत है कि एक बार इसकी बुवाई करने पर किसान 3 बार इसकी कटाई कर सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 29 Jul, 2025 | 11:58 PM

मेथी भारतीय रसोई के मसालों में से एक प्रमुख मसाला है जिसका इस्तेमाल केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि औषधि के रूप में भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है. मेथी की फसल एक नकदी फसल है जिसकी खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं, इसकी खेती से किसानों को अच्छा फायदा होता है.

मेथी की खेती से अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. मेथी की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है एनएससी सीटी- 114 (NSC CT 114) जिसकी खेती कर किसान जुलाई से अगस्त के महीने में अच्छी पैदावार कर सकेंगे. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें बीज

किसानों की सहूलियत और उन्हें आर्थिक मदद की मार से बचाने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) हर तरह की फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है. ताकि किसान आसानी से अपनी पसंद की फसल के बीज खरीद सकें. इसी कड़ी में मेथी की किस्म एनएससी सीटी- 114 (NSC CT 114) के 60 ग्राम बीज के 4 पैकेट बीज निगम मात्र 80 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो घर बैठे एक क्लिक पर इसके बीज ऑर्डर कर सकते हैं. बता दें कि बीज निगम से किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

ऑनलाइन ऑर्डर करें बीज

मेथी की इस किस्म की खासियत

CT-114 मेथी की एक खास किस्म है जिसकी पत्तियां काफी चौड़ी होती हैं. इस किस्म की खासियत है कि एक बार इसकी बुवाई करने पर किसान 3 बार इसकी कटाई कर सकते हैं. इस किस्म के दाने आकार में छोटे होते हैं. बात करें मेथी की इस किस्म से मिलने वाली पैदावार की तो इसकी प्रति एकड़ फसल से किसान को करीब 8 क्विंटल तक पैदावार मिलती है.

Published: 30 Jul, 2025 | 06:00 AM

Topics: