लाल मूली की खेती से मिलेगी 450 क्विंटल तक पैदावार, एक क्लिक पर घर बैठे मंगवाएं बीज
मूली काशी लोहित अपने आकर्षक लाल रंग के लिए काफी लोकप्रिय है. इस मूली की एक खास किस्म है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल सलाद में किया जाता है.
अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ खेतों में किसानों ने मूली की बुवाई भी शुरू कर दी है. अगस्त से सितंबर के बीच किसान मूली की ऐसी किस्मों को बोते हैं जो कि जल्दी पककर तैयार हो जाती हैं. इससे किसानों को दूसरी फसल के लिए खेत जल्दी खाली मिल जाते हैं और बाजार में मूली की कीमत भी अच्छी मिलती है. लेकिन मूली की खेती से अच्छी कमाई और उत्पादन के लिए बेहद जरूरी है कि किसान इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. मूली की ऐसी ही एक किस्म है मूली काशी लोहित (Radish Kashi Lohit). मूली की इस किस्म की खासियत है कि ये आकर्षक लाल रंग की होती है और इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा सलाद में किया जाता है.
यहां से सस्ते में खरीदें बीज
सरकार की तरफ से किसानों को हर तरह की खेती के लिए बढ़ावा दिया जाता है. किसान भी आज के समय में कमाई के लिए केवल पारंपरिक खेती पर ही निर्भर नहीं रहते हैं बल्कि व्यावसायिक और सीजनल खेती भी करते हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फसलों के बीज खुले बाजार से कुछ कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. मूली काशी लोहित के 100 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 76 रुपये में मिल रहा है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 55 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
NSC से सस्ते में खरीदें बीज
ऑनलाइन करें ऑर्डर
- किसानों को मूली काशी लोहित के 100 ग्राम बीज के पैकेट को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
- ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
- आपकी स्क्रीन पर मूली काशी लोहित के बीज को खरीदने का ऑप्शन आएगा.
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
क्या है इस मूली की खासियत
मूली काशी लोहित अपने आकर्षक लाल रंग के लिए काफी लोकप्रिय है. ये मूली की एक खास किस्म है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल सलाद में किया जाता है. सफेद मूली के मुकाबले मूली काशी लोहित में 80 से 100 फीसदी ज्यादा एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. बता दें कि, मूली की ये किस्म बुवाई के करीब 140 से 145 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. बात करें इससे होने वाली पैदावार की तो मूली की इस किस्म से किसानों को प्रति हेक्टेयर 400 से 450 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है.