दीमक से हो रहा है फसलों को नुकसान? ये टिप्स आएंगे आपके काम

दीमक को लोग अक्सर घरों की लकड़ी खाने वाला कीड़ा समझते हैं, लेकिन असल में ये खेतों और बाग-बगीचों के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है.

नई दिल्ली | Updated On: 8 Jun, 2025 | 04:10 PM

खेती किसानी कोई आसान काम नहीं है. किसान दिन-रात मेहनत करके अनाज, सब्जियां और फल उगाते हैं. लेकिन जब फसल तैयार होती है, तभी दीमक (Termite)जैसे कीट फसल को बर्बाद कर देते हैं. दीमक को लोग अक्सर घरों की लकड़ी खाने वाला कीड़ा समझते हैं, लेकिन असल में ये खेतों और बाग-बगीचों के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है.

दीमक चुपचाप जमीन के नीचे सुरंग बनाकर पौधों की जड़ों को खा जाती है और जब तक किसान को पता चलता है, तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है. तो चलिए डानते हैं कि आप अपनी मेहनत से उगाई गई फसल को दीमक के हमले से कैसे बचा सकते हैं, वो भी आसान और घरेलू उपायों से.

दीमक फसलों को कैसे नुकसान पहुंचाती है?

दीमक के हमले के लक्षण

दीमक से फसल को बचाने के आसान उपाय

1. खेत में सही समय पर जुताई करें
गर्मी में गहरी जुताई करने से दीमक की अंडे और लार्वा मर जाते हैं. इससे आगे चलकर उनकी संख्या कम हो जाती है.

2. नीम का इस्तेमाल करें
नीम की खली या नीम तेल का छिड़काव खेत में करने से दीमक भागती है. नीम प्राकृतिक कीटनाशक है और फसल को नुकसान भी नहीं करता.

3. क्लोरोपाइरीफॉस (Chlorpyriphos) का प्रयोग
अगर दीमक का प्रकोप ज्यादा हो, तो 2 लीटर Chlorpyriphos 20 EC को 2 लीटर पानी में मिलाकर इस घोल को 20 किलो रेत में अच्छे से मिलाएं. फिर इसे खेत में समान रूप से बिखेर दें और सिंचाई करें.

4. खेत की निगरानी रखें
हर हफ्ते खेत में जाकर पौधों की स्थिति देखें. अगर कोई पौधा मुरझाया हुआ दिखाई दे, तो उसकी जड़ें जरूर जांचें.

5. पुरानी फसलों के अवशेष हटा दें
फसल कटाई के बाद खेत में बचे हुए पत्ते, डंठल आदि को तुरंत हटा दें क्योंकि दीमक इन्हीं में छिपकर अपनी कॉलोनी बनाते हैं.

Published: 8 Jun, 2025 | 04:10 PM

Topics: