किसानों की पसंद बन रही टमाटर की ये बेहतरीन किस्म, 900 क्विंटल तक हो सकती है पैदावार

टमाटर की ये हाइब्रिड किस्म किसानों के बीच अपनी अच्छी पैदावार, रोग प्रतिरोधक क्षमता और फल की क्वालिटी के लिए बहुत लोकप्रिय है. देखने में इसके फल गहरे लाल, गोल और आकर्षक होते हैं.

नोएडा | Published: 16 Aug, 2025 | 12:09 PM

देश में मॉनसून की एंट्री के साथ ही किसानों ने बारिश के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों की खेती शुरू कर दी है. हालांकि, बरसात के दिनों में किसान कई तरह की सब्जियां, फूल और फल की खेती कर सकते हैं, जो अच्छी आमदनी दिलाने में भी मदद करती है. ऐसी ही एक फसल है टमाटर, जिसकी खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. लेकिन टमाटर की खेती से अच्छा उत्पादन और मुनाफा कमाने के लिए बेहद जरूरी है कि किसान टमाटर की उन्नत किस्मों का चुनाव करें. टमाटर की ऐसी ही एक उन्नत हाइब्रिड किस्म है टमाटर काशी अभिमान (Tomato Kashi Abhimaan).  इस हाइब्रिड किस्म को आईसीएआर-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी (ICAR-IIVR, Varanasi) द्वारा विकसित किया गया है. इसकी खासियत है कि ये पत्ती मोड़क और अन्य वायरस जनित रोगों से लड़ने में सक्षम हैं. किसान चाहें तो इसके बीज सस्ते में ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

आज के समय में किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर ऐसी फसलों की खेती करने लगे हैं जिनसे उन्हें अच्छी आमदनी मिले. सरकार भी किसानों को इन फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देती है, ताकि किसान आर्थिक तौर पर मजबूत बन सकें. किसानों को खेती में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार उन्हें हर तरह से मदद देने की कोशिश करती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को इन फसलों के बीज कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. टमाटर काशी अभिमान का 10 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 438 रुपये में है, जबकि निगम यही बीज केवल  328 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. यानी करीब 100 रुपये सस्ता.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

किसान ऑनलाइन करें ऑर्डर

क्या है इस किस्म की खासियत

टमाटर की ये हाइब्रिड किस्म किसानों के बीच अपनी अच्छी पैदावार, रोग प्रतिरोधक क्षमता और फल की क्वालिटी के लिए बहुत लोकप्रिय है. देखने में इसके फल गहरे लाल, गोल और आकर्षक होते हैं. इसकी खासियत है कि इसके फल जल्दी खराब नहीं होते हैं और ये किस्म पत्ती मोड़क और अन्य वायरस जनित रोगों से लड़ने में सक्षम है. बात करें टमाटर काशी अभिमान से होने वाली पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसानों को करीब 900 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है. इस लिहाज से किसानों के लिए इस किस्म की खेती करना मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है.

Topics: