अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Agriculture News Live Updates Today 14th July 2025 monday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गोआ, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 5 दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 14 Jul, 2025 | 10:58 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, कही ये बात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद का 63वें स्थापना दिन एक मायने में भारत का विकास और भारत के दृष्टिकोण से चाहने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है. कोई भी संस्था 63 साल तक चलती है और निर्विवाद चलती है तो वो अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है. मगर सेवा का काम करने वाली संस्था और सज्जन शक्ति का संगठन करने वाली संस्था जब 63 साल चलती है तो इसके पीछे काफी तपस्वी लोगों का ताप होता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    भारत अच्छे परिणाम और निर्णय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है- डॉ. एस. जयशंकर

    चीन की राजधानी बीजिंग में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि SCO विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए अपनी यात्रा के दौरान आपसे मिलकर मुझे खुशी हुई. मैं आपके गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य की सराहना करता हूं. मैं चीनी पक्ष को SCO की सफल अध्यक्षता की कामना करता हूं. हम कल बैठक करेंगे और भारत अच्छे परिणाम और निर्णय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. (सोर्स: विदेश मंत्रालय)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Jul 2025 06:46 PM (IST)

    जून में खुदरा महंगाई घटकर सिर्फ 2.1 फीसदी, मई में 2.82 फीसदी थी

    जून 2025 में खुदरा महंगाई घटकर सिर्फ 2.1 फीसदी रही, जो जनवरी 2019 के बाद सबसे कम है. मई में यह दर 2.82 फीसदी थी, जबकि पिछले साल जून में 5.08 फीसदी थी. सरकार के मुताबिक, इस गिरावट की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों में 1.06 फीसदी की गिरावट है. खासतौर पर शहरी इलाकों में खाने-पीने की चीजों के दाम ज्यादा घटे हैं. सबसे ज्यादा सब्जियों और दालों के दाम गिरे हैं.वहीं मांस, मछली और मसालों की कीमतों में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आम जनता को काफी हद तक राहत मिली है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    बिष्णुपुर जिले के सीमांत क्षेत्रों में शांतिपूर्ण खेती के लिए उड़नदस्ते गठित

    इंफाल: (9 जुलाई) एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के सीमांत क्षेत्रों में चालू खरीफ सीजन के दौरान शांतिपूर्ण खेती सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख हितधारकों वाले उड़नदस्तों का गठन किया गया है. उपायुक्त पूजा एलंगबाम ने यह बयान जिला स्तरीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक के दौरान दिया, जिसमें चालू खरीफ सीजन के दौरान शांतिपूर्ण खेती सुनिश्चित करने और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के पुनर्वास में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. बयान में कहा गया है कि एलंगबाम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले की अर्थव्यवस्था के लिए कृषि के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया और कहा गया कि बिष्णुपुर, मुख्य रूप से कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण, निर्बाध और शांतिपूर्ण कृषि गतिविधियों को सुनिश्चित करना चाहिए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 06:10 PM (IST)

    अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा आसपास के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव बनने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. जबकि, आज आज जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 05:40 PM (IST)

    पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू गोवा के राज्यपाल नियुक्त, कविंदर गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त

    नई दिल्ली: (14 जुलाई) पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पुष्पपति अशोक गजपति राजू को सोमवार को गोवा का राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता, असीम कुमार घोष, हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे. यह नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 05:28 PM (IST)

    पुल ढहने के बाद झारखंड की 15 वर्षीय बेटी तैरकर पहुंची स्कूल

    खूंटी (झारखंड): (14 जुलाई) पंद्रह वर्षीय सुनीता होरो (बदला हुआ नाम), जो अगले साल अपनी बोर्ड परीक्षा देने वाली है, झारखंड के खूंटी ज़िले में अपने गांव को जोड़ने वाला एकमात्र पुल हाल ही में ढह जाने के बाद स्कूल पहुंचने के लिए बनई नदी का एक हिस्सा तैरकर पार करने को मजबूर है. पेलोल गांव के पास रांची-खूंटी-सिमडेगा मार्ग को जोड़ने वाला यह पुल, 1.30 करोड़ रुपये की लागत से 2007 में बनाया गया था, 19 जून को भारी बारिश के दौरान पहुंच मार्ग को सहारा देने वाला एक खंभा झुक जाने के बाद एक तरफ से ढह गया. सुनीता ने कहा, "शुरुआत में, मैंने पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को मुख्य ढांचे से जोड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा लगाई गई बांस की सीढ़ी का इस्तेमाल किया. बाद में प्रशासन ने इसे खतरनाक बताते हुए इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी." (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    साबर डेयरी के बाहर पशुपालकों और पुलिस के बीच झड़प; 3 पुलिसकर्मी घायल, 40 हिरासत में

