ओडिशा सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर रूप से दिव्यांग लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. अब राज्य के ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है, और वे लोग जिनकी दिव्यांगता 80 फीसदी या उससे अधिक है, उन्हें जून 2025 से हर महीने ₹3,500 पेंशन दी जाएगी. पहले यह राशि ₹1,500 थी.
यह बढ़ी हुई पेंशन राज्य की दो प्रमुख सामाजिक योजनाओं-राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) और मधु बाबू पेंशन योजना (MBPS) के तहत दी जाएगी.
किन्हें मिलेगा लाभ?
यह पेंशन उन लोगों को दी जाएगी जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है या फिर जिनकी दिव्यांगता 80 फीसदी या उससे अधिक है. इसके अलावा, वे लोग जो राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) या मधु बाबू पेंशन योजना (MBPS) के तहत पहले से पेंशन पा रहे हैं, वे भी इस बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, करीब 4.17 लाख लोग इस फैसले से सीधे लाभान्वित होंगे.
कब से मिलेगा यह बढ़ा हुआ पैसा?
सरकार ने साफ किया है कि यह बढ़ी हुई पेंशन जनवरी 2025 से ही लागू मानी जाएगी, यानी इसे पिछली तारीख से (रिट्रोस्पेक्टिव) लागू किया गया है. इसका मतलब है कि जून से आपको बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी, लेकिन यह जनवरी से मानी जाएगी.
किसने किया था वादा?
यह वादा भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में किया गया था और मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इसे अपने पहले बजट में जुलाई 2024 में ऐलान किया था. दरअसल, सरकार ने इस योजना के लिए पूरे ₹7,600 करोड़ का बजट तय किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने जनवरी 2025 में केओंझर के धरनीधर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों को खुद यह बढ़ी हुई पेंशन दी थी.
प्रशासन को निर्देश
राज्य के सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (SSEPD) ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाभार्थियों की सूची के आधार पर जून से यह बढ़ी हुई पेंशन दी जाए. इसके लिए संबंधित आदेश जल्दी पास करने को कहा गया है.