    हिम्मतनगर (गुजरात): (14 जुलाई) गुजरात के साबरकांठा जिले में साबर डेयरी के बाहर पशुपालकों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. जिला पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि हिम्मतनगर शहर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ या साबर डेयरी के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद कम से कम 40 लोगों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि कई पशुपालक दूध की खरीद कीमतों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सुबह करीब 11 बजे साबर डेयरी के बाहर इकट्ठा हुए थे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    नितिन गडकरी ने कर्नाटक में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-आधारित सिगंडूर पुल का उद्घाटन किया

    शिवमोग्गा (कर्नाटक): (14 जुलाई) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यहाँ भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-आधारित सिगंडूर पुल का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता तो शामिल हुए, लेकिन राज्य मंत्रिमंडल का कोई भी सदस्य इसमें शामिल नहीं हुआ. अधिकारियों के अनुसार, इस जिले के सागर तालुक में अंबरगोडलु-कलासवल्ली के बीच शरावती बैकवाटर पर बने इस पुल का निर्माण 472 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल की हुई शुरुआत, राज्य में नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

    बिहार में नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमशीलता को नई उड़ान देने के लिए राज्य सरकार ने आज ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल’ की शुरुआत की. इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं, छात्रों, महिला समूहों और स्टार्टअप्स को उनके विचारों को व्यवसाय में बदलने का एक सुव्यवस्थित और डिजिटल मंच मिलेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 04:15 PM (IST)

    सीएम योगी का बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश- कोई बच्चा स्कूल से वंचित न रहे

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने राज्य में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने, बच्चों की शत-प्रतिशत विद्यालयी उपस्थिति सुनिश्चित करने, संसाधनों के कुशल उपयोग तथा अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 06 से 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित नहीं रहना चाहिए, विद्यालय प्रबन्ध समिति (प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान) इसे सुनिश्चित कराए. इस दिशा में "स्कूल चलो अभियान" को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे.

    मुख्यमंत्री ने परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र के अभिभावक के बैंक खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी एवं पाठ्य सामग्री हेतु ₹1200 की सहायता राशि को डीबीटी के माध्यम से शीघ्रता से अंतरित किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर मदद मिल सके और विद्यालयीन सामग्री की व्यवस्था बाधित न हो.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: दिल्ली सीएम

    नई दिल्ली: (14 जुलाई) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुछ दिन पहले शाहदरा में यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए थे. एक कार्यक्रम में बोलते हुए, गुप्ता ने यात्रा में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि उनकी सरकार कांवड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. "कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग 400 मीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए. किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कांवड़ यात्रा में कोई सुरक्षा बाधा या रुकावट पैदा की जाती है, तो उस व्यक्ति को सरकार को जवाब देना होगा."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    जो आपदा की स्थिति हिमाचल प्रदेश में है, उससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ- अनुराग ठाकुर

    मंडी, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "जो त्रासदी और आपदा की स्थिति हिमाचल प्रदेश में है, उससे हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. लोग घर होते हुए भी बेघर हुए हैं. भाजपा की ओर से जितनी मदद हो सकती थी, हमने उतनी मदद की है. उन्होंने कहा, "जब आप यहां आएंगे तो देखेंगे कि प्राकृतिक आपदा क्या होती है... यहां ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके घर टूट गए और दुकानें तबाह हो गई... इस मामले पर बहुत गंभीरता के साथ राज्य सरकार को देखना चाहिए... मुझे लगता है कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को और कमर कसनी चाहिए... हम इस विषय पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    बिहार में सीएम कुर्सी बचाने में व्यस्त, भाजपा मंत्री कमीशन खा रहे- राहुल गांधी

    नई दिल्ली: (14 जुलाई) बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य "भारत की अपराध राजधानी" बन गया है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं और भाजपा मंत्री कमीशन खा रहे हैं. गांधी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में वोट केवल सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि राज्य को बचाने के लिए होगा. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने 11 दिनों में 31 हत्याओं और राज्य में "कॉन्ट्रैक्ट किलिंग उद्योग" की ओर इशारा करते हुए मीडिया रिपोर्टों के स्क्रीनशॉट साझा किए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    प्रो. आशिम कुमार घोष हरियाणा तो पुष्पपति अशोक गजपति राजू बने गोवा का राज्यपाल

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल, पुष्पपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल और कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Jul 2025 02:25 PM (IST)

    ओडिशा के पूरी जिले में बर्ड फ्लू से दशहत, मारी गईं 6,756 मुर्गियां

    ओडिशा के पूरी जिले में लोग बर्ड फ्लू से दशहत में हैं. इसी बीच मत्स्य और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक ने बर्ड फ्लू प्रभावित इलाकों का दौरा किया और हालात की समीक्षा की. पुरी के डेलंगा ब्लॉक के बड़ा अंकुला गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिज़ीज़ (NIHSAD) ने की थी. इसके बाद प्रशासन ने शनिवार से मुर्गियों को मारनेकी कार्रवाई शुरू कर दी. अब तक एक किलोमीटर के दायरे में 6,756 मुर्गियों को मारकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जा चुका है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 02:10 PM (IST)

    उत्तराखंड में भूकंप आने की चेतावनी, कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

    हिमालय क्षेत्र में विशेषकर उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने का संभावना है. यह आशंका देश के दिग्गज भू वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में जताई है. वहीं, उत्तराखंड मौसम अपडेट उत्तराखंड में आज भी कई स्थानों पर बादल छाये हुए हैं वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने आत तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को UNESCO की विश्व धरोहर में शामिल करने पर जश्न

    मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित महायुति गठबंधन के नेता छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर जश्न मना रहे हैं। इन किलों में महाराष्ट्र के रायगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, साल्हेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग और खंडेरी शामिल हैं।

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    छांगुर धर्मांतरण रैकेट की पीड़िता का सनसीखेज दावा

    छांगुर धर्मांतरण रैकेट | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: पीड़ितों में से एक का दावा है, "मैं तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची। मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुंचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने को कहा। उसने मेरे पिता से कहा कि अगर मेरे पिता अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएं, तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। मेरे पिता ने उसे रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई... मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था। उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता, तो उसका पर्दाफाश हो जाता."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर कांग्रेस नेता अजय राय की टिप्पणी

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार चुनाव पर कहा, "बिहार चुनाव सामने है और चुनाव आयोग ने जल्दबाजी में निर्णय लिया है. जो भी काम करना है, उसे तैयारी करके पूर्ण करना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है. इससे एक अव्यवस्था फैल रही है और लोग काफी चिंतित और परेशान हैं।"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर, तिघरा जलाशय के 3 गेट खोले गए 

    मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. खास तौर से ग्वालियर-चंबल में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं जलाशय भी भर गए हैं. ग्वालियर जिले के तिघरा जलाशय के तीन गेट देर शाम खोले गए. गेट खोलने से पहले ही तिघरा की डाउन स्ट्रीम में बसे गांवों को सतर्क कर दिया गया है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने आकाशवाणी के माध्यम से निचले इलाके में बसे गाँवों के लोगों और पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है. रुचिका चौहान, कलेक्टर, ग्वालियर ने कहा कि शिवपुरी जिले में भी लगातार बारिश का क्रम जारी है. दो दिन से जिले के कोलारस, बदरवास आदि क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. यहां कल मड़ीखेड़ा डेम के चार गेट खोले गए. मौसम विभाग ने आज इंदौर, उज्जैन, भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, सहित 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने किया महादेव का जलाभिषेक

    यूपी के बाराबंकी में सावन मास के पहले सोमवार पर आज विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक के लिए लाखों भक्तों का जमावड़ा लगा है. रात 12 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजन कर रहे हैं. भगवाधारियों की टोली कंधे पर कांवर रखे हर बम बम के जयकारे लगाते हुए शिव धाम पहुंचीं हैं. कानपुर, उन्नाव, झांसी, जालौन, उरई, गोंडा, करनैलगंज और सीतापुर समेत कई जनपदों से आने वाले भक्तों हुजूम महादेवा पहुंचा है. जिसके लिए पुलिस-प्रशासन के द्वारा मेला आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 12:22 PM (IST)

    गायत्री परिवार की अनूठी पहल: पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 हजार पौधे लगाए

    मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के बाकी गांव में 500 पौधे रोपे पर्यावरण संरक्षण को समर्पित गायत्री परिवार, अब तक 10 हजार पौधे लगा चुका है. सिवनी जिले में गायत्री परिवार संस्था ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए बाकी गांव में 500 पौधों का रोपण किया. हर वर्ष जयंती पर संस्था द्वारा गांव-शहर की सरकारी भूमि पर सैकड़ों पौधे लगाए जाते हैं. इस बार यह कार्य ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत चकरघाट धार्मिक स्थल से लगी सरकारी जमीन पर किया गया. गायत्री परिवार अब तक जिले में 10 हजार से अधिक पौधे लगा चुका है, जिनमें से अधिकतर अब पेड़ बन चुके हैं. संस्था के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिगंबर राहंगडाले ने बताया कि नदियों के किनारों और पहाड़ियों पर भी पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि सूखती नदियों को जीवन मिल सके. उन्होंने इसे आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों से प्रेरित सतत अभियान बताया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    डीजी जेल सेंट्रल जेल नैनी व जिला कारागार का किया निरीक्षण, कैदियों से की मुलाकात

    महानिदेशक कारागार पीसी मीणा ने प्रयागराज के नैनी स्थित सेंट्रल जेल और जिला कारागार प्रयागराज का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. महानिदेशक को गेट के बाहर उन्हें गारद ने सलामी दी. इस दौरान बंदियों से मुलाकात कर जेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. डीजी ने इस मौके पर जेल प्रशासन को चिकित्सा व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण बाद डीजी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक से मिली नकदी की अभी जांच की जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    यूपी बुलेटिन में पढ़ें कई जिलों में बाढ़ से लेकर कांवड़ यात्रा की तैयारियों समेत 4 बड़े अपडेट

    Uttar Pradesh Hindi Bulletin

    1. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कहा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में बढ़ी है ब्रम्होस मिसाल की मांग: लखनऊ से भी होगा इसका निर्यात.

    2. एक्सिओम-4 मिशन पर गये लखनऊ के रहने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने दल के साथ कल धरती पर वापसी की यात्रा करेंगे शुरू.

    3. कल श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर प्रदेश भर के शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां: कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और यातायात के किये गये पुख्ता इंतजाम.

    4. प्रदेश में रूक-रूक कर मध्यम से तेज वर्षा जारी: बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई जनपदों में बाढ़ जैसे हालात.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    14 Jul 2025 11:29 AM (IST)

    किसानों को बीज उपचार औषधियां दी गईं, जिंक सल्फेट, नैनो डीएपी पाकर चहके अन्नदाता

    मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बिरसोला एवं बोट्टे (गोंडीटोला) में दलहन योजना अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी लालबर्रा के मार्गदर्शन में कृषि विस्तार अधिकारी आंचल खोबरागड़े द्वारा जनपद सदस्य कुंवर सिंह बिसेन की उपस्थिति में झीटु लाल कानतोड़े को अंतर्वत्ति फसल अरहर एवं कोदो प्रदर्शन के कैफेटेरिया अंतर्गत किसानों को बीज उपचार औषधीयां दी गईं. इनमें जिंक सल्फेट, तरल जैव उर्वरक नैनो डीएपी, पौध संरक्षक औषधि नीम ऑयल बेबेरिया बेसियाना, स्यूडोमोनास,फ्लयूरेनश का वितरण उपसंचालक कृषि फूल सिंह मालवीय के दिशा निर्देश में किया गया. जिसमें बोट्टे गोंडीटोला में ज्ञान सिंह उईके को जनपद सदस्य केशव नगपुरे एवं सरपंच बघेल तथा ग्रामीणों के समक्ष वितरण किया गया.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    अब छोटे लोन में भी किसान और व्यापारी स्वेच्छा से गिरवी रख सकेंगे सोना-चांदी

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि अब किसान और छोटे उद्यमी यदि चाहें तो 2 लाख रुपये तक के बिना गारंटी वाले ऋण के लिए स्वेच्छा से सोना या चांदी गिरवी रख सकते हैं. इससे न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि छोटे कारोबारियों को भी जरूरत के समय आसानी से ऋण मिल सकेगा. आरबीआई ने साफ किया है कि यह पूरी तरह स्वैच्छिक होना चाहिए और बैंकों की ओर से कोई दबाव नहीं होना चाहिए. इस नियम से उन लोगों को फायदा होगा जो बैंक को अतिरिक्त भरोसा देना चाहते हैं, लेकिन अभी तक गारंटी के अभाव में उन्हें लोन नहीं मिल पाता था.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    Axiom-4 से धरती की ओर वापसी पर लखनऊ में जश्न का माहौल, बोले शुभांशु के माता-पिता- 'हम सौभाग्यशाली हैं'

    भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन पूरा करके आज अंतरिक्ष से धरती पर लौट रहे हैं. लखनऊ स्थित उनके घर पर इस ऐतिहासिक पल को लेकर उत्साह का माहौल है. उनके माता-पिता ने भोलेनाथ से बेटे की सकुशल वापसी की प्रार्थना की और कहा कि ये हमारे जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण है. शाम को होने वाली अनडॉकिंग के बाद शुभांशु और उनके साथी धरती की ओर लौटेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    खनन में राजस्थान बना नंबर वन, अब NOC पर फंसा पेंच, 16 जुलाई को अहम बैठक

    राजस्थान खनिज ब्लॉकों की नीलामी में पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन अब सबसे बड़ी चुनौती है – इन खानों को जल्द शुरू करना. इसके लिए राज्य सरकार ने 16 जुलाई को जयपुर में एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें राजस्व, वन, पर्यावरण और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और सभी स्टेकहोल्डर्स शामिल होंगे. बैठक का मकसद है कि एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र), पर्यावरण मंजूरी और अन्य जरूरी अनुमति में हो रही देरी को तुरंत दूर किया जाए ताकि खनन कार्य शुरू हो सके. अधिकारियों का कहना है कि यदि समय पर अनुमतियां मिल जाएं, तो राज्य में निवेश, रोजगार और राजस्व तीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    दमोह में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ भड़का गुस्सा, किसान कांग्रेस का प्रदर्शन तेज

    मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्मार्ट मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. रविवार को किसान कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना उपभोक्ताओं की सहमति के जबरन पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों के बिल अचानक बढ़ गए हैं. कई उपभोक्ता तो ऐसे हैं जिनके बंद घर में भी बिल आ रहा है. किसान कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा. मौके पर बिजली विभाग को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    सागर में बारिश के बीच हादसा, उफनती सुनार नदी में बहा वृद्ध, तलाश जारी

    मध्य प्रदेश के सागर जिले में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. रहली क्षेत्र के बंधा घाट पर नहाने गए 73 वर्षीय धर्मदास पाल सुनार नदी की तेज धार में बह गए. सूचना मिलने पर पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव और ऊंचे जलस्तर के कारण अब तक वृद्ध का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रविवार शाम गढ़ाकोटा क्षेत्र में नदी में एक शव बहते देखा गया, जिसकी पहचान की कोशिशें जारी हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहें. इलाके में रेस्क्यू अभियान अब भी चल रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    ई-नाम की रफ्तार धीमी, राज्यों के बीच कृषि व्यापार में आई 70 फीसदी की गिरावट

    देशभर में एक डिजिटल मंडी नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-नाम योजना की रफ्तार सुस्त पड़ती दिख रही है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में राज्यों के बीच होने वाले कृषि व्यापार में करीब 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल से जून के बीच केवल 2.92 करोड़ रुपये का अंतरराज्यीय व्यापार हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 7.65 करोड़ रुपये था. विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी सुविधा के बावजूद किसानों को दूसरे राज्यों में खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे "एक देश, एक बाजार" का सपना अधूरा रह गया है. सरकार ने अब तक 1500 से ज्यादा मंडियों को ई-नाम से जोड़ा है, लेकिन असली सफलता तभी मानी जाएगी जब राज्य की सीमाओं से परे जाकर किसान अपनी फसल बेहतर दामों पर बेच सकें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट का अलर्ट, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

    दिल्ली और एनसीआर में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि खराब मौसम को देखते हुए यात्री हवाई अड्डे तक समय से पहले पहुंचें और मेट्रो जैसे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें ताकि ट्रैफिक या देरी से बचा जा सके. एयरपोर्ट की ऑन-ग्राउंड टीमें सभी जरूरी तैयारियों में जुटी हैं ताकि यात्रियों की यात्रा सुगम बनी रहे. इस बीच मौसम विभाग ने आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    हिमाचल में फिर भूस्खलन का कहर, मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे बंद

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मौसम एक बार फिर मुसीबत बनकर बरस रहा है. रविवार रात करीब 11:50 बजे मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर चार मील के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिसके चलते हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी 12 जुलाई को इसी जगह भूस्खलन हुआ था और 28 घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खोला गया था. लगातार हो रही बारिश के कारण दोबारा मलबा गिरने से यह मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन मौसम ठीक होने तक मार्ग को खोलना संभव नहीं है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम में यात्रा से बचें और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    डॉ. स्वामीनाथन की याद में जारी हुआ 100 रुपये का खास सिक्का

    भारत सरकार ने हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की 100वीं जयंती पर 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया है. यह सिक्का चांदी, तांबा, निकल और जिंक से बना है और इसमें डॉ. स्वामीनाथन की तस्वीर के साथ अशोक स्तंभ भी उकेरा गया है. यह सिक्का उनके कृषि क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक योगदान को सम्मान देने के लिए जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    सराज में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा, आज से स्कूल खुले

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में आपदा के 13 दिन बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. सोमवार, 14 जुलाई से सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और आंगनबाड़ी केंद्र दोबारा खोल दिए गए हैं, हालांकि एहतियातन नौ प्राइमरी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. बिजली बोर्ड ने सभी ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, जबकि जंजैहली-थुनाग, पंडोह-कलहनी और करसोग-रायगढ़-जंजैहली सहित कई मुख्य मार्गों को अस्थायी रूप से बहाल कर दिया गया है.

    इस बीच, आपदा से लापता हुए 37 लोगों की तलाश अब भी जारी है, जिनमें सबसे ज्यादा 17 लोग थुनाग उपमंडल से हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस की टीमें खड्डों, नालों और मलबे में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने स्कूल खोलने के फैसले पर चिंता जताई है, क्योंकि कई बच्चों के पास किताबें, वर्दियां और रास्ते नहीं बचे हैं. प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों और अधिकारियों को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    10वीं-12वीं के फेल छात्रों को मिला पास होने का मौका, 4 अगस्त से होगी सुधार परीक्षा

    उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 19 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल सुधार का सुनहरा मौका मिला है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने घोषणा की है कि जो छात्र 10वीं में दो विषयों या 12वीं में एक विषय में फेल हुए हैं, वे अब 4 से 11 अगस्त के बीच होने वाली सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

    बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 97 केंद्र बनाए गए हैं. हरिद्वार जिले से सबसे ज्यादा 4658 छात्र, जबकि चंपावत से सबसे कम 316 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है. बहादराबाद (हरिद्वार) और रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    दक्षिण भारत में बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट, केरल और कर्नाटक में भारी वर्षा की संभावना

    दक्षिण भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और रायलसीमा में 14 से 19 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 से 18 जुलाई के बीच केरल और तटीय कर्नाटक में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही समुद्र के किनारे और खुले क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. मछुआरों और तटीय इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने और प्रशासन की सलाह मानने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    गंगा-यमुना सहित कई नदियां उफान पर, तराई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

    उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार तेज बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. गंगा, यमुना, कोसी और रामगंगा जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदियां अपने खतरे के निशान के करीब पहुंच रही हैं, जिससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के तराई और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कई स्थानों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में तीन दिन तक झमाझम बारिश की चेतावनी

    14 से 15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और 14-15 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अलवर, दौसा, बाड़मेर, जालौर जैसे जिलों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    मुंबई में मानसून की रफ्तार धीमी, झीलों में 75% जलभराव; ठाणे-पालघर में येलो अलर्ट

    मुंबई में बीते कई दिनों की झमाझम बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई है. शहर की प्रमुख झीलों में 75 फीसदी तक पानी भर चुका है, जिससे फिलहाल जलसंकट की कोई चिंता नहीं है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई को ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, हफ्ते के बाकी दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं दिया गया है. मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, दो कम दबाव क्षेत्र हो सकते हैं सक्रिय

    मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में एक और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों में दूसरा कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. इसके चलते इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ओडिशा में पहले से ही भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. नए सिस्टम के प्रभाव से बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है. विभाग ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    ओडिशा में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

    ओडिशा में मानसूनी बारिश कहर बनकर टूटी है. अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. जाजपुर जिले में एक 65 वर्षीय किसान खेत में काम करते वक्त बिजली की चपेट में आ गया. संबलपुर में तेज बारिश से बचने के लिए एक व्यक्ति पेड़ के नीचे छिपा था, तभी उस पर बिजली गिर गई. भद्रक जिले में बगीचे में गई एक युवती की भी मौत हो गई है, जबकि जगतसिंहपुर में खेत से लौटते वक्त एक और किसान की जान चली गई. लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली गिरने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 14 Jul, 2025 | 06:42 AM